Rudraprayag
रुद्रप्रयाग: जनता मिलन कार्यक्रम में 35 शिकायतें हुई दर्ज 19 का निराकरण, डीएम ने शेष के निर्देश !

रुद्रप्रयाग- जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 35 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 19 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रधान ग्राम ललूड़ी शीला भंडारी ने पंचायत के बमणा गांव में पटालखानी तोक का सार्वजनिक रास्ते का पुस्ता बरसात के कारण क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए इसे जल्दी ठीक करवाने की मांग की। सुमाड़ी निवासी महावीर सिंह एवं बसुकेदार मडगाड़ तोक ने घर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन हटवाने की मांग की। मल्यासू ग्राम वासियों ने लोनिवि द्वारा जवाड़ी बाईपास से बाॅसी मल्ला सड़क निर्माण के दौरान मलवा आने से गांव की पेयजल लाईन, बिजली के पोल सहित अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। तूना निवासी सरोजनी देवी ने प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय योजना का लाभ देने की मांग जिलाधिकारी से की।
जयमंडी निवासी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने परिसीमन के दौरान जयमंडी निवासियों को इसकी सूचना न देने की शिकायत करते हुए परिसीमन की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाने की अपील की। गीड़ निवासी मदन लाल ने गांव के एक व्यक्ति पर मारपीट एवं जीमन हड़पने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। तिलवाड़ा निवासी हपिद्र सिंह ने नगर पंचायत में बंदरों के आतंक की जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। क्वीली निवासी रमेश लाल ने भारी वर्षा के कारण उनका मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए इसके लिए मुआवजा उपलब्ध करवाने की मांग की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी ने जवाड़ी स्थित थीम पार्क में सुरक्षा दीवार एवं नालियों का निमार्ण कर इसे सुरक्षित करने की मांग की।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा सहित संबंधित विभागों को मल्यासू ग्राम का आज ही मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर पालिका ईओ को जयमंडी के परिसीमन संबंधित अभिलेख उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। वहीं बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी शिकायतें व समस्याएं दर्ज हो रही हैं प्राथमिकता के आधार पर उनका निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी से जिला कार्यालय एवं संबंधित शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत करवाया जाए।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एल-1 एवं एल-2 के स्तर पर जो भी शिकायतें लंबित हैं उनका निस्तारण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में एल-1 पर 159 तथा एल-2 पर 38 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित हैं। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरती जाए।
Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में 6.7 तीव्रता का भूकंप, अगस्त्यमुनि बाजार में भारी नुकसान, सुरंग में फंसे 40-50 श्रमिक

