Dehradun
जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज की बिगड़ी तबीयत, देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती, अब खतरे से बाहर।

देहरादून – तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज (74) को एयरलिफ्ट कर आगरा से देहरादून लाया गया है। उन्हे यहां बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें छाती में इन्फेक्शन से तकलीफ हुई थी। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है।

सिनर्जी के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि जगद्गुरू रात 10ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से रात 11ः10 बजे स्पेशल एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल लाया गया था। उनकी छाती में इन्फेक्शन था, अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। हाथरस में श्रीराम कथा सुनाते वक्त महाराज की हालत बिगड़ गई। सांस लेने में परेशानी होने पर शुक्रवार की सुबह दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच कर डॉक्टरों ने निमोनिया से फेफड़ों में संक्रमण बताया है।
हालत खतरे से बाहर है। रात में एयर एंबुलेंस से उन्हें खेरिया एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से देहरादून लाया गया। उनको चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। हाथरस से उनके साथ आए सेवादार नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हाथरस में अजय वार्ष्णेय के यहां 25 जनवरी से श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। 1 फरवरी को उनकी तबियत हल्की खराब हुई। उनको सर्दी लग गई थी, इसके चलते सुबह सांस लेने में परेशानी होते देख आगरा में भर्ती कराया है। इलाज के बाद अब डाॅक्टर हालत ठीक बता रहे हैं।
Dehradun
देहरादून : नंदा-सुनंदा योजना बनी सहारा, 1.55 लाख से 4 बालिकाओं की शिक्षा बहाल

Dehradun News : नंदा–सुनंदा योजना से नए साल की शुरुआत, 4 बालिकाओं की शिक्षा को मिला संबल
मुख्य बिंदु
Dehradun News : देहरादून में नववर्ष के पहले दिन जिला प्रशासन ने जरूरतमंद बालिकाओं के जीवन में शिक्षा की नयी किरण प्रज्वलित कर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट नंदा–सुनंदा के तहत 4 बालिकाओं की बाधित शिक्षा को 1.55 लाख रुपये की सहायता से पुनः शुरू किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बालिकाओं को शिक्षा सहायता के चेक वितरित किए।
11 संस्करणों में 93 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में संचालित Project Nanda Sunanda का ये 11वां संस्करण है। अब तक इस योजना के माध्यम से 93 बालिकाओं की शिक्षा को 33.50 लाख रुपये की सहायता से पुनर्जीवित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नववर्ष की शुरुआत यदि शिक्षा रूपी पूजा से हो, तो यह समाज के लिए सकारात्मक संदेश देता है।
परिस्थितियों से जूझती बालिकाओं को मिला प्रशासन का सहारा
Project Nanda Suanda में लाभान्वित बालिकाओं ने अपनी व्यथा साझा की।
- नंदनी राजपूत ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक तंगी के कारण 11वीं की पढ़ाई बाधित हो गई थी।
- नव्या नैनवाल की शिक्षा पिता के निधन के बाद संकट में आ गई थी।
- दिव्या के दिव्यांग पिता और कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण 9वीं की पढ़ाई रुक गई थी।
- आकांशी धीमान की 8वीं की शिक्षा भी पारिवारिक हालात के चलते बाधित थी।
इन सभी बालिकाओं की शिक्षा को जिला प्रशासन ने पुनः सुचारू किया।

उच्च शिक्षा में भी मिला सहयोग
Doon University में स्नातक की पढ़ाई कर रहीं जीविका अंथवाल ने बताया कि पिता के आईसीयू में भर्ती होने के कारण उनकी शिक्षा खतरे में थी। जिला प्रशासन के सहयोग से उनकी उच्च शिक्षा भी जारी रह सकी। अपनी बात रखते हुए वे भावुक हो उठीं और प्रशासन के प्रति आभार जताया।
डीएम का संदेश: मेहनत करें, प्रशासन साथ खड़ा रहेगा
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि गरीबी और परिस्थितियां मेधावी छात्रों की शिक्षा में बाधा नहीं बनेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार और जिला प्रशासन बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव सहयोगी रहेगा। साथ ही उन्होंने अपेक्षा जताई कि भविष्य में सक्षम होकर ये बालिकाएं भी समाज सेवा के लिए आगे आएंगी।
big news
डोईवाला के लालतप्पड़ में चलती बस बनी आग का गोला, मौके पर मची चीख-पुकार, देखें वीडियो

