Dehradun
उत्तराखंड: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, शिक्षक संगठन भर्ती का कर रहा था विरोध !

देहरादून – उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर 29 सितंबर को होने वाली भर्ती स्थगित हो गई है। शिक्षक संगठन भर्ती का विरोध कर रहा था। अब इस भर्ती में 55 साल तक के शिक्षकों को शामिल करने की तैयारी है। वहीं, 5400 ग्रेड पे वाले एलटी शिक्षकों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि 50 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को प्रधानाचार्य के पद पर होने वाली भर्ती में शामिल करने के लिए कुछ शिक्षक कोर्ट गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद इन शिक्षकों को भर्ती में शामिल किया गया है।
55 साल तक के अन्य शिक्षकों को भी भर्ती में शामिल करने के लिए रास्ता निकालने और नॉन बीएड को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया गया। जिस मामले में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को रास्ता निकालने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब भर्ती को स्थगित किया गा है। अब नए सिरे से भर्ती की जाएगी।
big news
ऑपरेशन कालनेमि: बाबा की आड़ में ठगी का जाल, बांग्लादेशी समेत 25 फर्जी बाबा गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाबा के भेष में फर्जीवाड़ा कर रहे 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जिसे विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देवभूमि की सड़कों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून खुद सड़कों पर उतरे और साधु-संतों का भेष धारण कर बैठे लोगों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की।
पूछताछ में जब ये लोग अपने प्रोफेशन से जुड़ा संतोषजनक जवाब या ज्योतिष विद्या से संबंधित कोई प्रमाण नहीं दे पाए, तो SSP देहरादून ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर कुल 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इनमें से 20 से अधिक अन्य राज्यों के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी बांग्लादेशी नागरिक निकला, जिसके खिलाफ थाना सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आस्था की आड़ में ठगी का जाल
देहरादून पुलिस के मुताबिक, ये लोग साधु-संतों का वेश धारण कर खासतौर पर महिलाओं और युवाओं को व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे। SSP देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे फर्जी बाबाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि देवभूमि की आस्था को ठगों से बचाया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल
एसएसपी देहरादून ने कहा, “देवभूमि की पवित्रता को ठगों से बचाने के लिए ऑपरेशन कालनेमि लगातार चलेगा। आस्था के नाम पर जनता को गुमराह करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
big news
चुनाव से पहले साज़िश नाकाम! दून पुलिस ने पकड़ी विस्फोटकों से भरी कार

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। देहरादून के त्यूणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। इसी क्रम में 10 जुलाई 2025 को त्यूणी पुलिस ने HP नंबर की एक ऑल्टो कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से 5 पेटियों में रखा 125 किलो डायनामाइट, 2 डब्बे डेटोनेटर, एक लाल रंग की तार का रोल और नीली रंग की बत्ती का बंडल बरामद हुआ।
पुलिस ने जब वाहन सवार तीनों व्यक्तियों से इस विस्फोटक सामग्री को ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, तो वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उनके खिलाफ थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां और क्यों ले जाई जा रही थी।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसका उपयोग चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तो नहीं किया जा रहा था।
Dehradun
देवभूमि के पवित्र जल संग रवाना हुई कलश यात्रा, मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून: कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी में गुप्तकालीन भगवान सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए देशभर की लगभग 151 पवित्र नदियों का जल एकत्र किया जा रहा है।
इसी क्रम में उत्तराखंड की पवित्र नदियों से जुटाए गए जल की कलश यात्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास से विधिवत रवाना किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉक्टर स्वामी श्री संतोषानंद देव जी महाराज, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय और समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देशभर की आस्था और परंपरा को जोड़ने वाला यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…