Delhi
दु:खद: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, पूरे देश में शोक की लहर।
दिल्ली – कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था।
दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। आखिरकार, बीते दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।
Delhi
राज्यसभा में हंगामा: JP Nadda के बयान पर कांग्रेस का विरोध, फिर मांगी माफी

JP Nadda के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को उस वक्त जोरदार हंगामा हो गया जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “आप मानसिक संतुलन खोकर ऐसी टिप्पणियां करते हैं।
नड्डा ने कहा कि खरगे का वक्तव्य लंबा जरूर था, लेकिन उनके कद के हिसाब से उसमें इस्तेमाल की गई भाषा स्तरहीन थी। नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, यह हम सबके लिए गौरव का विषय है। लेकिन कांग्रेस की चिंता सिर्फ अपनी पार्टी तक सीमित रह गई है, जिसमें देश का विषय गौण हो जाता है।
इस टिप्पणी पर कांग्रेस सांसदों ने तीखी आपत्ति जताई और सदन में शोरगुल होने लगा। खरगे ने नड्डा से माफी की मांग की। माहौल गरमाने पर नड्डा ने कहा, “अगर आपको ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन आप भी प्रधानमंत्री की गरिमा का ध्यान रखते तो बेहतर होता।
कुछ देर के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। हालांकि, नड्डा ने अपने कहे शब्द कार्यवाही से हटाने की अपील भी की।
इस घटनाक्रम ने दिखा दिया कि संसद के मानसून सत्र में सियासी गर्मी अपने चरम पर है और सत्ता पक्ष–विपक्ष के बीच टकराव फिलहाल थमने वाला नहीं है।
Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा नया इतिहास! देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले बने PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा नया इतिहास! आज पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़कर लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बनने की उपलब्धि हासिल की।
नई दिल्ली: देश की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई यानी आज से भारत के सबसे लंबे समय तक लगातार पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
अब तक यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम था, जिन्होंने लगातार 16 साल 286 दिन तक देश का नेतृत्व किया था। नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से आज अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं, जबकि इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक 4077 दिन प्रधानमंत्री रहीं।
मोदी के नाम कई और बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वे आज़ादी के बाद पैदा हुए पहले प्रधानमंत्री हैं, जो सबसे लंबे समय तक पद पर रहे। साथ ही, वो पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए और अब तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री बने हुए हैं।
चुनाव दर चुनाव इतिहास रचते मोदी
नरेंद्र मोदी ऐसे पहले और इकलौते गैर-कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाया। इतना ही नहीं, वे इंदिरा गांधी के बाद दोबारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटने वाले प्रधानमंत्री भी हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा ने लगातार तीन लोकसभा चुनाव (2014, 2019 और 2024) जीते।
अगर राज्य और केंद्र में नेतृत्व की बात करें, तो मोदी पिछले 24 वर्षों से लगातार सरकार चला रहे हैं – पहले गुजरात के मुख्यमंत्री (2001-2014) और फिर प्रधानमंत्री के रूप में।
मोदी वह एकमात्र नेता हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव (2002, 2007, 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014, 2019, 2024 के लोकसभा चुनाव) जीते हैं।
इन उपलब्धियों के साथ नरेंद्र मोदी सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति में नया इतिहास लिखने वाले नेता बन चुके हैं।
Delhi
अब पहले से करनी होगी तैयारी! रेलवे ने इमरजेंसी कोटे के लिए बदला आवेदन का समय…पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: अगर आप भी रेलवे की इमरजेंसी कोटा यानी आपातकालीन कोटा के तहत टिकट लेने की सोच रहे हैं…तो अब आपको पहले से तैयारी करनी होगी। रेलवे ने ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के फैसले के बाद, आपातकालीन कोटा आवेदन की प्रक्रिया में भी बदलाव कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको कम से कम एक दिन पहले आवेदन करना अनिवार्य होगा।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक रात 12 बजे से दिन में दो बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटा का अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आपातकालीन कोटा सेल तक पहुंच जाना चाहिए। वहीं दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले शाम चार बजे तक आपातकालीन कोटा सेल को मिल जाना अनिवार्य है।
क्यों हुआ बदलाव?
कुछ दिन पहले रेलवे मंत्रालय ने आरक्षण चार्ट बनाने के समय में बदलाव की घोषणा की थी…जो 8 जुलाई से लागू हो चुका है। इसके तहत:
सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
दोपहर 2 बजे से रात 11:59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले तैयार होगा।
यात्रियों के लिए क्या मायने रखता है?
इस बदलाव के बाद अब आपातकालीन कोटा से टिकट लेने के लिए यात्रियों को पहले से योजना बनानी पड़ेगी। पहले जहां ट्रेन के रवाना होने से कुछ घंटे पहले भी आवेदन किया जा सकता था…अब ऐसा नहीं होगा।
रेलवे का कहना है कि इस बदलाव का मकसद आरक्षण प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना है जिससे यात्रियों को आखिरी समय में होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…