Champawat
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना की समीक्षा की

चम्पावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के लोहियाहेड स्थित कैम्प कार्यालय में “शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना” की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को परियोजना के सभी कार्य जनता की अपेक्षाओं और स्थानीय आस्था के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए।

शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना का उद्देश्य लगभग 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का समग्र विकास करना है, ताकि यह क्षेत्र धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं पर्यावरणीय दृष्टि से सशक्त और आकर्षक बन सके।
मुख्यमंत्री ने परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 38 प्रमुख कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया। इनमें शारदा घाट का पुनर्विकास, सिटी ड्रेनेज प्लान–1, रणकोची माता मंदिर का पुनरुद्धार, बनबसा में हेलीपोर्ट का विकास, चूका से चल्थी माउंटेन बाइक ट्रेल निर्माण, बनबसा में अंतरराष्ट्रीय सीमा बाजार का विकास, श्रद्धा पथ नदी तट का सौंदर्यीकरण, शारदा रिवरफ्रंट के लिए मास्टर प्लान और एयरो स्पोर्ट्स सुविधाओं का सृजन शामिल हैं।
उन्होंने अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति एवं स्थापत्य शैली के अनुरूप डिज़ाइन तैयार करने पर भी जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को क्षेत्र में स्थानीय कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य में तेजी आए और अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने भविष्य में लोहाघाट स्थित विवेकानंद सर्किट का विकास, माँ वाराही धाम को स्पिरिचुअल ज़ोन के रूप में विकसित करने, क्षेत्र को डेस्टिनेशन वेडिंग हब बनाने और शहीदों के सम्मान में “शौर्य स्थल” तैयार करने की भी रूपरेखा साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना टनकपुर की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को सहेजते हुए, पर्यटन, पर्यावरण और श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाएगी। इसके साथ ही यह स्थानीय रोजगार संवर्धन और जनजीवन स्तर सुधार का माध्यम भी बनेगी।
इस परियोजना में लगभग ₹3300 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है और योजना के निर्माण हेतु त्वरित गति से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी चम्पावत कृष्णा नाथ गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
big news
चंपावत के बाराकोट में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Champawat News : चंपावत के बाराकोट में तालाब में एक युवक का तैरता शव मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले जी जांच तेज कर दी है।
Champawat के बाराकोट में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
Champawat के बाराकोट में शव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र के बाराकोट ब्लॉक के बंगा फर्तोला ग्रामसभा में बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए तालाब बनाया गया है। इसी तालाब में ग्रामीणों ने एक युवक के शव को देखा। जिस से इलाके में हड़कंप मच गया।

शव की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
ग्रामीणों ने तालाब में शव देखने की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी है।
ग्रामीणों को तालाब में तैरता दिखा था शव
एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक शव पानी के टैंक में तैरता हुआ मिला है। इसकी सूचना पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
big news
दरोगा के बिगड़े बोल, ग्रामीण को दी धमकी, कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा…, देखें वायरल वीडियो

Champawat News : चंपावत जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दरोगा के बोल बिगड़ गए। दरोगा जी ग्रामीण को कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी देते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
दरोगा के बिगड़े बोल ग्रामीण को दी धमकी
चंपावत जिले से ऐसी खबर सामने आ रही (Champawat News) है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई है। दरअसल जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। ये कार्रवाई उस वक्त विवादों में घिर गई जब चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अमोडी क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बोल बेकाबू हो गए। दरोगा ने ग्रामीण को ही धमकी दे डाली।
तेरे को कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा..
अतिक्रमण हटाने के दौरान दरोगा ने ग्रामीण से अपशब्दों का प्रोयग किया और कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी तक दे डाली। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीण पहले से ही नाराज थे और ऊपर से पुलिस का यह रवैया अब सवाल सीधे मित्र पुलिस की अवधारणा पर उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रविवार को चंपावत जिला प्रशासन की ओर से अमोड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब अपनी आपत्ति दर्ज कराई। तो वहां तैनात एक दरोगा ने एक ग्रामीण से कहा – यहां से हट जा, वरना तेरे को कबूतर बना दूंगा।
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद से चंपावत की ये खबर (Champawat News) चर्चाओं का विषय बन गई है। इस वीडियो में नजर आ रहे पुलिस के व्यवहार के बाद अब लोग मित्र पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।
Champawat
चंपावत में शौच के लिए गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला, घटना से इलाके में दहशत का माहौल

प्रदेश में तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी में दहशत के बाद अब चंपावत से खबर सामने आ रही है। चंपावत में शौच के लिए गए एक शख्स को निवाला बना लिया।
चंपावत में शौच के लिए गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला
चंपावत में शौच के लिए गए एक शख्स को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में तेंदुए ने मंगलवार सुबह देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

शौच के लिए बाहर गया था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक शौच के लिए बाहर गया था। लेकिन इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। गांव के साथ ही आस-पास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
तेंदुए के हमले में शख्स की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित करने के साथ ही मारने की मांग की है। घटना की जानकारी पर काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।
big news4 hours agoदेहरादून की सड़कों पर जल्द होगी आधुनिक EV बसों की एंट्री, FREE में ट्रंसपोर्ट कर सकेंगे ये लोग…
Crime7 hours agoDEHRADUN : घर से भगाकर किशोरी को सहारनपुर ले गया आरोपी, दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज
big news7 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड : कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, निष्पक्ष जांच की मांग उठाई
Uttarakhand3 hours agoDehradun : कांग्रेस ने एसएसपी को सौंपा शिकायत पत्र, 5 दिनों में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी !
Uttarakhand2 hours agoटिहरी झील के चारों तरफ प्रस्तावित रिंग रोड़ पर ग्रामीणों का विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी





































