Haldwani
उत्तराखंड: वायरस का खतरा मंडराने के बाद उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में किए सख्त इंतजाम…

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) और सीजनल इन्फ्लुएंजा के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने अस्पतालों में आवश्यक इंतजाम करना शुरू कर दिया है, जिसमें मशीनों की दुरुस्ती, दवाओं की उपलब्धता बनाए रखना और आईवी इंजेक्शन, फ्लूड जैसी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
सीएमओ डॉ. हरीश पंत के अनुसार, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच), बीडी पांडे अस्पताल और बेस अस्पताल में 100 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके अलावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भी दो-दो बेड आरक्षित किए गए हैं। स्थिति बिगड़ने पर निजी अस्पतालों को भी त्वरित निर्देश जारी किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है। अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्री पहले से उपलब्ध रखी जा रही हैं। इन्फ्लुएंजा और एचएमपीवी से संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने एचएमपीवी किट की खरीदारी की
मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने आईसीएमआर के निर्देशों के तहत एचएमपीवी वायरस की जांच के लिए किट खरीद ली है। विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने बताया कि एचएमपीवी के लिए दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं और जल्द ही जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह
- बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
- छींकते और खांसते वक्त नाक और मुंह को ढकने के लिए मॉस्क का इस्तेमाल करें।
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
- साबुन-पानी से हाथों को स्वच्छ रखें।
- अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें और पौष्टिक आहार लें।
- सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और स्वस्थ लोगों से दूरी बनाकर रखें।
अस्पतालों में लापरवाही की तस्वीर
हालांकि विभाग ने संक्रमण से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं, लेकिन अस्पतालों में कर्मचारियों की लापरवाही भी नजर आ रही है। मंगलवार को अस्पतालों की ओपीडी में मरीज एक दूसरे के करीब खड़े नजर आए, जो संक्रमण फैलने का कारण बन सकता है।
माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश का बयान
डॉ. उमेश ने कहा कि एचएमपीवी सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षणों के साथ आता है और तीन से पांच दिनों में स्वत: ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया कि उचित दूरी बनाए रखना, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क न करना और बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। अगर लोग नियमों का पालन करते हैं तो संक्रमण फैलने का खतरा कम रहेगा।
#HMPVAlert, #InfluenzaThreat, #HealthDepartmentPreparations, #HospitalReadiness, #ViralInfectionControl
Haldwani
रानीखेत एक्सप्रेस का रूट बदला, टिकट बुक करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें…

Ranikhet Express Train update: रेलवे से रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर जरूरी अपडेट सामने आया है। यदि आप इस ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं और टिकट बुक कर चुके हैं…तो यह खबर जरूर पढ़ें।
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी के बीच खलीलपुर, रेवाड़ी सेक्शन पर पुल संख्या 98A पर गर्डर बदलने का काम किया जाना है। इसी वजह से इस रूट पर ब्लॉक दिया गया है। इस कार्य के चलते 2 सितंबर 2025 को काठगोदाम से चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। अब यह ट्रेन दिल्ली, नई दिल्ली, पलवल, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन
रूट में बदलाव के कारण इस ट्रेन का दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, वावल, खुरहट, अलवर और राजगढ़ स्टेशनों पर नही रुकेगी।
Haldwani
हल्द्वानी: रिपेयर के लिए आई बाइक में लगी आग, टंकी उड़ने से इलाके में मची भगदड़

हल्द्वानी: शहर के तिकोनिया इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, मिस्त्री की दुकान के बाहर एक युवक अपनी बाइक रिपेयर कराने लाया था। जैसे ही बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक मारी गई उसमें अचानक आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में बाइक पूरी तरह से जलने लगी और उसकी टंकी ज़ोर से फटकर हवा में उड़ गई। धमाके जैसी आवाज़ सुनकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और वहां भगदड़ मच गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया। फिलहाल आग लगने की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक की फ्यूल लाइन में लीकेज या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट इसकी वजह हो सकता है।
#HaldwaniNewsToday #BikeFireIncidentHaldwani #HaldwaniViralVideo2025
Haldwani
मूसाताल में डूबने से दो एयरफोर्स जवानो की मौत, पुलिस ने निकाले शव !

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के चाफी गांव के पास स्थित मुसाताल में नहाते समय दो एयरफोर्स जवान डूब गए, जिनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम और आगे की जांच शुरू कर दी है।
नैनीताल सीओ प्रमोद साह ने बताया कि मृतक प्रिंस यादव और साहिल पंजाब के पठानकोट के रहने वाले थे और एयरफोर्स में तैनात थे। ये दोनों अपने छह अन्य साथियों के साथ भीमताल घूमने आए थे, जिनमें चार युवक और चार युवतियां शामिल थीं। नहाते समय तालाब में पानी गहरा होने की वजह से प्रिंस यादव और साहिल डूब गए। उनके साथियों ने बचाने की कोशिश की…लेकिन सफल नहीं हो सके।
बारिश के कारण पहाड़ों में नदियां नाले और गदेरे उफान पर हैं। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से सावधानी बरतने और नदी नाले के किनारे जाने से बचने की अपील कर रहे हैं…लेकिन इसके बावजूद कई लोग जोखिम उठाकर नहाने जाते हैं जिससे हादसे होते रहते हैं।
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और लोगों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और अपनी जान खतरे में न डालें। मृतक कर्मियों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
#AirforcePersonnelDrowned #BhimtalMusatalTragedy #HaldwaniLatestNews
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…