Rudraprayag
केदारनाथ में दर्शन के लिए अब नहीं लगेंगी लंबी कतारें, प्रशासन ने शुरू की टोकन व्यवस्था….

रुद्रप्रयाग: बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार घंटों लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से एक नई टोकन व्यवस्था लागू की है, जिससे भीड़ का कुशल प्रबंधन हो सकेगा। इस व्यवस्था के तहत प्रतिघंटा 1400 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
टोकन प्रणाली कपाटोद्घाटन के पहले दिन से ही लागू की जाएगी। इसके लिए केदारनाथ संगम स्थल पर 10 काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जहां से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टोकन दिए जाएंगे। यह टोकन अलग-अलग समय स्लॉट के आधार पर वितरित किए जाएंगे, जिससे दर्शन सुव्यवस्थित रूप से हो सकें।
प्रत्येक श्रद्धालु को दर्शन के लिए एक निर्धारित समय स्लॉट दिया जाएगा। उन्हें स्लॉट के अनुसार दर्शन से 15 मिनट पहले लाइन में शामिल होना होगा। इससे न केवल लंबी कतारों से बचाव होगा, बल्कि भीड़भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति भी नहीं बनेगी। टोकन नंबर की जानकारी डिजिटल स्क्रीन पर दी जाएगी ताकि भ्रम की स्थिति न बने।
मौसम और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए प्रति घंटे दर्शन करने वालों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है। यदि मौसम प्रतिकूल रहा तो सुरक्षा की दृष्टि से संख्या घटाई जा सकती है।
जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ में भीड़ प्रबंधन के तहत यह टोकन प्रणाली लागू की गई है, जिससे प्रतिघंटा 1400 श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर मिलेगा। वहीं, संगम स्थल से लेकर मंदिर परिसर तक पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ताकि सुरक्षा और व्यवस्था दोनों सुनिश्चित हो सकें।
इस नई व्यवस्था से न केवल श्रद्धालुओं को घंटों की परेशानी से राहत मिलेगी, बल्कि दर्शन का अनुभव भी अधिक सकारात्मक और सुव्यवस्थित होगा। प्रशासन का प्रयास है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सरल और संतोषजनक दर्शन का अवसर मिल सके।
#Kedarnathtemple #Tokensystem #Pilgrimcrowdmanagement #Darshanslots #Uttarakhandtourism
Rudraprayag
Kedarnath Dham यात्रियों के लिए ज़रूरी सूचना: भारी बारिश से गौरीकुण्ड मार्ग बंद, यात्रा से पहले जान ले हाल

Kedarnath Dham
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर केदारनाथ धाम की यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है। गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी से भारी बोल्डर्स, मलबा और पत्थर गिरने के कारण यह मुख्य मार्ग कल सांयकाल से पूरी तरह से बंद हो गया है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी कि मुनकटिया और गौरीकुण्ड के बीच सड़क का लगभग 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थिति और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि इस सड़क का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी बारिश में टूट चुका है। प्रशासन का अनुमान है कि इस मार्ग को दुरुस्त करने में कम से कम दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है।
यात्रियों से अपील:
एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा कर लें। रास्ता खुलने की ताजा जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस अपने सोशल मीडिया सैल के माध्यम से लगातार शेयर करती रहेगी।
फंसे यात्रियों के लिए राहत कार्य जारी:
गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं। जंगल के रास्तों से वैकल्पिक पैदल मार्ग तलाशा जा रहा है, ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर पहुंचाया जा सके।
प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश के बीच सुरक्षा को देखते हुए हर कदम संभलकर उठाया जा रहा है….ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
Rudraprayag
Missing Woman News: ससुराल पहुंचने से पहले ही गायब! दो हफ्तों से बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे परिजन, पुलिस के हाथ खाली

Missing Woman News
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां बीते दो सप्ताह से एक विवाहित महिला लापता है। महिला के मायके पक्ष ने थाना अगस्त्यमुनि में गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक से भी मदद की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विकासखंड जखोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन 13 जुलाई की सुबह करीब छह बजे मायके से ससुराल के लिए निकली थी। रास्ते में लगभग आठ बजे तिलवाड़ा तक पहुंचने की खबर मिली, लेकिन शाम तक भी वह ससुराल नहीं पहुंची। जब परिजनों ने ससुराल पक्ष से संपर्क किया, तो पता चला कि महिला वहां नहीं पहुंची। इसके बाद परिवार वालों ने थाना अगस्त्यमुनि में गुमशुदगी दर्ज कराई और महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत दी।
परिजनों का कहना है कि दो हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है, जिससे परिवार बेहद परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की ओर से भी महिला की तलाश को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से जल्द से जल्द महिला को ढूंढने की अपील की है।
बताया गया कि लापता विवाहिता की आखिरी मोबाइल लोकेशन ऋषिकेश में मिली थी, जिसके बाद से उसका फोन भी बंद है। परिजनों की चिंता और बढ़ गई है, वहीं रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और विशेष टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है।
महिला की तलाश में जुटी टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन परिजन चाहते हैं कि जांच और तेज़ हो, ताकि जल्द से जल्द उनकी बेटी का सुराग मिल सके। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और अब पूरी उम्मीद पुलिस की कोशिशों पर टिकी है।
Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर! केदारनाथ पैदल मार्ग बंद, मकानों को खतरा, घरों में घुसा पानी…जानिए ताज़ा हालात

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग ज़िले में बीती रात से हो रही तेज़ बारिश ने हालात मुश्किल कर दिए हैं। कई जगहों पर मलबा आने और पहाड़ टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं…जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड के घोड़ा पड़ाव के ऊपर से चट्टान गिरने के कारण केदारनाथ का पैदल मार्ग बंद हो गया है। एहतियातन यात्रियों को भी आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।
इधर अगस्त्यमुनि के विजयनगर में सड़क पर पानी भर जाने से हालात और बिगड़ गए हैं। पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम सभा रुमसी में भी भारी बारिश के चलते मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।
ग्राम सभा चमेली के बगड़ धार तोक में दो मकान तेज बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं सौड़ी गदेरे में ज़मीन कटाव के कारण कई मकानों को खतरा हो गया है। इस बारे में संबंधित विभागों को तुरंत सूचना दे दी गई है।
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं…ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके और नुकसान को कम किया जा सके।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्रा को भी एहतियात के तौर पर रोका गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है…जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…