Rudraprayag
केदारनाथ में भारी बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य ठप, मजदूरों की संख्या घटी !

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में इस सीजन की पहली और भारी बर्फबारी देखने को मिली है। धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो चुकी है, जिससे पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। मंगलवार को धाम से 20 से अधिक मजदूर भी लौट गए हैं। केदारनाथ में अधिकतम तापमान माइनस 8 और न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को सुबह से ही केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान लगभग 8 इंच तक नई बर्फ जम गई, जिससे यात्रा और निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी और सेवानिवृत्त कैप्टन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतकाल के इस सीजन में केदारनाथ में पहली बार एक फीट से अधिक बर्फ जमने के कारण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर 200 मजदूर रास्ते को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, ताकि यात्रा में आने वाली मुश्किलों को कम किया जा सके। इस समय केदारनाथ में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने से यात्रियों और मजदूरों को असुविधा हो रही है।
#KedarnathSnowfall, #KedarnathReconstructionDelay, #KedarnathWeatherConditions, #HeavySnowinKedarnath, #KedarnathTemperatureDrop
Rudraprayag
Kedarnath Dham यात्रियों के लिए ज़रूरी सूचना: भारी बारिश से गौरीकुण्ड मार्ग बंद, यात्रा से पहले जान ले हाल

Kedarnath Dham
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर केदारनाथ धाम की यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है। गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी से भारी बोल्डर्स, मलबा और पत्थर गिरने के कारण यह मुख्य मार्ग कल सांयकाल से पूरी तरह से बंद हो गया है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी कि मुनकटिया और गौरीकुण्ड के बीच सड़क का लगभग 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थिति और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि इस सड़क का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी बारिश में टूट चुका है। प्रशासन का अनुमान है कि इस मार्ग को दुरुस्त करने में कम से कम दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है।
यात्रियों से अपील:
एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा कर लें। रास्ता खुलने की ताजा जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस अपने सोशल मीडिया सैल के माध्यम से लगातार शेयर करती रहेगी।
फंसे यात्रियों के लिए राहत कार्य जारी:
गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं। जंगल के रास्तों से वैकल्पिक पैदल मार्ग तलाशा जा रहा है, ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर पहुंचाया जा सके।
प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश के बीच सुरक्षा को देखते हुए हर कदम संभलकर उठाया जा रहा है….ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
Rudraprayag
Missing Woman News: ससुराल पहुंचने से पहले ही गायब! दो हफ्तों से बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे परिजन, पुलिस के हाथ खाली

Missing Woman News
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां बीते दो सप्ताह से एक विवाहित महिला लापता है। महिला के मायके पक्ष ने थाना अगस्त्यमुनि में गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक से भी मदद की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विकासखंड जखोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन 13 जुलाई की सुबह करीब छह बजे मायके से ससुराल के लिए निकली थी। रास्ते में लगभग आठ बजे तिलवाड़ा तक पहुंचने की खबर मिली, लेकिन शाम तक भी वह ससुराल नहीं पहुंची। जब परिजनों ने ससुराल पक्ष से संपर्क किया, तो पता चला कि महिला वहां नहीं पहुंची। इसके बाद परिवार वालों ने थाना अगस्त्यमुनि में गुमशुदगी दर्ज कराई और महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत दी।
परिजनों का कहना है कि दो हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है, जिससे परिवार बेहद परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की ओर से भी महिला की तलाश को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से जल्द से जल्द महिला को ढूंढने की अपील की है।
बताया गया कि लापता विवाहिता की आखिरी मोबाइल लोकेशन ऋषिकेश में मिली थी, जिसके बाद से उसका फोन भी बंद है। परिजनों की चिंता और बढ़ गई है, वहीं रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और विशेष टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है।
महिला की तलाश में जुटी टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन परिजन चाहते हैं कि जांच और तेज़ हो, ताकि जल्द से जल्द उनकी बेटी का सुराग मिल सके। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और अब पूरी उम्मीद पुलिस की कोशिशों पर टिकी है।
Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर! केदारनाथ पैदल मार्ग बंद, मकानों को खतरा, घरों में घुसा पानी…जानिए ताज़ा हालात

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग ज़िले में बीती रात से हो रही तेज़ बारिश ने हालात मुश्किल कर दिए हैं। कई जगहों पर मलबा आने और पहाड़ टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं…जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड के घोड़ा पड़ाव के ऊपर से चट्टान गिरने के कारण केदारनाथ का पैदल मार्ग बंद हो गया है। एहतियातन यात्रियों को भी आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।
इधर अगस्त्यमुनि के विजयनगर में सड़क पर पानी भर जाने से हालात और बिगड़ गए हैं। पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम सभा रुमसी में भी भारी बारिश के चलते मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।
ग्राम सभा चमेली के बगड़ धार तोक में दो मकान तेज बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं सौड़ी गदेरे में ज़मीन कटाव के कारण कई मकानों को खतरा हो गया है। इस बारे में संबंधित विभागों को तुरंत सूचना दे दी गई है।
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं…ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके और नुकसान को कम किया जा सके।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्रा को भी एहतियात के तौर पर रोका गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है…जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…