Haldwani
सीएम धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा, घायल कर्मियों और पत्रकारों का जाना हालचाल; सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश।

हल्द्वानी – हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। जिस तरह से हमारी पुलिस पर हमला हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दोपहर बाद हल्द्वानी पहुंचकर गुरूवार को सांय हुई उपद्रव की घटना की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई घटना में घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का भी हाल चाल जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने क़ानून तोड़ा है एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं। इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया गतिमान है।
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड करने की छूट नहीं दी जायेगी। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर समय सजग रहे तथा हर स्थिति में अमन चैन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहें।
big news
गौ-वंश के अवशेष मिलने से हल्द्वानी में बवाल, हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हल्द्वानी : रविवार देर रात हल्द्वानी की सड़कों पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। इलाके में उस वक़्त सनसनी मच गई जब लोगों को हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित उजाला नगर आबादी क्षेत्र में गोमांश के अवशेष मिलने की सूचना मिली। देखते ही देखते सड़कें भीड़ से जाम हो गई कई हिन्दूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर उग्र विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया।
रविवार देर रात सुलगती रही हल्द्वानी की सड़कें
रविवार देर रात हल्द्वानी स्थित बरेली रोड़ पर उजाला नगर में स्थानीय लोगो को गोमांश के अवशेष देखने को मिले जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। कई हिन्दूवादी संगठनों समेत स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ को आक्रोशित देख जब पुलिस ने जब मोर्चा संभाला तो उन्हें स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी।

सीसीटीवी फुटेज में कुत्ता मांस के टुकड़े को लाता दिखा
वहीं सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता मांस के टुकड़े को लाता हुआ दिखाई दिया। हालांकि हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए जांच की मांग की। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक होटल और कार पथराव किया गया। हंगामा इतना बढ़ गया था कि आस-पास के लोगों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी।
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। कई हिंदूवादी संगठन आक्रोशित नजर आए। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ में शामिल कुछ अराजक तत्व उग्र होने लगे तो पुलिस को स्थिति काबू में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया जा सका। तोड़-फोड़ कर रहे कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।

देर रात से ही पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था तेज
मामला काबू आने के बाद से पूरे शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था तेज की गई, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिससे घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा सके। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच कर रही है। जल्द ही पूरी घटना के पीछे के दोषियों का पर्दाफाश किया जायेगा। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात हैं और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
big news
यहां डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

लालकुआं में तेज रफ्तार के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया।
डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
लालकुआं के वार्ड नंबर एक निवासी 35 वर्षीय युवक इस्राईल हल्दूचौड़ की ओर से वन निगम के डिपो नम्बर 5 के सामने बाइक द्वारा एक अन्य साथी के साथ लालकुआँ की ओर को आ रहा था। तभी उसकी बाइक साइड लेने के चक्कर में तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गई, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
लोगों ने घटनास्थल पर किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही नगर क्षेत्र से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा और अन्य पुलिस बल ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को वहां से उठाया। इसके साथ ही परिवार जनों को शांत किया। सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों का का कहना है कि मृतक के छोटे भाई की भी तीन महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। अब ऐसे बड़े भाई की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Haldwani
पूर्व सैनिक सम्मेलन CM धामी ने किया शुभारंभ, सैनिक कल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कॉलेज प्रांगण में आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पूर्व सैनिक सम्मेलन CM धामी ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने उपस्थित पूर्व सैनिकों पर पुष्पवर्षा कर राज्य निर्माण व राष्ट्र सेवा में उनके योगदान के लिये सभी का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर परिवार गर्व से कह सकता है कि उसके घर से कोई न कोई भारत माता की सेवा में समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वास्तव में वीरभूमि है, जहाँ की माटी में ही राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना रची-बसी है।
सैनिक कल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि हर सैनिक परिवार तक योजनाओं का लाभ सहज रूप से पहुँच सके।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों और आवासीय भवनों के पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा, जिससे पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सैनिकों की नारियों को आवासीय भवन निर्माण हेतु दी जाने वाली सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिकों के 150 बच्चों के लिए एक आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिससे सैनिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधा मिल सकेगी।
सैनिक कभी ‘पूर्व’ नहीं होता, वो सदैव सैनिक रहता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों का जीवन अनुशासन, समर्पण और बलिदान की मिसाल है। उन्होंने कहा कि “सैनिक कभी पूर्व सैनिक नहीं होता, वह सदैव सैनिक ही रहता है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्र विरोधी सोच का कोई स्थान नहीं है और आज भारत में सभी जरूरी सैन्य उपकरण देश में ही बनाए जा रहे हैं तथा भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। ऑपरेशन सिंधु मेघ में स्वदेशी ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की सफलता का भी उन्होंने जिक्र किया।
सम्मेलन में जनपद नैनीताल की 31 तथा ऊधमसिंहनगर की 13 वीर नारियों को मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

















































