Uttar Pradesh
गोरखपुर में शिक्षा परिषद के समारोह में पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, योगी आदित्यनाथ के साथ विद्यार्थियों को किया सम्मानित

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) आज गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में राज्यपाल ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। गुरमीत सिंह ने कहा कि गोरखपुर केवल एक नगर नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना का महत्वपूर्ण केंद्र है। इसके साथ ही उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की तपोभूमि और महान संत परंपरा की विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि ये भूमि सदियों से समाज-निर्माण, राष्ट्र धर्म और मानवीय उत्थान की प्रेरणा देती रही है।

राज्यपाल ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वर्ष 1932 से अब तक की गौरवमयी शिक्षा यात्रा का उल्लेख भी किया। इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि इस परिषद ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में शिक्षा, संस्कृति, चरित्र निर्माण और राष्ट्रवाद को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण काम किया है। आज इसका विस्तार प्राथमिक विद्यालय से विश्वविद्यालय तक व्यापक रूप में दिखाई देता है। उन्होंने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय द्वारा आधुनिक विज्ञान और भारतीयताओं से प्रेरित शिक्षा के अद्वितीय प्रयासों की भी सराहना की।
राज्यपाल ने युवाओं को विकसित भारत–2047 में नेतृत्व करने का किया आह्वान
राज्यपाल ने नई पीढ़ी से आह्वान किया कि वो विकसित भारत-2047 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। तकनीक, विज्ञान, AI, साइबर सुरक्षा, स्पेस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में देश का नेतृत्व करें और साथ ही भारत की संस्कृति, संवेदना और राष्ट्र प्रेम का भाव बनाए रखें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक उत्थान, वैज्ञानिक उपलब्धियों और संस्कृति के पुनर्स्थापन का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह समय भारत की नई चेतना का युग है, जिसे युवा पीढ़ी आगे लेकर जाएगी।

Uttar Pradesh
Jabalpur : वरिष्ठ साहित्यकार तापस चक्रवर्ती ‘साहित्य सरस्वती सम्मान’ से सम्मानित

Jabalpur : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था ‘कादंबरी’ द्वारा राष्ट्रीय साहित्यकार अलंकरण समारोह-2025 का भव्य आयोजन जबलपुर के शहीद स्मारक सभागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन साहित्य शिरोमणि आचार्य भागवत दुबे तथा संस्था के महासचिव राजेश पाठक ‘प्रवीण’ ने किया।
तापस चक्रवर्ती ‘साहित्य सरस्वती सम्मान’ से सम्मानित
वरिष्ठ साहित्यकार तापस चक्रवर्ती को ‘साहित्य सरस्वती सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। इस समारोह में देश-विदेश के ख्यातिलब्ध कवि, गीतकार, कथाकार, निबंधकार, समीक्षक एवं समालोचक उपस्थित रहे। इसी कड़ी में देहरादून निवासी वरिष्ठ साहित्यकार तापस चक्रवर्ती को उनके उत्कृष्ट यात्रा-वृत्तांत लेखन हेतु प्रतिष्ठित ‘साहित्य सरस्वती सम्मान’ से अलंकृत किया गया। उन्हें सम्मान-चिह्न के साथ पुष्प-माला, मोतियों की माला, स्फटिक शिवलिंग, रुद्राक्ष तथा शॉल भेंट कर विशेष रूप से सम्मान प्रकट किया गया।
केंद्रीय जीएसटी में सहायक आयुक्त हैं तापस चक्रवर्ती
तापस चक्रवर्ती वर्तमान में केंद्रीय जीएसटी में सहायक आयुक्त के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने के साथ-साथ साहित्य-साधना में भी पूरे समर्पण से कार्य कर रहे हैं। उनकी कलम से अब तक पांच यात्रा-वृत्तांत प्रकाशित हो चुके हैं, जो पाठकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं। इस कार्यक्रम में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘कादंबरी’ के संस्थापक साहित्य शिरोमणि आचार्य भागवत दुबे, अनेक विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके कृष्ण कुमार पांडे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओम नीरव, महासचिव राजेश पाठक ‘प्रवीण’, सहित अनेक गणमान्य साहित्यकार उपस्थित रहे।
Job
UPPSC LT Grade Exam 2026 परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक (LT Grade) प्रशिक्षित स्नातक (TGT) भर्ती परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 7,466 पदों भरे जाएंगे। परीक्षा की तिथियां आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं।
आयोग ने कुल 9 विषयों में से 8 विषयों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। कंप्यूटर विषय की तिथि बाद में जारी की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यह परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।
प्रमुख विषय और परीक्षा तिथियां:
| विषय | परीक्षा तिथि | समय |
|---|---|---|
| सामाजिक विज्ञान | 17 जनवरी 2026 | सुबह 9 से 11 बजे |
| जीवविज्ञान | 17 जनवरी 2026 | दोपहर 3 से 5 बजे |
| अंग्रेजी | 18 जनवरी 2026 | सुबह 9 से 11 बजे |
| शारीरिक शिक्षा | 18 जनवरी 2026 | दोपहर 3 से 5 बजे |
| कला | 24 जनवरी 2026 | सुबह 9 से 11 बजे |
| कृषि/बागवानी | 24 जनवरी 2026 | दोपहर 3 से 5 बजे |
| उर्दू | 25 जनवरी 2026 | सुबह 9 से 11 बजे |
| संगीत | 25 जनवरी 2026 | दोपहर 3 से 5 बजे |
परीक्षा की तैयारियां शुरू
UPPSC की यह भर्ती अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा मानी जा रही है। परीक्षा केंद्रों के चयन और प्रशिक्षण के साथ-साथ आयोग परिसर में कंट्रोल रूम में आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। कुल 1,23,6238 उम्मीदवारों ने 7466 पदों के लिए आवेदन किया है।
कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी
एलटी ग्रेड परीक्षा में हर उम्मीदवार की गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को एक सेक्टर के रूप में निर्धारित किया गया है। हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर तैनात होंगे।
शेड्यूल देखने का तरीका:
वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होमपेज के Whats New सेक्शन में जाएं।
LT TGT Exam Schedule 2026 लिंक पर क्लिक करें।
शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
Uttar Pradesh
कानपुर में संदिग्ध हालात में मिली CRPF इंस्पेक्टर की लाश, उत्तराखंड के थे निवासी

कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरपीएफ गेट के सामने खड़ी एक लग्जरी कार में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी निर्मल उपाध्याय के रूप में हुई है, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। वह अपनी पत्नी से मिलने कानपुर आए थे, लेकिन उनकी यह मुलाकात अचानक एक त्रासदी में बदल गई।
पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
निर्मल की शादी पिछले वर्ष 2023 में कानपुर के साकेत नगर निवासी राशि से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, निर्मल पिछले 12 दिनों से मेडिकल लीव पर थे और इसी दौरान पत्नी से मिलने कानपुर आए थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी।
सुबह निकले, शाम को मिली लाश
शुक्रवार सुबह निर्मल बिना किसी को बताए घर से निकल गए। मकान मालिक संजय के अनुसार, उन्होंने निर्मल को स्टेशन के कैंट साइड पर पार्किंग एरिया में छोड़ा था। निर्मल ने बताया था कि वह पुलवामा के लिए निकल रहे हैं। लेकिन इसके बाद वह कार में ही रह गए—मौन, निश्चल, और जीवनरहित।
दिनभर स्टेशन पर खड़ी रही कार, नहीं गई किसी की नजर
हैरत की बात यह रही कि आरपीएफ थाने के ठीक सामने यह गाड़ी सुबह से शाम तक खड़ी रही, लेकिन न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ के किसी जवान की नजर उस पर पड़ी। जब पार्किंग में काम कर रहे एक कर्मचारी ने देर शाम कार की ओर देखा, तो उसे कुछ असामान्य लगा। उसने झांककर देखा तो सामने की सीट पर निर्मल की गर्दन एक तरफ झुकी हुई थी और सीट बेल्ट अब भी लगी थी।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। जीआरपी एसीपी दुष्यंत सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर या रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ऐसी जगह जहां हर वक्त चहल-पहल रहती है, वहीं दिनदहाड़े एक इंस्पेक्टर की लाश घंटों तक बिना किसी की नजर में आए गाड़ी में पड़ी रही—यह लापरवाही चिंता का विषय है।
Dehradun21 hours agoउत्तराखंड में मिलावटखोरी के खिलाफ एक्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग, देहरादून की पाम सिटी में चलाया विशेष अभियान
Breakingnews20 hours agoउत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, आईपीएस अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, देखें लिस्ट
Dehradun1 hour agodehradun weather : देहरादून में बादलों के साथ हुई दिन की शुरूआत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
big news3 hours agoखटीमा में दो गुटों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी से इलाके में हड़कंप, एक युवक की मौत
big news4 hours agoIMA की पासिंग आउट परेड आज, देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें बाहर
Uttarakhand20 hours agoउत्तरकाशी में पेड़ों के कटान को लेकर बड़ा फैसला, रक्षा सूत्र बांधने का दिखा असर
Uttarakhand21 hours agoसीएम धामी की नैनीताल को सौगात, 112 करोड़ की 17 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Cricket2 hours agoADKR vs DC Dream11 Prediction | ILT20 2025-26, 13वां मैच




































