Crime
अंकिता भंडारी हत्याकांड: तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला…

कोटद्वार: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने हत्या, साक्ष्य मिटाने, छेड़छाड़ और अनैतिक देह व्यापार से जुड़े आरोपों में दोषियों को अलग-अलग सजाएं दी हैं, लेकिन सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।
अदालत ने साफ कहा कि तीनों ने मिलकर न केवल एक निर्दोष लड़की की हत्या की, बल्कि उस अपराध को छिपाने की भी कोशिश की। अंकिता भंडारी वनंत्रा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं। उनसे अनैतिक कार्य करवाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्हें ऋषिकेश के पास चिल्ला नहर में धक्का देकर मार डाला गया था।
फैसले के वक्त कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। हालांकि कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पीड़िता के परिजनों ने कहा कि उन्हें सजा से संतोष है, लेकिन वे दोषियों के लिए फांसी की उम्मीद कर रहे थे।
#AnkitaBhandariMurderCase #PulkitAryaLifeImprisonment #AnkitaBhandariJusticeVerdict #VanantaraResortMurderNews #UttarakhandCrimeNews2025
Crime
Dehradun पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि: ढोंगी बाबाओं पर बड़ी कार्रवाई

Dehradun में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 34 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
Dehradun पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि में 34 ढोंगी बाबा पकड़े, 23 आरोपी अन्य राज्यों से; आस्था के नाम पर ठगी पर कड़ा एक्शन।
Dehradun – मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान तेज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Dehradun के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए, जो साधु-संतों का भेष धारण कर विशेषकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
अभियान के तहत 13-07-2025 को Dehradun के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इनमें से 23 आरोपी अन्य राज्यों से हैं। सभी के खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि देवभूमि में आस्था के साथ धोखा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके और लोगों की भावनाओं की रक्षा की जा सके।
Crime
Dehradun rape case: युवती से घर में घुसकर रेप, ICU में भर्ती, आरोपी फरार

देहरादून: (Dehradun rape case): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पटेलनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया और फिर उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी हालत गंभीर हो गई। फिलहाल पीड़िता ICU में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
परिवार वालों के मुताबिक, यह वारदात 3 जुलाई की रात हुई। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि देर रात किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। उनकी बेटी की नींद खुली और उसने किसी किराएदार के आने का अंदेशा समझकर दरवाजा खोल दिया। लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला, मोहल्ले में रहने वाला एक युवक जबरन अंदर घुस आया। यह Dehradun rape case पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
आरोप है कि युवक ने युवती का मुंह दबाया उसके कपड़े फाड़े और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने खुद को बचाने की कोशिश की…लेकिन आरोपी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की…जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग बाहर आए तो आरोपी भाग निकला। इस Dehradun rape case ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
स्थानीय लोगों की मदद से युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह ICU में भर्ती है। घटना के बाद परिवार पूरी तरह सदमे में है।
पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पटेलनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मोहल्ले के ही युवक अनस के खिलाफ दुष्कर्म और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। यह Dehradun rape case अब प्रशासन की प्राथमिकता बन चुका है।
पटेलनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। इस Dehradun rape case की न्यायिक प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
Crime
मोबाइल छीना, CCTV ने खोला राज….देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 2 जुलाई को उस वक्त हुई जब मोथरोवाला निवासी आयुष चमोली ठाकुर चौक की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।
तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्त शायन शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल फोन और स्कूटी (UK07 HC 6725) बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: शायन शेख
पिता का नाम: खुर्शीद
निवासी: उमंग विहार, ब्राह्मणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून
उम्र: 32 वर्ष
बरामद सामान:
OPPO स्मार्टफोन (रंग: सिल्क गोल्डन)
स्कूटी संख्या: UK07 HC 6725
पूछताछ में कबूला अपराध
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की ज़रूरतें पूरी करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने ये भी स्वीकार किया कि घटना में उसका एक और साथी शामिल था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और मामले में आगे की जांच जारी है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…