Dehradun
अब साल भर नहीं खोद सकेंगे सड़कें! उत्तराखंड में आ रही नई नीति

देहरादून। राजधानी देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में नई बनी सड़कें खुदाई की भेंट चढ़ती रही हैं। कभी पानी की पाइप लाइन, कभी सीवर लाइन तो कभी दूरसंचार केबल डालने के लिए ताज़ा बनी सड़कें उधेड़ दी जाती हैं, जिससे न सिर्फ लोगों को भारी परेशानी होती है, बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है।
अब इस अव्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने पहली बार एक ऐसी नीति तैयार की है, जिसके तहत अब प्रदेश में बिजली, पानी, सीवर लाइन, दूरसंचार केबल जैसे कार्यों के लिए सड़क खोदने की अनुमति साल में सिर्फ दो माह के लिए ही मिलेगी।
तय होगी समयसीमा, उल्लंघन पर कार्रवाई भी
PWD सचिव डॉ. पंकज पांडेय के मुताबिक, नीति का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। नई नीति लागू होने के बाद सड़क खोदाई को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार होगी, जिसमें सड़क काटने, काम पूरा करने की समयसीमा और मरम्मत के नियम स्पष्ट होंगे।
जो भी विभाग तय समयावधि के बाहर या नियमों का उल्लंघन करके सड़क खोदेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। खास परिस्थितियों में ही अपवाद को मंजूरी दी जाएगी।
यूपी जैसे राज्यों में पहले से लागू है समयसीमा
उत्तराखंड में अभी तक सड़क खोदने के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं थी, जबकि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पहले से साल में सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही खोदाई की अनुमति दी जाती है। नई नीति लागू होने से सड़कों की उम्र बढ़ेगी और लोगों को भी बार-बार ट्रैफिक जाम, गड्ढों और धूल से निजात मिलेगी।
केंद्र सरकार के ऐप से भी मिलेगी जानकारी
दिलचस्प बात यह है कि नई नीति के तहत लोक निर्माण विभाग केंद्र सरकार के एक खास मोबाइल ऐप से भी जुड़ेगा। इस ऐप के जरिए प्रदेश की सड़कों की खोदाई से जुड़ी सभी जानकारी विभाग को तुरंत मिलेगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
लोगों को होगी राहत
देहरादून समेत राज्य के सभी शहरों में आए दिन सड़कों पर चल रही खुदाई से लोग परेशान रहते थे। नई नीति लागू होने के बाद साल भर सड़कें खोदने का खेल खत्म हो जाएगा और आम जनता को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा राहत हेतु देंगे एक माह का वेतन

Uttarkashi – उत्तरकाशी जिले के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के दौरान राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह के वेतन को आपदा राहत कार्यों हेतु प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें।
मुख्यमंत्री धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं।
Dehradun
राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले लेफ्टिनेंट जनरल डी. एस. राणा, राष्ट्रीय सुरक्षा और पूर्व सैनिकों के कल्याण पर हुई चर्चा

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में लेफ्टिनेंट जनरल डी. एस. राणा कमांडर-इन-चीफ, अंडमान एवं निकोबार कमान एवं कर्नल ऑफ द रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स एवं गढ़वाल स्काउट्स ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके मध्य राष्ट्रीय सुरक्षा, पूर्व सैनिकों के कल्याण, सैन्य-नागरिक समन्वय तथा गढ़वाल राइफल्स की गौरवशाली परंपरा से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
Dehradun
उत्तराखंड: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम

देहरादून(उत्तराखंड)। राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम।
15 अगस्त से पहले होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव।
11 अगस्त को होगा नॉमिनेशन, इसी दिन होगी नामांकन पत्रों की जांच।
12 अगस्त को नामांकन आपसे की तारीख की गई तय।
14 अगस्त को होगा मतदान और मतगणना।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…