Uttarakhand
देवीसौड़ में बना 42 गांव को जोड़ने वाला आर्च ब्रिज के दोनों हिस्स झुक, आवाजाही पर लगी रोक।

उत्तरकाशी – विकासखंड के दिचली, गमरी पट्टी सहित टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के 42 गांव को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के दोनों हिस्स झुक गए हैं। इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही ही सुचारू रहेगी।

टिहरी झील पर देवीसौड़ में बने करीब 160 मीटर लंबे आर्च ब्रिज का रखरखाव नहीं होने के कारण उसका डामर उखड़ गया है। वहीं पुल के दोनों हिस्सों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही से तीन से चार इंच झुकाव आ गया है। पुल की भार क्षमता मात्र 24 टन है, लेकिन इस पर 30 टन से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही भी हो रही थी।
स्थानीय लोग लंबे समय से पुल के मरम्मतीकरण की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने आर्च पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। अब भारी वाहनों की आवाजाही नेरी और तुल्याड़ा की ओर से हो रही है। बता दें कि टिहरी झील बनने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों की लंबी लड़ाई के बाद वर्ष 2018 में 52.75 करोड़ की लागत से इस आर्च पुल का निर्माण किया गया था।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज दास ने बताया कि पुल की स्थिति को देखते हुए आर्च पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही को फिलहाल तीन दिन के लिए रोक दिया गया है। वहीं पुल पर गाडर से वेल्डिंग कर केवल छोटे चौपहिया और दोपहिया वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी।
Dehradun
उत्तराखंड: कॉलोनी में मामूली विवाद पर शस्त्र लहराने पर डीएम सविन बंसल ने की कड़ी कार्रवाई

देहरादून: रायपुर थाना अंतर्गत दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने के विवाद पर एटीएस कॉलोनी में शस्त्र लहराने का मामला सामने आया। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शस्त्र जब्त करते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है। तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। एटीएस कालोनी में दीपावली के दिन आपसी विवाद में तैस में आकर शस्त्र लहराने का मामला डीएम तक पहुंचा तो डीएम शस्त्र जब्त कराते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है।
अब लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही तय है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि कानून से खिलवाड़ जिले में मंजूर नहीं है ऐसा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एटीएस कॉलोनी में दीपावली के दिन दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ था। शस्त्र लाईसेंस धारकों को जिन शर्तों के अधीन लाइसेंस दिया गया था उनका घोर उल्लंघन हुआ है। मामूली विवाद पर शस्त्र लहराने की घटना से भविष्य में शस्त्र दुरुपयोग की है प्रबल संभावना; दोनों पक्षों को डीएम ने तलब किया।

उक्त घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि थाना प्रभारी रायपुर, देहरादून के माध्यम से उ०नि० चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून ने अपनी आख्या 24.10.2025 के द्वारा अवगत कराया है कि 19.10.2025 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत एटीएस कालोनी में दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया था। शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दोनों पक्षों का धारा 126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत चालान मा० न्यायालय को प्रेषित किया गया है। उक्त घटना के दौरान पुनीत अग्रवाल पुत्र मदन मोहन अग्रवाल निवासी 144 एल एटीएस कालोनी निकट आईटी पार्क जनपद देहरादून द्वारा मामूली विवाद के दौरान अपने लाईसेंसी शस्त्र को प्रदर्शित किया गया।
मामूली विवाद के दौरान इस प्रकार लाईसेंसी शस्त्र को प्रदर्शित करना उक्त शस्त्र लाईसेंस घारक पुनीत अग्रवाल का लापरवाही पूर्ण कृत्य है जिस पर उनका शस्त्र जब्त करते हुए लाईसेंस धारक का शस्त्र लाईसेंस निलिम्बत कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत लाईसेंस धारक पुनीत अग्रवाल पुत्र मदन मोहन अग्रवाल निवासी 144एल एटीएस कालोनी का शस्त्र लाईसेंस संख्या-597/थाना रायपुर यूआईएन नं0-335601004165002023 को निरस्त करने का अनुरोध किया गया…जिस पर जिलाधिकारी ने लाईसेंस निलम्बित करते हुए शस्त्र जब्त करवा दिया है। तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
Udham Singh Nagar
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोबाइल शौचालय वैन का किया फ्लैग ऑफ

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने निजी आवास नगला तराई से छह मोबाइल शौचालय वैन का फ्लैग ऑफ किया। ये वैन रेकिट एवं प्लान इंडिया की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत उपलब्ध कराए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल पूर्णागिरि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। रेकिट संस्था ने जिला प्रशासन चंपावत को CSR के अंतर्गत मोबाइल टॉयलेट वैन उपलब्ध कराए हैं। इन छह वैन में चार महिला व चार पुरुष शौचालय के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी शामिल हैं।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, चंपावत के मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी और एडीएम कस्तूभ मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और निजी संस्थाओं के सहयोग से ऐसी पहलें श्रद्धालुओं और नागरिकों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेंगी…जिससे मेले में स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा सके।
Haridwar
उत्तराखंड: सरकारी स्कूल की चूक, कक्षा में बंद रह गया मासूम; रोने की आवाज सुन मचा हड़कंप

रुड़की: सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही सोमवार दोपहर एक मासूम बच्चे की जान पर भारी पड़ सकती थी। छुट्टी के बाद शिक्षिकाएं कक्षा का दरवाजा बंद कर चली गईं…जबकि एक छात्र अंदर ही सोया रह गया। नींद खुलने पर बच्चा घबरा गया और जोर-जोर से रोने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-12 का है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे स्थानीय लोगों ने स्कूल के अंदर से “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनी। जब वे गेट तक पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज साफ सुनाई दी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कक्षा का ताला तोड़ा गया।
अंदर देखा गया तो एक छोटा बच्चा डरा-सहमा खड़ा था। करीब चार बजे उसे बाहर निकाला गया। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम नमन बताया। जानकारी के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे स्कूल की छुट्टी के समय वह कक्षा में ही सो गया था। शिक्षिकाओं ने बिना सभी बच्चों की उपस्थिति जांचे स्कूल बंद कर दिया।
इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। स्कूल में करीब 30 बच्चे पढ़ते हैं। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और संबंधित शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बच्चे की आवाज किसी ने समय रहते न सुनी होती…तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
बाहर निकलते ही बच्चे ने पानी पीकर ली राहत
करीब डेढ़ घंटे तक बंद कक्षा में फंसे रहने के बाद जब नमन को बाहर निकाला गया तो वह बेहद सहमा हुआ था। घबराहट के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे प्यार से शांत किया और जब वह थोड़ा सहज हुआ तो अपने बैग से बोतल निकालकर पानी पीया। इसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित घर पहुंचाया।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































