Almora
दुल्हे को लानी है दुल्हन लेकिन नही मिल रहे वाहन, अब परिवहन विभाग से लगाई गुहार।

अल्मोड़ा – लोकसभा चुनाव के चलते दूल्हा पक्ष के साथ ही दुल्हन पक्ष के लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। उनके लिए वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराना चुनौती बन गया है। लोकसभा चुनाव के लिए वाहन अधिग्रहण होने से वर पक्ष को बरातियों के लिए वाहन मिलने मुश्किल हो गए हैं और लोग अनुमति के लिए परिवहन विभाग के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। जिले में अब तक 86 लोगों ने बरात के लिए वाहनों की अनुमति देने के लिए परिवहन विभाग से गुहार लगाई है।
अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा सीट पर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और लाने के लिए 533 यात्री वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसमें 211 रोडवेज, केमू बस और 322 टैक्सी शामिल हैं। वहीं पुलिस विभाग ने परिवहन विभाग को फोर्स को लाने और छोड़ने के लिए 312 वाहनों की मांग की है, इनके अधिग्रहण में विभाग जुटा है। परिवहन विभाग के मुताबिक रिजर्व के लिए भी 10 प्रतिशत वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। ये सभी वाहन 16 से 20 अप्रैल तक चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे। मतदान तिथि पर 19 अप्रैल को जिले भर में 120 से अधिक वैवाहिक कार्यक्रम होने हैं। दुल्हन के घर आवाजाही करने के लिए दूल्हा पक्ष को वाहन मिलने मुश्किल हो गए हैं।
86 लोगों ने वाहनों की अनुमति के लिए परिवहन विभाग में अब तक आवेदन किया है। अब दूल्हे पक्ष को बरातियों के लिए कितने वाहनों की अनुमति मिलेगी, क्या पर्याप्त वाहन मिलने से दूल्हा पर्याप्त बरातियों के साथ दुल्हन लेने जाएगा या उसे सीमित बरातियों के साथ विवाह करना होगा, इस पर अंतिम निर्णय परिवहन विभाग लेगा।
आरटीओ अनीता चंद ने कहा लोकसभा चुनाव जरूरी है, इसके लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। चुनाव तिथि पर वैवाहिक कार्यक्रम के लिए कई लोगों ने वाहनों के लिए अनुमति मांगी है। वाहनों की संख्या को देखते हुए ही अनुमति दी जाएगी।
अधिकतर केमू बस और टैक्सी वाहनों का लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहण किया गया है। ऐसे में 16 से 21 अप्रैल तक यात्रियों को लेकर सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की संख्या सीमित रहेगी। ऐसे में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से छूटे वाहनों के स्वामी वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए मनमाने किराये की मांग करने लगे हैं। नाम न बताने की शर्त पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने कहा कि पूर्व में जिले के आंतरिक हिस्सों में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए एक टैक्सी वाहन का किराया ढाई से 4000 रुपये तक लिया जाता था। अब चार से 8000 रुपये किराया मांगा जा रहा है, इसे चुकाना मजबूरी है।
केस -1
रानीखेत के विशालकोट निवासी पान सिंह करायत ने कहा कि 19 अप्रैल को बेटे का विवाह होना है। बरातियों के लिए 10 वाहनों की अनुमति मांगी गई थी लेकिन सिर्फ चार वाहनों की ही अनुमति मिली है।
केस -2
बासुलीसेरा निवासी नंदन सिंह बोरा ने कहा कि 18 अप्रैल को बेटे की शादी के लिए वाहन नहीं मिल रहे। इसके लिए जूझना पड़ रहा है। वाहन न मिले तो सीमित बरातियों के साथ दुल्हन लेने जाना होगा।
केस -3
बासुलीसेरा निवासी नंदन सिंह बोरा ने कहा कि 18 अप्रैल को बेटे की शादी के लिए वाहन नहीं मिल रहे। इसके लिए जूझना पड़ रहा है। वाहन न मिले तो सीमित बरातियों के साथ दुल्हन लेने जाना होगा।
केस -4
रानीखेत निवासी बाल सिंह खाती ने कहा कि सीमित वाहनों की अनुमति मिली है। ऐसे में न तो रिश्तेदार और न बराती विवाह में शामिल हो पा रहे हैं।
Almora
उत्तराखंड के विजय बंगारी बने वैज्ञानिक, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में मिला स्थान