रुद्रप्रयाग में आज 9ः45 बजे आए 6.7 तीव्रता के भूकंप से जनपद के अनेक क्षेत्रों में व्यापक नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी टीमों को उच्च सतर्कता के साथ मोर्चे पर लगा दिया गया है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है।
रुद्रप्रयाग में 6.7 तीव्रता के भूकंप से नुकसान
भूकम्प के झटकों के बाद प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय, कोटेश्वर में भवन को क्षति पहुंची है तथा उद्योग विभाग भवन, भटवाड़ी सैण भी भूकम्प के कारण प्रभावित हुआ है। जवाड़ी बाइपास सड़क मार्ग पर गंभीर भू-धंसाव होने से एक मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवारों की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। जनपद स्तरीय आई.आर.एस. टीम के नोडल अधिकारियों को तुरंत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सुमेरपुर रेलवे सुरंग में 40-50 श्रमिक फंसने की सूचना
आज प्रातः 10 बजे मेघा कंपनी द्वारा सूचना दी गई कि निर्माणाधीन रेलवे सुरंग, सुमेरपुर, रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटकों के बाद भारी मलबे के प्रवेश के कारण सुरंग बंद हो गई है। सुरंग के भीतर 40 से 50 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। राहत दल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और सुरंग की स्थिरता का आकलन किया जा रहा है। बता दें कि आज आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रदेशभर में मॉक ड्रिल की गई। इसी के तहत रूद्रप्रयाग में भी मॉक ड्रिल की गई।
Rudraprayag
रुद्रप्रयाग वन विभाग की त्वरित करवाई, हिमालयन घुरल के शिकार के आरोप में युवक गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग: बुधवार को वन विभाग रुद्रप्रयाग की टीम को सूचना मिली थी कि रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत राऊ लैंक गाँव में एक व्यक्ति ने हिमालयन घुरल का शिकार किया है। इस पर त्वरित करवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को वन प्रभाग रुद्रप्रयाग की गुप्तकाशी यूनिट ने हिरासत में लिया।
हिमालयन घुरल का शिकार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
उप प्रभागीय वनाधिकारी डी एस पुंडीर ने बताया कि वन प्रभाग रुद्रप्रयाग की गुप्तकाशी यूनिट को उखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत राऊ लैंक में एक व्यक्ति बृजमोहन सिंह नेगी द्वारा घर पर हिमालयन घुरल का शिकार करने और घर पर मांस पकाने की सूचना मिली। जिसके बाद वन विभाग की गुप्तकाशी यूनिट को घटना स्थल पर भेजा गया। जहाँ पर अभियुक्त और उसके परिवार जनों से पूछ्ताछ की गयी।
अभियुक्त ने शिकार करने और मांस पकाने का अपराध स्वीकार किया
वन विभाग की पूछताछ में अभियुक्त बृजमोहन सिंह नेगी और उनके परिवार जनों ने हिमालयन घुरल का शिकार करने और मांस पकाने के अपराध को स्वीकार किया है। उक्त अपराध 1972 की धारा – 9 , 39 ,और 44 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है।
दंडनीय अपराध में किया अभियुक्त को गिरफ्तार
अभियुक्त को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2022 के अन्तर्गत प्रथम अनुसूची में आने वाले हिमालयन घुरल का शिकार करने के अपराध में गिरफ़्तार किया गया। जिसके बाद अभियुक्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग के सामने प्रस्तुत किया गया। अभियुक्त को न्यायलय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है। वन विभाग द्वारा गठित संयुक्त टीम में वन क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी सहित वन दरोगा अभिषेक नेगी, वन आरक्षी कुलजीत सिंह और दैनिक श्रमिक दलीप बिष्ट शामिल थे।
Rudraprayag
रूद्रप्रयाग में आपदा प्रभावितों से मिले सीएम धामी, प्रभावितों के साथ खाना खाया

सीएम धामी आज लोकपर्व इगास (बूढ़ी दिवाली) के पावन अवसर पर रुद्रप्रयाग पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान माताओं-बहनों से मिलकर उन्हें फल और उपहार भेंट किए। साथ ही उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।
रूद्रप्रयाग में आपदा प्रभावितों से मिले सीएम धामी
सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से मिलकर कहा कि ये क्षण मेरे जीवन के अत्यंत भावुक और हृदय को द्रवित करने वाले रहे। एक पुत्र की भांति माताओं से मिले आशीर्वाद और बहनों के अटूट विश्वास से भरी उम्मीदों ने देवभूमि उत्तराखंड के सर्वस्पर्शी और सर्वांगीण विकास हेतु आजीवन समर्पित रहने के लिए नई ऊर्ज़ा से भर दिया।
आपदा प्रभावितों के साथ किया भोजन
सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से कहा कि “मैं सभी माताओं-बहनों को विश्वास दिलाता हूँ कि आपका दु:ख मेरा अपना दु:ख है और आपके जीवन में मुस्कान लाना ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा ध्येय है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा करते हुए जो स्नेह, विश्वास और अपनापन आप सबके बीच से मिलता है, वही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, वही शक्ति है जो हर पल उत्तराखंड और जन-जन की सेवा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देती है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

















































