Haridwar
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में उमडा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आ रहे सभी गंगा घाट।

हरिद्वार – कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर आज सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। धर्मनगरी में एक दिन पहले ही होटल, लॉज और धर्मशाला पैक हो गए थे। रविवार सुबह भी लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।
शक्तिपीठों में सभी ने दर्शन किए और देर शाम आरती में शामिल होकर मां गंगा से मनोवांछित फल की कामना की। रविवार और सोमवार को अवकाश के चलते दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल और अन्य जगहों से लोग शनिवार शाम से ही हरिद्वार पहुंचने लगे थे।
इससे शहर के होटल, लॉज और धर्मशाला पैक हो गए हैं। रविवार सुबह ही गंंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई। सभी ने स्नान दान के साथ अनुष्ठान किए। हरकी पैड़ी पर देर शाम भारी भीड़ दिखी। गंगा आरती के समय घाट पर बैठने तक की जगह नहीं मिल पाई।
अधिकांश श्रद्धालुओं ने ब्रिज और सड़क से ही भव्य आरती के दर्शन किए। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ मनसा देवी, चंडी देवी ओर माया देवी मंदिर में दर्शन किए। दिव्य दर्शन के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर 365 दीपों की जोत जलाकर चतुर्थी की पूजा की।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व और सोमवार के कारण कनखल स्थित दक्ष मंदिर, विल्वकेश्वर मंदिर, नीलेश्वर महादेव मंदिर आदि जगहों पर मंदिर प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। दक्ष मंदिर के महंत व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुर महाराज ने बताया कि मंदिर में किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को नहीं होगी। गंगा स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर शहर को जाम से बचाने के लिए जहां रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं, रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में नोडल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक भी की गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि हाईवे से वाहनों को सुचारू रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
पर्व के चलते हरिद्वार में उमड़ी भीड़ से वाहनों का रेला लगा रहा। शहर की गलियां और कूंचे तक जाम की चपेट में आ गए। सबसे अधिक परेशानी नजीबाबाद हाईवे और चंडीघाट चौक से देहरादून मार्ग पर हुई। वाहनाें की लंबी कतार के चलते अधिकांश लोग परेशान दिखे। वाहन पूरे दिन रेंग-रेंगकर चलते रहे। चंडीघाट से होकर नजीबाबाद या उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों को जाने वाले वाहनों को निकालने में पूरे दिन पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, चंडी देवी दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों की मार्ग पर भरमार लगी रही।
Haridwar
हरिद्वार: होटल की चार दीवारी के पीछे चल रहा था अनैतिक धंधा, छापे में खुला राज़

हरिद्वार: हरिद्वार के एक होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सत्यम पैलेस होटल में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान तीन महिलाएं, दो युवक और होटल मैनेजर को मौके से हिरासत में लिया गया, जबकि मुख्य संचालक सूरज फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक अफजाल और मोहसिन लक्सर के रहने वाले हैं, जबकि होटल मैनेजर सचिन, रुड़की का निवासी है। पूछताछ में सामने आया कि यह अनैतिक धंधा पिछले तीन साल से होटल को लीज पर लेकर चलाया जा रहा था।
गिरफ्तार ब्रोकर ऊषा राव उर्फ संजना और नीरज शर्मा पहले भी देह व्यापार के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने होटल से मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फरार संचालक सूरज की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।
Dehradun
भाजपा के पूर्व विधायक पर एक्शन: दूसरी शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने मांगा जवाब

देहरादून: हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर विवादों में हैं। सहारनपुर में उनकी दूसरी शादी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी ने उन्हें 7 दिन में जवाब देने को कहा है।
पूर्व विधायक की पहली शादी पहले से ही हो चुकी है, और वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने उन पर आरोप लगाया था कि सुरेश राठौर ने पहले उनसे शादी की, लेकिन बाद में उन्हें पत्नी मानने से इनकार कर दिया।
यह मामला काफी समय से विवादों में था…और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कानूनी मुकदमे भी दर्ज कराए थे। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ने मीडिया के सामने खुद को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है। इसी स्वीकारोक्ति के बाद पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया है कि आपका अमर्यादित आचरण और निजी जीवन से जुड़े विवाद लगातार मीडिया व सोशल मीडिया में आ रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि को ठेस पहुंची है। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे की कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। उधर राठौर की ओर से अभी तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
#BJPLeaderSecondMarriageControversy #SureshRathoreViralWeddingVideo #BJPDisciplinaryActionNews #BJPMLANoticeMarriageIssue
Haridwar
ARTO निखिल शर्मा की अनोखी पहल, आमजन को मिल रही इससे राहत !

हरिद्वार: आम जनता को सरकारी दफ्तरों में बार-बार लाइन लगाने और भटकने से राहत दिलाने के लिए हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय ने एक नई पहल की है। अब यहां आने वाले लोगों को अपने कार्यों के लिए डिजिटल टोकन सिस्टम के ज़रिए सुविधा दी जा रही है।
इस प्रणाली की खास बात यह है कि इसका सॉफ्टवेयर किसी आईटी कंपनी ने नहीं…बल्कि खुद एआरटीओ निखिल शर्मा ने तैयार किया है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि से आने वाले निखिल शर्मा ने महसूस किया कि कार्यालय में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एक डिजिटल टोकन सिस्टम जरूरी है।
जब उन्होंने विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियों से जानकारी ली…तो टोकन सिस्टम के सॉफ्टवेयर की कीमत काफी अधिक थी। इसके बाद उन्होंने खुद ही यह सिस्टम डेवलप किया और ऑफिस में लागू कर दिया।
अब कार्यालय में आने वाले लोग वेटिंग रूम में लगी स्क्रीन पर अपना टोकन नंबर देख सकते हैं और बिना अफरा-तफरी के orderly तरीके से अपना काम करवा रहे हैं।
लोगों को इस सिस्टम से काफी राहत मिल रही है…और इसकी सराहना भी हो रही है।
#PublicServiceInitiative #OfficeEfficiency #AdministrativeReform #CitizenConvenience #NikhilSharmaARTO
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…