Pithoragarh
पिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव

Pithoragarh News : पिथौरागढ़ में एक युवा ग्राम प्रधान की पहाड़ी से गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Table of Contents
Pithoragarh में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत
सीमांत जिले Pithoragarh में दर्दनाक हादसा हो गया। तेजम तहसील के रिगुनिया गांव के युवा ग्राम प्रधान रमेश थापा की खाई में गिरने से मौत हो गई। जवना बेटे की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मृतक के बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पेयजल स्त्रोत में पानी लगाने गया था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय ग्राम प्रधान रमेश थापा मंगलवार शाम पानी ना आने के कारण घर से एक किलोमीटर दूर स्थित पेयजल स्त्रोत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण खाई में गिरकर उसकी मौत हो गई।

काफी देर तक जब रमेश घर नहीं लौटा तो परिजन गांव वालों के साथ ढूंढने के लिए निकलने। खोजबीन के दौरान रमेश गहरी खाई में मृत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान रमेश के पेट में गंभीर चोटें आईं थी।
ग्राम प्रधान की मौत से गांव में पसरा मातम
35 वर्षीय ग्रामप्रधान की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक के बूढ़े पिता भवान सिंह, माता पुष्पा थापा, पत्नी भावना देवी, 12 वर्षीय पुत्री किरण और नौ वर्षीय पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि रमेश मददगार और मिलनसार व्यक्ति थे। हमेशा लोगों की मदद करते थे। बुधवार को गमगीन माहौल में रामगंगा नदी घाट पर उनका अंतिमन संस्कार किया गया।
Accident
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Pithoragarh Accident News: पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत
मुख्य बिंदु
Pithoragarh Accident News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में चंडाक मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में सनसनी मच गई है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर पहले एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरा और उसके बाद नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज जारी है।
Vardani Park Accident
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे चंडाक मोटर मार्ग पर वरदानी पार्क के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि एक जीप वाहन को पार्क करते हुए ये दुर्घटना हुई है। संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। इसके बाद वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि वाहन के दो भाग हो गए।
हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है
वाहन के गिरते ही मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। हादसे में वाहन सवार दो युवक मोहित जोशी और विनय वल्दिया गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर, पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे का उपचार जारी
स्थानीय लोगों और राहत टीम की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मोहित जोशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल विनय वल्दिया का अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मोहित जोशी अविवाहित था और पिथौरागढ़ नगर के जीआईसी रोड क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का संचालन करता था। इस दुखद घटना से उसके परिवार और परिचितों में गहरा शोक है।
हादसे में मौत
मोहित जोशी (उम्र 28 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़
हादसे में घायल
विनय वल्दिया (उम्र 22 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़
big news
Pithoragarh : में महिला की गुमशुदगी का खुला राज, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Pithoragarh : पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के राजस्व क्षेत्र कालासिला से सितंबर को लापता हुई महिला सुनीता देवी की गुमशुदगी का पर्दाफाश हो गया है। ये मामला केवल गुमशुदगी का ना होकर अब हत्या का हो गया है। पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है।
Pithoragarh के बेरीनाग में गुमशुदा महिला की प्रेमी ने की हत्या
पिथौरागढ़ में सितंबर महीने में सुनीता देवी के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। महिला के ससुर ने बहादुर राम निवासी दङमेत कमदिना द्वारा अपनी बहू सुनीता देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस माममले की जांच में जुटी हुई थी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। लेकिन पुलिस ने अब जो खुलासा किया है उस से हर कोई हैरान है।
पहले किया अपहरण फिर नदी में दे दिया धक्का
ममाले की जांच में सामने आया कि गुमशुदा सुनीता देवी को विजय प्रसाद निवासी ग्राम किसमिला, थाना कपकोट जिला बागेश्वर के संपर्क में होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने विजय प्रकाश से पूछताछ शुरू की। जिसमें पाया कि आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर शादी करने के बहाने से सुनीता का अपहरण किया गया। इससे पहले भी अभियुक्त विजय प्रसाद द्वारा सुनीता देवी को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जाकर घुमाने व अपने घर लाने की पुष्टि हुई।
प्रेमी ने परिजनों के साथ मिलकर की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतका अक्सर अपने प्रेमी से मिलने के लिए जाया करती थी। कई बार तो वो उसके घर भी पहुंच जाती थी। इस घटना से नाराज़ होकर विजय प्रसाद के परिजनों द्वारा प्लान बनाकर गुमशुदा सुनीता देवी को रामगंगा नदी में फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आरोपी विजय प्रसाद पुत्र रमेश राम उम्र 22 वर्ष, रमेश राम पुत्र अनीराम उम्र 42 वर्ष, हरीश राम पुत्र करम राम उम्र 43 वर्ष और बलवंत राम उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर रामगंगा नदी से गुमशुदा सुनीता देवी का बैग, फोटो, एक स्वेटर और दुपट्टा बरामद किया गया है। हालांकि गुमशुदा का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
Cricket11 hours agoJSK vs PR Dream 11 Prediction: जोबर्ग vs पार्ल आज का मैच रिपोर्ट, टीम, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स
Uttarkashi10 hours agoउत्तरकाशी में जन सेवा शिविर से नदारद रहे अधिकारी, DM ने मांगा स्पष्टीकरण, 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश
Udham Singh Nagar7 hours agoUTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Dehradun5 hours agoविधानसभा चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, 30 रिटायर्ड कर्मचारियों ने ली सदस्यता
आस्था8 hours ago14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्राति ?, यहां जानें makar sankranti 2026 की सही डेट और मुहूर्त
health and life style6 hours agoCoffee Butter Benefits: त्वचा के लिए कॉफी बटर के 6 फायदे, पढें इस्तेमाल और सही तरीका…
Job10 hours agoइंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्रीज़ में युवाओं के लिए शानदार अवसर , कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 215 पदों पर निकली वैकेंसीज…
Entertainment9 hours agoFriday OTT Release 9 Jan : इस वीकेंड कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीमिंग हो रही हैं?






































