Crime
दुल्हन का रूप धारण कर लाखों की ठगी, पुलिस ने पकड़ी सबसे शातिर महिला…जानिए पूरी कहानी

Crime
गृह प्रवेश की बधाई लेने किन्नर के वेश में पहुंचे तीन युवक, एक गिरफ्तर

देहरादून: पटेलनगर की साईं लोक कॉलोनी में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गृह प्रवेश की बधाई लेने पहुंचे कुछ लोगों पर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी के मुताबिक, साईं लोक कॉलोनी में एक नए मकान के गृह प्रवेश के मौके पर चार लोग पहुंचे थे। इनमें दो युवक किन्नर के वेश में थे, एक असली किन्नर था और उनके साथ एक ढोल वाला भी था। मकान मालिक से ये लोग पैसों की मांग कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनकी हरकतों पर शक जताते हुए पुलिस को फोन कर दिया।
पटेलनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही तीन लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से केवल ढोल बजाने वाले युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान यासीन निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार हुए तीनों युवक उसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिनमें से दो युवक किन्नर के वेश में थे। पुलिस अब उनके बारे में जानकारी जुटा रही है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये लोग किसी ठगी या जबरन वसूली की नीयत से कॉलोनी में पहुंचे थे, या फिर वाकई सिर्फ बधाई मांगने आए थे। पूछताछ और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
Crime
हरिद्वार यौन शोषण मामला: पूर्व BJP नेत्री व प्रेमी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर!

हरिद्वार यौन शोषण मामला
हरिद्वार: हरिद्वार में नाबालिग बेटी के यौन शोषण के संगीन मामले में फंसी पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अब दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाकर जांच को आगे बढ़ाएगी।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर गठित एसआईटी की निगरानी में यह कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में जांच टीम होटल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे डिजिटल और दस्तावेजी सबूत जुटाएगी, ताकि मामले को मजबूती से कोर्ट में पेश किया जा सके।
गौरतलब है कि रानीपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी से दरिंदगी का मामला सामने आते ही प्रदेशभर में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बड़ा हड़कंप मच गया था। इस गंभीर प्रकरण की गूंज न सिर्फ हरिद्वार…बल्कि पूरे प्रदेश में सुनाई दी।
अब पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द पुख्ता सबूत जुटाकर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपियों को उनके गुनाह की सजा।
Crime
रुड़की से दिल दहला देने वाली वारदात: बीएसएफ जवान के पिता की चाकू मारकर हत्या

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल की ओमी नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी कुंवर पाल का शव गांव के मंदिर के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।
गुरुवार शाम से ही कुंवर पाल लापता थे। परिजन उनकी तलाश में जुटे थे…लेकिन गुरुवार को उनका शव मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ में तैनात बेटे सुमित कुमार भी घर पहुंच गए। उन्होंने ओमी और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…