Haridwar
HARIDWAR: गंगा की गोद में मिला अंतिम विश्राम, हर की पौड़ी पर विसर्जित हुईं बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां….

हरिद्वार: बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां हर की पौड़ी पर विसर्जित।
हरिद्वार की पावन धरती पर पहुंची बॉलीवुड के अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां।
हर की पौड़ी के ब्रह्म कुंड घाट पर विधिपूर्वक हुआ अंतिम संस्कार बेटे विशाल गोस्वामी, कुणाल गोस्वामी और भाई विनय गोस्वामी व अजय सिंह रहे मौजूद।
पवित्र मंत्रोच्चारों के बीच गंगा मैया को सौंपी गईं अभिनेता की अस्थियां भीगी आंखों और भावनाओं से भरा माहौल।
मनोज कुमार जिनकी देशभक्ति से सजी फिल्मों ने करोड़ों दिलों को छुआ, आज खुद गंगा की गोद में विश्राम को पहुंचे।
हरिद्वार से अंतिम विदाई के इस दृश्य ने वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दीं।
#ManojKumar #AshesImmersion #Haridwar #BollywoodLegend #Final Rites
Haridwar
ARTO निखिल शर्मा की अनोखी पहल, आमजन को मिल रही इससे राहत !

हरिद्वार: आम जनता को सरकारी दफ्तरों में बार-बार लाइन लगाने और भटकने से राहत दिलाने के लिए हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय ने एक नई पहल की है। अब यहां आने वाले लोगों को अपने कार्यों के लिए डिजिटल टोकन सिस्टम के ज़रिए सुविधा दी जा रही है।
इस प्रणाली की खास बात यह है कि इसका सॉफ्टवेयर किसी आईटी कंपनी ने नहीं…बल्कि खुद एआरटीओ निखिल शर्मा ने तैयार किया है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि से आने वाले निखिल शर्मा ने महसूस किया कि कार्यालय में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एक डिजिटल टोकन सिस्टम जरूरी है।
जब उन्होंने विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियों से जानकारी ली…तो टोकन सिस्टम के सॉफ्टवेयर की कीमत काफी अधिक थी। इसके बाद उन्होंने खुद ही यह सिस्टम डेवलप किया और ऑफिस में लागू कर दिया।
अब कार्यालय में आने वाले लोग वेटिंग रूम में लगी स्क्रीन पर अपना टोकन नंबर देख सकते हैं और बिना अफरा-तफरी के orderly तरीके से अपना काम करवा रहे हैं।
लोगों को इस सिस्टम से काफी राहत मिल रही है…और इसकी सराहना भी हो रही है।
#PublicServiceInitiative #OfficeEfficiency #AdministrativeReform #CitizenConvenience #NikhilSharmaARTO
Haridwar
उत्तराखंड: सैलानियों के लिए बंद हुआ टाइगर रिजर्व, गेट फिर कब खुलेंगे? जानिए यहां

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ज़रा रुक जाइए क्योंकि अब वहां कुछ महीनों के लिए जंगल सफारी बंद कर दी गई है। मानसून सीजन को देखते हुए पार्क प्रशासन ने रिजर्व के चारों गेट रविवार शाम को सैलानियों के लिए बंद कर दिए।
हर साल की तरह इस बार भी 15 जून से 15 नवंबर तक पार्क बंद रहेगा। यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है….क्योंकि मानसून के दौरान जंगल में रास्ते खराब हो जाते हैं और जानवरों की हलचल भी बढ़ जाती है।
इस सीजन में जंगल सफारी के दीवाने कम नहीं रहे। 51,500 से ज्यादा सैलानी इस बार राजाजी टाइगर रिजर्व पहुंचे जिनमें करीब 2,000 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। वन्यजीवों की झलक पाने आए इन सैलानियों से पार्क प्रशासन को 1 करोड़ 23 लाख रुपये की आमदनी हुई है।
पार्क अधिकारियों ने बताया कि सभी चार गेट…मोतीचूर, चीला, झिलमिल और अशारोड़ी को समय से बंद कर दिया गया है। मौके पर अधिकारी भी मौजूद रहे और आखिरी दिन कुछ पर्यटकों ने जंगल की आखिरी झलक भी देखी।
अब रिजर्व 15 नवंबर को फिर से खोला जाएगा जब मौसम साफ हो जाएगा और जंगल सफारी दोबारा शुरू की जाएगी। तब तक के लिए सैलानियों को इंतज़ार करना होगा।
#RajajiSafariClosed #MonsoonParkShutdown #TigerReserveTiming #RajajiParkReopenDate
Haridwar
उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, दो घायल; जैनपुर में युवक की भी मौत

लक्सर (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना हुसैनपुर गांव के पास खेत में हुई, जहां तीन महिलाएं बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी थीं। इसी दौरान तेज बिजली सीधे भोली (45 वर्ष) नामक महिला पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं दो अन्य महिलाएं आसबती और बालेश घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसी बीच जैनपुर गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
भोली जो कि मुटकाबाद गांव की निवासी थी अपने साथियों के साथ गन्ने की फसल की निराई-गुड़ाई कर रही थी। अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे आम के पेड़ के नीचे रुकी थीं, तभी बिजली गिरी और भोली की मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण मृतका के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने कहा कि जांच जारी है और घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
#LightningStrikeDeath #LaksarAccident #MonsoonTragedy
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…