Haridwar
हरिद्वार: शिवालिक नगर नगर पालिका में चेयरमैन और कांग्रेस सभासदों के बीच झड़प…

हरिद्वार: शिवालिक नगर नगर पालिका में चेयरमैन राजीव शर्मा और कांग्रेस के सभासदों के बीच मंगलवार को झगड़ा हो गया, जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक पहुंच गया। इस घटना के दौरान नगर पालिका कार्यालय परिसर में हंगामा मच गया, जिसे देख अन्य अधिकारी और कर्मचारी बीच-बचाव करने पहुंचे।
आरोप है कि कांग्रेस और निर्दलीय सभासद अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर चेयरमैन राजीव शर्मा से मिलने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, और आरोप है कि चेयरमैन राजीव शर्मा ने सभासदों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
हालांकि, नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि कोई कहासुनी नहीं हुई थी और उन्होंने किसी भी सभासद से अभद्रता नहीं की। लेकिन, इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें धक्का-मुक्की और गाली-गलौज होती हुई नजर आ रही है, जो दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर बढ़ती तनातनी को दर्शाता है।
#MunicipalChairman #CongressCouncillors #ShivalikNagar #VerbalAltercation #VideoEvidence
big news
पहले युवक को होटल में ले गए, फिर किया चाकू से हमला और हो गए फरार, फिर…

Haridwar News : हरिद्वार से एक युवक को होटल ले जाकर उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
Table of Contents
युवक को होटल में ले जाकर किया चाकू से हमला
हरिद्वार से हैरान कर देने वाली खबर (Haridwar News) सामने आई है। यहां पर कुछ लोगों ने एक युवक को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में बुलाया। पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
जानलेवा हमले के बाद फरार हो गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने युवक को होटल में बुलाकर मारपीट की। इसके बाद उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा मामले की जांच शुरू की। इसस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
रायवाला का रहने वाला है आरोपी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम उर्फ शुंभु है। आरोपी देहरादून के रायवाला का रहने वाला है। हमले घायल युवक की हालत गंभीर बताई जास रही है। जिसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
Haridwar
Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक, लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान

Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां जंगली हाथी खेतों के आस-पास वाले इलाकों में नजर आ रहे थे। तो वहीं अब बीते कुछ समय से आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं।
Table of Contents
Haridwar News : रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक
हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार घुसते नजर आ रहे हैं। आए दिन हरिद्वार में जंगली हाथियों के उत्पात की खबरें (Haridwar News) सामने आ रही हैं। शनिवार को मिसरपुर में भी दो जंगली हाथी रिहायशी कॉलोनी में चहल कदमी करते हुए नजर आए। घरों के बाहर विशालकाय हाथी को गुजरते देख लोगों में अपरा तफरी मच गई।
लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान
शनिवार को भी हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत मच गई। इस से पहले भी जंगली हाथी कॉलोनी में पहुंचे थे और एक घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया था। जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने के कारण लोगों में डक का माहौल है।
एलीफेंट प्रूफ ट्रंच बनाने की तैयारी में वन विभाग
वन विभाग लगातार मिल रही शिकायतों और आगामी कुंभ मेले से पहले इन इलाकों में जंगली हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए एक एलीफेंट प्रूफ ट्रंच यानी हाथी को रोकने के लिए खाई बनाने जा रहा है। डीएफओ का कहना है कि योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।
प्रभावित इलाकों में 8 किलोमीटर की बनाई जाएगी खाई
योजना के मुताबिक ज्यादा प्रभावित इलाकों में करीब 8 किलोमीटर की खाई बनाई जाएगी। इसके साथ ही सोलर फेंसिंग भी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी लगातार पहुंचकर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों में भी वन विभाग के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।
big news
Haridwar Accident : हरिद्वार में तेज रफ्तार ने ली 3 जानें, मौके का मंजर देख कांप उठे लोग !

हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा (Haridwar Accident) हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।
Haridwar Accident में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
हरिद्वार में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ है हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा है। बुधवार को भी कुछ मजदूर यहां पर काम कर रहे थे। मशीन चलाने के लिए हाईवे पर किनारे एक जनरेटर रखा गया था। चश्मदीदों के मुताबिक मजदूर यहां पर काम कर रहे थे।
देहरादून की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जनरेटर पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोकदार थी कि कार केे परखच्चे उड़ गए। हादसे में 20 वर्षीय अर्पित सैनी नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जनरेटर के किनारे खड़े दो मजदूर भी कार की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की भी मौत हो गई।
big news22 hours agoरामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो घायल
big news23 hours agoउत्तराखंड में शुरू होगी स्नो लेपर्ड साइटिंग, लद्दाख मॉडल पर किया जाएगा इसे शुरू, जानें क्यों है खास
big news3 hours agoपहले युवक को होटल में ले गए, फिर किया चाकू से हमला और हो गए फरार, फिर…
big news3 hours agoखिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2026- 27 से शैक्षणिक सत्र हो जाएगा शुरू
धर्म-कर्म17 minutes agoसफला एकादशी का व्रत रखने से पूरी होंगी मनोकामनाएं , ऐसे करें व्रत का पारण…






































