Uttarakhand
चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट खोलने की तिथि समय हुआ तय, इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन।

उत्तरकाशी – मां यमुना अवतरित दिवस पर चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट खोलने की तिथि समय पुरोहित समाज की बैठक में घोषित की गई। इस बार यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दस मई को 10 बजकर 29 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र पर खोले जाएंगे।

जानकारी देते हुए मां यमुना के पुजारी मनमोहन उनियाल और पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि इससे पहले मां यमुना की डोली खरशालीगांव में सुबह छह बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी। यमुना के भाई शनिदेव महाराज भी अपनी बहन को विदा करने के यमुनोत्री धाम साथ में जाएंगे।
big news
मसूरी पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, योगधारा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

मसूरी: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज मसूरी स्थित ऐतिहासिक सेंट जॉर्ज कॉलेज में आयोजित ‘‘योगधरा’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने, पैट्रिशियन ब्रदर्स की भारत में 150 वर्षों की सेवा-परंपरा तथा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
राज्यपाल ने मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज में योगधरा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
इस अवसर पर राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सफलता हमेशा साहसी और परिश्रम करने वालों को मिलती है। जो व्यक्ति परिश्रम से घबराता है, वह कभी ऊँचाइयों को प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे बड़े सपने देखें, आत्मविश्वास को अपना आधार बनाएं और ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ की भावना के साथ आगे बढ़ें। राज्यपाल ने कहा कि बच्चे ही भारत का भविष्य हैं और अमृत काल में देश को विकसित भारत बनाने में युवाओं की निर्णायक भूमिका है।
राज्यपाल ने एआई के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को किया प्रेरित
राज्यपाल ने वर्तमान समय को एआई और टेक्नोलॉजी के युग के रूप में रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से डरने के बजाय उनसे सीखना चाहिए क्योंकि सीखने की प्रक्रिया ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाती है। साथ ही उन्होंने बच्चों को जीवन में विनम्रता, अनुशासन और सभी के प्रति आदर-सम्मान बनाए रखने की भावना को विकसित करने को कहा।

शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के अदृश्य शिल्पकार होते हैं, जिनके ज्ञान, मार्गदर्शन और त्याग से भावी पीढ़ी का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। उन्होंने सेंट जॉर्ज कॉलेज के पिछले कई दशकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उत्कृष्ट अनुशासन और उच्च नैतिक मूल्यों के माध्यम से देश-विदेश में बनाई गई विशिष्ट पहचान को सराहनीय बताया।
इस अवसर पर नगर पालिका मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी, कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर जयासीलन सहित सेंट जॉर्ज कॉलेज के शिक्षक गण, विद्यार्थी और अभिभावक गण उपस्थित रहे।
big news
उत्तराखंड में 22 नवंबर को होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के होंगे पुख्ते इंतजाम

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए तारीख तय कर दी है। प्राथमिक शिक्षकों के पद हेतु इस दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की इस महत्वपूर्ण बैठक में 29 शहरों के नोडल अधिकारियों और 151 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों ने भाग लिया।
22 नवंबर को होगी प्रदेश भर में डीएलएड प्रवेश परीक्षा
बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 40,571 है। उन्होंने बताया यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या इस सम्बन्ध में कोई भी परेशानी होती है तो अभ्यर्थी 20 और 21 नवंबर को अपने प्रथम परीक्षा शहर के नोडल केंद्र पर जाकर समाधान प्राप्त कर सकते है। . इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक वैध आईडी और शपथ पत्र साथ लाना होगा।
इस वर्ष 40,571 परक्षार्थी शामिल होंगे डीएलएड प्रवेश परीक्षा में।
अधिकारियों ने नकल-विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने पर विशेष जोर दिया। बोर्ड ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। परीक्षा निष्पक्ष और सुचारू रूप से आयोजित हो सके। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 शहरों में 22 नवंबर को आयोजित होगी। परीक्षा में 40,571 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैठक का संचालन कर रहे शोधाधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने कहा कि इस बार प्रत्येक केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे साथ ही परीक्षा वाले दिन रियल टीम मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
Udham Singh Nagar
रूद्रपुर से सामने आया साइबर ठगी का मामला, विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रूपए
रुद्रपुर : प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई लोग इसके शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया। विदेशों में कंप्यूटर सम्बन्धी कार्यों के लिए नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई युवकों को ठगने वाले एक आरोपी को जसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर तत्काल जांच शुर कर दी है
साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे उत्तराखंड में
उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जसपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो थाईलैंड में नौकरी दिलाने का लालच देकर लोगों को अवैध तरीके से म्यांमार भेजने वाले एक गिरोह के साथ काम करता था। जो बेरोजगार युवकों को गैरकानूनी तरीके से म्यांमार भेजने और उन्हें बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड में कार्य करने के लिए मजबूर करता था।
थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रूपए
पुलिस के मुताबिक 13 नवम्बर 2025 को वादी मो. आजम ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले सुनील ने आजम और जुनैद से संपर्क कर दोनों को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। जिसके लिए आरोपी ने उनसे 70 -70 हजार रुपए लेकर थाईलैंड भेज दिया था। जहाँ बाद में आजम और जुनैद को बैंकॉक से जंगल व नदी के रास्ते अवैध तरीके से म्यांमार भेज दिया।
आरोपी के तार इंटरनेशनल गैंग से जुड़े होने की आशंका
जहां उनसे जबरदस्ती साइबर फ्रॉड जैसे गैर कानूनी कार्य करवाया जा रहा था। आजम और जुनैद किसी तरह बचकर साइबर फ्रॉड करवाने वाली कंपनी से निकलकर थाईलैंड बॉर्डर पहुंचे। बाद में उन्हें वहां से रेस्कूय कर भारतीय राजदूतावास के जरिए भारत भेज दिया गया। आरोपी सुनील पर तहरीर के आधार पर जसपुर पुलिस ने धोखाधड़ी और साइबर ठगी के मामले में मुक़दमा दर्ज किया।
कॉम्पटर संबंधी नौकरी का झांसा देकर युवकों को गैर क़ानूनी तरीके से म्यांमार भी गया और साइबर ठगी के कार्य में शामिल करने की कोशिश की गयी। परिजनों ने सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनसे दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है पुलिस को शक है कि आरोपी के किसी इंटरनेशनल गिरोह से तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
















































