Cold Wave Alert : उत्तराखंड में इन दिनों शीतलहर (Cold Wave Alert) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़कड़ाती ठंड में लोगों की दिकक्तें बढ़ा दी हैं। हरिद्वार जिले में शीत लहर के प्रकोप से बेसहारा, असहाय और गरीब लोगों को बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे।
Cold Wave Alert को देखते हुए सड़कों पर उतरे DM
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दिक्षित Cold Wave Alert को देखते हुए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों से लेकर घाटों तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रैन बसेरों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, हीटर, बिजली व्यवस्था और रजिस्टर संधारण सहित सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
रैन बसेरों का विद्युत लोड ऑडिट कराने के आदेश
जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने स्पष्ट किया कि किसी भी रैन बसेरे या सार्वजनिक शौचालय में यूरिन के लिए किसी व्यक्ति या श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए लगे बोर्ड तत्काल हटाए जाएं। इसके साथ ही सभी रैन बसेरों का विद्युत लोड ऑडिट कराने के आदेश भी दिए गए।
जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने शीतलहर से बचाव (Cold Wave Alert) के लिए शहर के प्रमुख चौराहों, घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए तथा हर की पौड़ी से शिव पुल और ओम पुल तक सभी घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गरीब व असहाय लोगों और श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किए और कहा कि जिले में ये अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।