Dehradun News : देहरादून के डोईवाला में लालतप्पड़ के पास अचानक रोडवेज की चलती बस में आग लग गई। बस में आग लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आग के कारण पूरी बस जलकर खाक हो गई। ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई।
Table of Contents
डोईवाला के लालतप्पड़ में चलती बस बनी आग का गोला
Dehradun के डोईवाला के लालतप्पड़ के पास रोडवेज की चलती बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यात्री सुरक्षित निकल गए थे बाहर
मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की जानकारी पर सभी यात्री बस से सुरक्षित बाहर निकल गए थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

बस में 15 यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि बस में चालक समेत 15 यात्री सवार थे। बस चंपावत जिले के लोहाघाट से Dehradun आ रही थी। रोडवेज की बस में आग लगने की जानकारी भी स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।
big news
Dehradun AQI : देहरादून बना गैस चैंबर !, AQI पहुंचा 329 के पार, हवा हुई ‘बहुत खराब’

Dehradun AQI 1 JAN 2026 : देहरादून की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। अब देहरादून की हवा भी सांस लेने लायक नहीं रह गई है। 31 दिसंबर को जहां एक ओर लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। तो वहीं दूसरी ओर ऐसी खबर आई जिसने सभी को चौंका दिया। 31 दिंसबर को देहरादून का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया।
Table of Contents
राजधानी देहरादून का AQI पहुंचा 329 के पार
पहाड़ों की रानी मसूरी का द्वार कहलाने वाला, कभी अपनी शुद्ध और सुकून देने वाली आबोहवा के लिए मशहूर देहरादून, आज दम घोंटती हवा के साए में कराह रहा है। जिस शहर में सांस लेना राहत हुआ करता था, वहीं अब हर सांस के साथ खतरा बढ़ता जा रहा है। देहरादून में दिन पर दिन एक्यूआई बढ़ता जा रहा है और देहरादून भी दिल्ली बनता जा रहा है। देहरादून का एक्यूआई ऋषिकेश (Rishikesh AQI) से

देहरादून की हवा की गुणवत्ता पहुंची बहुत खराब श्रेणी में
देहरादून की हवा की गुणवत्ता बहुत से बहुत खराब स्थित में पहुंच गई है। बीते दो दिनों से देहरादून का एक्यूआई 300 के पार पहुंच रहा है। 31 दिसंबर की रात तो देहरादून का एक्यूआई 329 के पार दर्ज किया गया। देहरादून में एक्यूआई लगातार दूसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया गया।

देश के सबसे ज्यादा खराब हवा वाले 15 शहरों में दून भी शामिल
हैरानी की बात तो ये है कि देहरादून अब देश के सबसे ज्यादा खराब हवा वाले शहरों में से एक है। शहरों में एक्यूआई को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट जारी करता है। जिसके मुताबिक 242 शहरों के एक्यूआई में 15 शहर ऐसे हैं जहां हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है।
देश के 15 ऐसे शहर जहां पर हवा बहुत खराबश्रेणी में है उनमें अब देहरादून भी शुमार है। बता दें कि देहरादून में बुधवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 दर्ज किया गया था। जबकि इससे पहले 28 दिसंबर को AQI 301 तक पहुंच गया था।

ऋषिकेश की हवा देहरादून से बेहतर
बता करें उत्तराखंड के अन्य शहरों की तो देहरादून जिले का ही ऋषिकेश अच्छी स्थिति में है। ऋषिकेश की स्थिति तुलनात्मक देहरादून से ठीक है। बता दें कि बुधवार को ऋषिकेश का एक्यूआई (Rishikesh AQI) 136 दर्ज किया गया। जो कि देहरादून से लगभग आधा है।

Breakingnews11 hours agoनए साल की खुशियां बदली मातम में, अल्मोड़ा में महिला को बाघ ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत शव बरामद
big news14 hours agoडोईवाला के लालतप्पड़ में चलती बस बनी आग का गोला, मौके पर मची चीख-पुकार, देखें वीडियो
big news15 hours agoDehradun AQI : देहरादून बना गैस चैंबर !, AQI पहुंचा 329 के पार, हवा हुई ‘बहुत खराब’
Trending11 hours agoमाघ मेला 2026: जानें शाही स्नान और पूजा‑पर्व की पूरी डेट, पवित्र संगम में स्नान से मिलेगा मोक्ष
uttarakhand weather15 hours agoउत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, नए साल के शुरआती दिनों जानें मौसम का हाल…
Job14 hours agoउत्तराखंड में 6000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, NEP-2020 से शिक्षा में बदलाव
Chamoli17 hours agoटीएचडीसी टनल हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, सीएम धामी ने दिए आदेश
Cricket11 hours agoAA vs WF Dream11 Prediction: ऑकलैंड बनाम वेलिंगटन मैच प्रीव्यू, फैंटेसी टिप्स और एक्सपर्ट एनालिसिस











































