Haldwani
गौलापार में आईएसबीटी निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश…जाने क्या है फैसला ?

हल्द्वानी – गौलापार में आईएसबीटी निर्माण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत ने चयनित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की युगलपीठ में हल्द्वानी निवासी रवि शंकर जोशी की याचिका पर सुनवाई हुई।

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि प्रदेश सरकार स्वीकृत आईएसबीटी के नाम पर राजनीति कर रही है। आईएसबीटी बनाने के लिए अन्यत्र जगह तलाश रही है जबकि 2008 में वन विभाग की आठ एकड़ भूमि हल्द्वानी के गौलापार में चयनित की गई थी। इस भूमि को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति भी मिल चुकी है।
अब सरकार आईएसबीटी का निर्माण गौलापार के बजाय तीनपानी में करा रही है। गौलापार में बस अड्डे के निर्माण के लिए चयनित वन भूमि से 2700 पेड़ों की बलि भी दे दी गई थी। वन भूमि इस शर्त पर दी गई थी कि चयनित भूमि पर बस अड्डे के अलावा अन्य निर्माण नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद सरकार ने गौलापार के बजाय अब तीनपानी में इसे बनाने का निर्णय ले लिया। तीनपानी में 110 करोड़ की लागत से सिर्फ सड़क निर्माण का अनुमान है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने सभी पक्षकारों से यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। साथ ही केन्द्र, राज्य, वन विभाग, आरटीओ, डीएफओ तराई पूर्वी और जिलाधिकारी नैनीताल को नोटिस जारी किया है।
Haldwani
हल्द्वानी: गौला बाईपास रोड पर देर रात भीषण हादसा, एक युवक की मौके पर मौत, दो घायल
बायपास
Haldwani: गौला बाईपास रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसा, कार सवार एक युवक की मौके पर मौत
मुख्य बिंदु
हल्द्वानी (Haldwani): उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौला बाईपास रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ पर कार और कैन्टर की आमने–सामने टक्कर में युवक की मौत हो गई, साथ ही दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हल्द्वानी में देर रात भीषण सड़क हादसा, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक, वनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित गौला पार बाईपास रोड में सोमवार देर रात एक कार और कैंटर की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिले पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें – HALDWANI: जैकेट पहनने को लेकर हुआ विवाद, मां ने थप्पड़ मारा और एक बहन ने समाप्त कर ली अपनी जिंदगी…
सूचना मिलते भी पुलिस ने मौके से घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया
पुलिस के मुताबिक, 20 जनवरी 2026 को रात करीब 00:10 बजे 112 के माध्यम से सूचना मिली कि गौला बाईपास रोड पर कार और कैन्टर की भिड़ंत हो गई है। जिसमें 3 से 4 लोगों के घायल होने की सूचना थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और रात्रिधिकारी उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी पहुँचाया।
ये भी पढ़ें – दुबई में फंसे उत्तराखंड-यूपी के 4 युवक, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार…
कार सवार घायल व्यक्ति नशे में पाया गया
हादसे में कैन्टर संख्या UP22 BT 5070 अरुण सैनी (30), निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी, रामपुर चला रहा था, जबकि कार संख्या UK04 AG 8897 पंकज पालीवाल (31), निवासी भनोली अल्मोड़ा व हाल निवासी नैनीताल द्वारा चलाई जा रही थी। कार में सवार टीकम कुमार (36) नशे की हालत में प्रतीत हो रहे थे।
कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत
हादसे में पंकज पालीवाल और टीकम कुमार को मामूली चोटें आईं, जबकि कार सवार पंकज आर्या (40), निवासी भूमियाधार नैनीताल की अस्पताल में मौत हो गई। सुरक्षा के चलते कैन्टर चालक को थाने में बैठाया गया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए गए हैं और पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें – HALDWANI: दुल्हन शादी के जोड़े में थाने पहुंची, दूल्हा शादी से पहले हुआ लापता….
big news
लालकुआं में अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपत्ति की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद जागा प्रशासन

Lalkuan News : हल्द्वानी के लालकुआं में चाची के शोकाकुल में जा रहे लालकुआं निवासी रामनिवास शर्मा और पत्नी मालती शर्मा को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से हादसे में स्कूटी सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Table of Contents
लालकुआं में अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपत्ति की हुई दर्दनाक मौत
Lalkuan में दर्दनाक सड़क हादसे में दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मृतक दंपति लालकुआं के बजरी कंपनी क्षेत्र के निवासी थे। जबकि उनका मूल निवास जनपद शाहजहांपुर है। रामनिवास शर्मा सेंचुरी पेपर मिल में इलेक्ट्रिक विभाग में मुंशी के पद पर कार्यरत थे।
शोकाकुल परिजनों से मिलने जा रहे थे दोनों
बताया जा रहा है कि रामनिवास शर्मा की चाची का निधन हुआ था। इसी कारण वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से शोकाकुल परिजनों से मिलने घोड़ानाला स्थित वीआईपी गेट की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए 108 एम्बुलेंस से भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