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के युवाओं की प्रतिभा लगातार देशभर में पहचान बना रही है। अब अल्मोड़ा जिले के एक और होनहार बेटे ने राज्य का नाम रोशन किया है। स्याल्दे ब्लॉक के बरंगल गांव निवासी विजय बंगारी का चयन देश के प्रतिष्ठित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में वैज्ञानिक पद के लिए हुआ है। यह खबर जैसे ही गांव में पहुंची खुशी की लहर दौड़ गई। लोग विजय की इस सफलता पर गर्व जता रहे हैं और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
विजय बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की। इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई देघाट से की और फिर एसएसजे कैंपस, अल्मोड़ा से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की। उनकी यह सफलता दिखाती है कि साधन सीमित होने पर भी अगर लगन हो तो कोई मंज़िल दूर नहीं होती।
विजय एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता हरी सिंह बंगारी दिल्ली में नौकरी करते हैं जबकि उनकी माता जानकी देवी गांव में रहकर खेती करती हैं। बेटे की इस उपलब्धि ने अब पूरे परिवार को गौरव का अनुभव कराया है।
विजय के चयन की खबर के बाद से बरंगल गांव में उत्साह का माहौल है। आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार लगातार उन्हें शुभकामनाएं देने आ रहे हैं। विजय की यह कामयाबी न सिर्फ उनके गांव…बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
Almora
अल्मोड़ा: 19 वर्षीय छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत !

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के धौलछीना क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। एक ही परिवार में चार दिन के भीतर दो जवान बेटियों की असमय मौत ने न सिर्फ परिजनों को तोड़ कर रख दिया है…बल्कि गांव के हर घर को गमगीन कर दिया है।
पहली घटना 17 जून को हुई जब 23 वर्षीय कमला मेहरा को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे बाथरूम में गिर गईं। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। कमला की शादी इसी साल नवंबर में होनी थी…जिसकी तैयारियां परिवार में जोरों पर थीं। घर में मेहंदी और गीतों की चर्चा हो रही थी…लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
इस घटना से परिवार अभी उबर भी नहीं पाया था कि 21 जून को कमला की 19 वर्षीय भतीजी दीक्षा मेहरा की भी अचानक मौत हो गई। दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और इन दिनों छुट्टियों में घर आई हुई थी। शुक्रवार को बाजार से लौटने के बाद उसे भी सीने में तेज दर्द हुआ। आनन-फानन में परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए..लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
कमला और दीक्षा दोनों पढ़ी-लिखी समझदार और जीवन के उजले सपने देखने वाली बेटियां थीं। कमला होटल व्यवसायी लाल सिंह मेहरा की बेटी थीं…वहीं दीक्षा महेंद्र मेहरा की पुत्री थी। एक ही परिवार की दो जवान बेटियों की इस तरह अचानक मौत से धौलछीना क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
लोग हैरान हैं कि आखिर एक ही घर में दो-दो युवा बेटियों की हृदयाघात से मौत कैसे हो गई। क्या यह सिर्फ एक संयोग है या इसके पीछे कोई गहराई है…अब यह सवाल उठने लगे हैं। कोरोना महामारी के बाद से युवाओं में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। हाल ही में नैनीताल में भी एक युवक की रनिंग करते समय हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए यह अब एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। कम उम्र में अचानक हृदयाघात…एक ऐसी अनहोनी जो अब असामान्य नहीं रह गई है।
#HeartAttack #YoungWomanDeath #AlmoraIncident #SuddenCardiacArrest
Almora
अल्मोड़ा के कार्तिक बोरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की धरती सिर्फ देवभूमि ही नहीं बल्कि वीरभूमि भी है। यहां के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से पूरे देश में नाम रोशन कर रहे हैं — चाहे बात हो शिक्षा की, खेल की या फिर देश सेवा की। ऐसा ही एक होनहार बेटा है अल्मोड़ा जिले का कार्तिक बोरा जिसने न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि पूरे प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
अल्मोड़ा जिले के धारानौला क्षेत्र के खेरदा गांव निवासी कार्तिक बोरा अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन चुके हैं। हाल ही में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें यह पदभार सौंपा गया। परेड के दौरान जब कार्तिक के माता-पिता चंदन सिंह बोरा और अल्का बोरा खुद उनके कंधों पर फित्तियां लगा रहे थे…तो वो पल पूरे परिवार और गांव के लिए गर्व और भावुकता से भरा था।
कार्तिक बचपन से ही देश सेवा के प्रति समर्पित थे। उन्होंने अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और उसी दौरान अपने स्कूल में टॉप किया। इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उनका चयन नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) के लिए हो गया। वहां से ट्रेनिंग पूरी कर उन्होंने IMA में प्रवेश लिया और आज वे लेफ्टिनेंट के पद पर देश की सेवा के लिए तैयार हैं।
कार्तिक की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। गांव में जश्न जैसा माहौल है और हर कोई गर्व से यह कह रहा है कि ये हमारे गांव का बेटा है।
#KartikBora #IndianArmy #Lieutenant #YoungOfficer #DefenseAcademy
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…