Breakingnews
खराब मौसम ने डाली रुकावट: मुख्य चुनाव आयुक्त का हेलिकॉप्टर खेत में उतरा….

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में बुधवार को केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। खराब मौसम के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। मिली जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार और प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे हेलिकॉप्टर द्वारा देहरादून से ट्रेकिंग के लिए मिलम क्षेत्र के लिए निकले थे।
हिमालयी क्षेत्र मिलम में मौसम में अचानक आई खराबी के चलते पायलट के लिए हेलिकॉप्टर को आगे ले जाना मुश्किल हो गया। इस स्थिति में पायलट ने रालम में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि हेलिकॉप्टर को सफलतापूर्वक उतार लिया गया है और दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं। मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
#EmergencyLanding, #ElectionCommissioner, #HelicopterPithoragarh, #BadWeather, #uttarakhand
Breakingnews
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पौड़ी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

पौड़ी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ हेलीकॉप्टर से थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा और आसपास के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सैंजी गांव पहुंचकर अतिवृष्टि से हुई क्षति का स्थल पर निरीक्षण भी करेंगेऔर प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे ।
Breakingnews
मुख्यमंत्री धामी की अपील: , तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करें

मुख्यमंत्री धामी की अपील
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा महाअभियान में शामिल हों और अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। साथ ही, तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे http://harghartiranga.com पर अपलोड करें।
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान आज राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की लौ को प्रज्वलित करने वाला एक विराट जनांदोलन है।”
मुख्यमंत्री धामी ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया और कहा कि इस अभियान से हम न सिर्फ अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करेंगे, बल्कि अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा और प्यार को भी सशक्त करेंगे।
Breakingnews
मसूरी में अवैध खनन पर बड़ा एक्शन! JCB‑पोकलैंड सील, 7.20 लाख जुर्माना, मुकदमे दर्ज

देहरादून: जिले के कुठालगेट क्षेत्र में निर्माणाधीन साईट पर अवैध खनन मिलने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर अवैध खनन में सलिंप्त जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन तथा खनन का परिवहन कर रहे 2 पिकअप को सील
कर कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया तथा जेसीबी, पोकलेण्ड मशीन को मौके पर ही सील करते हुए 7.20 लाख का अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई है तथा सम्बन्धित वाहन स्वामियों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज कर दिए गए है।
जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर जिला प्रशासन अवैध खनन निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा खनन की शिकायतों के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। कुठालगेट के समीप जिला प्रशासन को निर्माणाधीन साईट पर अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए फलस्वरूप खनन लिप्त वाहन उपकरण सीज करते हुए 7.20 लाख का अर्थदण्ड लगाया है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।