Nainital
उत्तराखंड में बारिश का कहर: कुमाऊं में 4 स्टेट हाइवे समेत 75 से अधिक सड़कें बंद !

नैनीताल – कुमाऊं भर में बुधवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से बृहस्पतिवार को दिन भर जारी रही। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। पहाड़ी से मलबा गिरने और भूस्खलन से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 12 घंटे बंद रहा। इसके अलावा कुमाऊं में चार स्टेट हाइवे समेत 75 से अधिक सड़कें अभी बंद हैं।
चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट सड़क दूसरे दिन भी नहीं खुल सकी। इस कारण दो दिन से 50 से अधिक कैलाश यात्री धारचूला में फंसे हैं। पिथौरागढ़ की दारमा, व्यास घाटियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ। टनकपुर में भारी बारिश के चलते किरोड़ा और बाटनागाढ़ नाला उफान पर आने से पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। बागेश्वर में बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट सड़क दूसरे दिन भी नहीं खुल सकी। इस कारण दो दिन से 50 से अधिक कैलाश यात्री धारचूला में फंसे हैं। पिथौरागढ़ की दारमा, व्यास घाटियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ। टनकपुर में भारी बारिश के चलते किरोड़ा और बाटनागाढ़ नाला उफान पर आने से पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। बागेश्वर में बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटखोला के पास हिलवेज कंपनी ने पांच घंटे के अथक प्रयास करके सड़क खोल दी थी। एसडीएम मंजीत सिंह चेतलधार पहुंचें और सड़क का निरीक्षण किया। एसडीएम ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आदि कैलाश यात्रियों और स्थानीय लोगों से अकारण आवाजाही नहीं करने की अपील की है।
चंपावत में मूसलाधार बारिश से टनकपुर- पिथौरागढ़ एनएच गुरना संतोला के पास बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन फंसने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेना के जवान समेत कई यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर पहाड़ी से गिर रहे मलबे को पार किया। अल्मोड़ा जिले में बारिश के कारण सल्ट-अल्मोड़ा मार्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ। मोहान के पास छोटे पुल का पिलर हिल जाने से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। छोटे वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा है। दन्यां क्षेत्र में सड़क में कटाव हो जाने के कारण वाहनों को सावधानी पूर्वक निकाला गया। पन्याली गधेरे के उफान पर आने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोनिवि अधिकारियों ने जेसीबी से यातायात सुचारू कराया। गंगोला-कोटली मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से सैकड़ों वाहन फंसे रहे।
गढ़वाल मंडल में बारिश और भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, बार्डर रोड से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग समेत 93 मार्ग बंद हैं। इसमें सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिला है। यहां पर 29 ग्रामीण मोटर मार्ग, एक राज्य मार्ग और एक मुख्य जिला मार्ग बंद है। टिहरी में 17, रुद्रप्रयाग में 15, पौड़ी गढ़वाल में 13, देहरादून में आठ और उत्तरकाशी में छह मार्ग बंद हैं। मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वहीं लोक निर्माण विभाग के अनुसार, बाढ़ और बारिश से अब तक 50 पुलों को नुकसान पहुंचा है। इसमें 15 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 35 पुल आंशिक क्षतिग्रस्त हैं। लोनिवि ने मागों, सेतुओं और भवनों को पूर्व की स्थिति में लाने के लिए 35,008.67 लाख खर्च होने का अनुमान लगाया है।
खटीमा में कई दिनों के इंतजार के बाद तराई में जमकर बदरा बरसे। लगातार जारी बारिश ने बीते दिनों आपदा का दर्द झेल चुके लोगों की पेशानी पर फिर बल ला दिए। खटीमा में कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया। बुधवार मध्यरात्रि से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार दिनभर जारी रही। खटीमा के अमाऊं, खेतलसंडा खाम, पकड़िया, राजीव नगर, कंजाबाग समेत कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति रही। बाजार क्षेत्र के मुख्य चौक के पास और मेलाघाट मार्ग पर जलभराव है। यहां दुकानों और कई घरों में पानी भर गया। सितारगंज मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के परिसर में भी पानी जमा हो गया। खकरा और ऐंठा नाले का जलस्तर बढ़ने से लोग चिंतित हैं।
Nainital
नैनीताल में लेपर्ड की खाल और हड्डियों की तस्करी का भंडाफोड़, STF के हत्थे चढ़ा तस्कर