एसपी क्राइम और यातायात ने किया मौके पर मुआयना
मृतक दंपति के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। दर्दनाक सड़क हादसे में दो जिंदगियों के बुझने के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी है। हादसे ने सिस्टम की लापरवाही को बेनकाब कर दिया।
जिसके बाद एसपी सिटी मनोज कत्याल, एआरटीओ जीतेन्द्र सिंगवान, एसपी क्राइम और यातायात डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ Lalkuan दीपशिखा अग्रवाल, तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
Haldwani
सिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो

दिनदहाड़े IG और SSP आवास से 100 मीटर दूर लाखों की चोरी से हड़कंप
Haldwani News : हल्द्वानी में चोरों के हौंसलें बुलंद नजर आ रहे हैं। IG आवास और एसएसपी आवास से मात्र 100 मीटर दूर चोरों ने एक बुजुर्ग के घर चोरी की है। दिनदहाड़े लाखों की चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Table of Contents
IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी
Haldwani में आईजी और एसएसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर पॉज इलाका बद्रीपुर में दिनदहाड़े एक चोर ने बुजुर्ग के घर में घुसकर समान और जेवरात रखे बक्से को लेकर फरार हो गया। भारी भरकम स्टील के बक्से में बुजुर्ग महिला का जेवरात और कपड़े के अलावा नगदी रखा हुआ था।
CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
दिनदहाड़े हुई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि घर में घुसकर चोर बक्से को उठाया और अपने कंधों पर ले गया। बद्रीपुर निवासी दया नेगी ने बताया कि दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति कमरा किराए पर लेने आया।
बुजुर्ग महिला ने अपने नीचे फ्लोर का कमरा उसको दिखाने लगी इस दौरान चोर ने कहा कि वो अपनी पत्नी को बुलाकर ला रहा है। इस दौरान चोर मौका पाकर बुजुर्ग महिला के ऊपर फ्लोर में पहुंच गया और बुजुर्ग का भारी भरकम बक्सा कंधे पर उठाकर चंपत हो गया। महिला जब कमरे में आई तो बक्सा नहीं होने पर उसके होश उड़ गए।

Haldwani पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल
बुजुर्ग महिला ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद रवि जोशी को दी। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पार्षद रवि जोशी ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किए हैं। पार्षद ने आरोप लगाया कि आईजी और एसएसपी आवास के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का आवास है और वहां से 100 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े चोरी हो जाती है।
घर में अकेले रहती है बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला अपने Haldwani में अकेली रहती है जबकि उसके दो बेटे बाहर जॉब करते हैं। महिला ने कहा कि चोर ने उसको झांसे में लेकर कमरा किरा लेने की बात कही। इस दौरान वह कमरा दिखाने गई तो मौका पाकर वह घर में चोरी कर डाला। बुजुर्ग महिला ने पुलिस से चोर को पकड़ने की मांग की है।
500000 से अधिक के जेवरात चोरी – बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला ने बताया कि करीब 500000 से अधिक के जेवरात और सामान चोरी हुआ है। जिस बक्से को चोर ले गया उसी में उसका सारा कीमती सामान था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जहां देखा जा सकता है कि भारी भरकम बक्से को चोर कंधे पर लेकर जा रहा है।
big news11 hours agoसांसद निधि में माननीयों ने किया बड़ा खेल, उत्तराखंड का पैसा UP में बांट दिया, RTI में हुआ बड़ा खुलासा
Blog11 hours agoनीम करौली बाबा कैंची धाम: इतिहास, महत्व, दूरी और यात्रा गाइड 2026…
big news13 hours agoअर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों में जुटा परिवहन विभाग, हरिद्वार कुंभ मेले में संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसें
big news14 hours agoअल्मोड़ा के भिकियासैंण में पिकअप में दो शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
big news15 hours agoJ&K में आतंकियों से मठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद, आज घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर
Dehradun9 hours agoमुजफ्फरनगर के युवक की डोईवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
Business10 hours agoGold Silver Rate Today : सोने-चांदी ने रचा नया इतिहास, 20 जनवरी 2026 को ₹1.50 लाख के पार पहुंचा गोल्ड; चांदी @3.20 लाख…
Business12 hours agoशैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज IPO : कमाई का मौका या जोखिम? जानिए विस्तार से





