Nainital News: प्रदेश में तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग और एसटीएफ एक्टिव मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में नैनीताल में लेपर्ड की खाल और हड्डियों की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ और नैनीताल वन प्रभाग ने मिलकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
Table of Contents
Nainital में लेपर्ड की खाल और हड्डियों की तस्करी का भंडाफोड़
एसटीएफ और नैनीताल वन प्रभाग व नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन में आज नगरपालिका नैनीताल रेंज क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व जसवंत सिंह निवासी कपकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर को दो लेपर्ड की खाल व हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था ।
लंबे समय से तस्करी में लिप्त था तस्कर
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ द्वारा शुक्रवार को नैनीताल क्षेत्र में Nainital वन प्रभाग को साथ लेकर वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें दो लेपर्ड स्किन व हड्डियों के साथ एक शातिर वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से जनपद बागेश्वर क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था। जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्रवाई करने के लिए लगाया गया था। कल जब ये तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए नैनीताल पहुंचा तो टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

वाइल्ड लाइफ एक्ट में मुकदमा दर्ज
एसएसपी ने बताया कि अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि पोचिंग कब, कहाँ और किस जंगल में किस तरह की गयी है। उन्होंने बताया कि लेपर्ड जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध Nainital की नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
SSP ने जनता से की तस्करी होने पर जानकारी देने की अपील
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करती रहेगा। ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
big news
नैनीताल में गहरी खाई में गिरी यूपी के पर्यटकों की कार, हादसे में पांच लोग घायल

Nainital News : नैनीताल जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे यूपी के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार के कारण कारण गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए।
Table of Contents
नैनीताल में गहरी खाई में गिरी यूपी के पर्यटकों की कार
नैनीताल देर रात एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी पर्यटकों की कार हनुमानगढ़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत कार सवार पांच लोग घायल हो गए।

तेज रफ्तार बना nainital accident का कारण
इस हादसे (nainital accident) की जानकारी आसा-पास मौजद लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद तल्लीताल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ खाई में गिरी थी कार
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि चालक बेहद ही तेज गति से वाहन को चला रहा था। इसी दौरान हनुमागढ़ी से कुछ आगे पहुंचने पर पास लेते वक्त वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा।
Nainital
नैनीताल में घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला, दो किलोमीटर तक घसीटकर ले गया जंगल

Nainital News : उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवर लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं। नैनीताल में गुलदार ने घास काटने गई महिला को निवाला बना लिया। गुलदार महिला को दो किलोमीटर तक जंगल में घसीटकर ले गया।
Table of Contents
नैनीताल में घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला
Nainital जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के चमोली गांव के कीटोड़ा तोक में एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक कीटोड़ा तोक गांव की रेखा देवी पत्नी पान सिंह अपनी साथी गांव की महिलाओंके साथ घास काटने के लिए गई। घास काटने के दौरान वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
दो किलोमीटर तक घसीटकर ले गया जंगल
रेखा पर गुलदार पर हमला करने पर साथी महिलाओं के शोर मचाने और रेखा देवी की चीखों के बावजूद गुलदार ने उसे नहीं छोड़ा। गुलदार महिला को करीब दो किलोमीटर तक जंगल के भीतर घसीटकर ले गया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हमले के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश
ओखलकांडा ब्लॉक में इस हमले के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग और सरकार ने पर्वतीय इलाकों में लगातार बढ़ रहे वन्यजीव हमलों पर समय रहते सख्त और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले समय में कोई बड़ी और गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
big news20 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी CBI जांच, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
Haridwar2 hours agoSIT ने की पूर्व विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ, बोले – मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार
Business23 hours agoFD से भी बेहतर! LIC ने लॉन्च किया जीवन उत्सव का सिंगल प्रीमियम वर्जन, बस 1 बार निवेश और सालभर कमाई..
Rudraprayag22 hours agoरुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
Chamoli2 hours agoविकास के दावे हुए फेल! चमोली से सामने आया चौंकाने वाला VIDEO, बीमार को 5 KM डंडी-कंडी से ढोया
Accident20 hours agoहिमाचल प्रदेश में भीषण बस दुर्घटना, हादसे में 9 की मौत 40 घायल
Pithoragarh2 hours agoउत्तराखंड में जारी ठण्ड का कहर, परीक्षा के दौरान दो छात्राएं हुई बेहोश
Dehradun45 minutes agoअंकिता भंडारी मर्डर केस में कथित vip के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने की थी शिकायत







































