Dehradun
पर्वतीय जिलों में उद्योग लगाओ और पाओ मोटी सब्सिडी! सरकार ने जारी किए आदेश

Uttarakhand Pahadi Subsidy Scheme क्या है?
देहरादून: Uttarakhand Pahadi Subsidy Scheme – उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब पर्वतीय जिलों में उद्योग लगाने पर निवेशकों को चार करोड़ से लेकर 40 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने उत्तराखंड मेगा इंडस्ट्रियल एवं इंवेस्टमेंट नीति 2025 को लागू कर दिया है।
किन क्षेत्रों में मिलेगा यह लाभ?
उद्योग विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, नई नीति के तहत राज्य में पर्वतीय प्रोत्साहन देने की व्यवस्था की गई है। इसमें दो श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली यानी ए श्रेणी में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले रखे गए हैं। दूसरी यानी बी श्रेणी में टिहरी जिले का पर्वतीय क्षेत्र, नैनीताल जिले के भीमताल, धारी, बेतालघाट, रामगढ़, ओखलकांडा विकासखंड और देहरादून जिले का चकराता विकासखंड शामिल हैं।
कितनी सब्सिडी मिल सकती है?
ए श्रेणी में लार्ज, अल्ट्रा लार्ज, मेगा और अल्ट्रा मेगा उद्योग लगाने पर निवेश के दो प्रतिशत या अधिकतम चार से 40 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।
वहीं, बी श्रेणी में उद्योग लगाने पर निवेश के एक प्रतिशत या अधिकतम दो करोड़ से 20 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
उदाहरण के लिए, अगर कोई निवेशक पर्वतीय क्षेत्र में 51 करोड़ से 200 करोड़ रुपये का निवेश करता है, तो उसे एक करोड़ से चार करोड़ रुपये तक ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। इसी तरह, अल्ट्रा मेगा श्रेणी में 1000 करोड़ से 2000 करोड़ रुपये के निवेश पर 20 करोड़ से 40 करोड़ रुपये तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
इस योजना का उद्देश्य क्या है?
सरकार का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग पर्वतीय क्षेत्रों की ओर आएं, ताकि वहां रोजगार के अवसर बढ़ें और स्थानीय विकास को गति मिले। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड मेगा इंडस्ट्रियल एवं इंवेस्टमेंट नीति 2025 लागू कर दी गई है। इससे प्रदेश में बड़े निवेश को बढ़ावा मिलेगा, खासकर पहाड़ी इलाकों में उद्योग लगाने पर विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान रखा गया है।
नई नीति के तहत निवेशकों को निवेश की मात्रा के आधार पर सब्सिडी का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उत्तराखंड को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
FAQ……
प्रश्न 1: उत्तराखंड पहाड़ी सब्सिडी स्कीम क्या है?
उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजना, जिसमें 40 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।
प्रश्न 2: इस स्कीम का लाभ कौन उठा सकता है?
वे निवेशक जो उत्तराखंड के पर्वतीय ज़िलों और क्षेत्रों में लार्ज, अल्ट्रा लार्ज, मेगा या अल्ट्रा मेगा कैटेगरी के उद्योग लगाएंगे।
प्रश्न 3: कितनी सब्सिडी मिल सकती है?
A श्रेणी क्षेत्रों में निवेश के 2% या अधिकतम 40 करोड़ रुपये तक, और B श्रेणी क्षेत्रों में 1% या अधिकतम 20 करोड़ रुपये तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
प्रश्न 4: A और B श्रेणी में कौन-कौन से क्षेत्र शामिल हैं?
A श्रेणी: पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी।
B श्रेणी: टिहरी के पर्वतीय क्षेत्र, नैनीताल के भीमताल, धारी, बेतालघाट, रामगढ़, ओखलकांडा ब्लॉक, देहरादून का चकराता ब्लॉक।
प्रश्न 5: इस योजना का उद्देश्य क्या है?
पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश बढ़ाना, रोजगार के अवसर पैदा करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना।
Dehradun
सोशल मीडिया पर छाया ‘निवेश का उत्सव’, #UttarakhandNiveshUtsav नंबर-1 पर ट्रेंड, सीएम धामी को मिली बधाइयों की बौछार

सोशल मीडिया पर भी मना निवेश का उत्सव
एक्स पर नंबर-1 पर ट्रेंड हुआ #UttarakhandNiveshUtsav
लोगों ने प्रदेशवासियों और सीएम धामी को दी बधाइयां
देहरादून: प्रदेश में ₹01 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग पूरी होने पर रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में उत्तराखंड निवेश उत्सव मनाया गया तो सोशल मीडिया पर इसकी धूम मच उठी। सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर #UttarakhandNiveshUtsav दिनभर देशभर में नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा।
आम नागरिकों के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों और निवेशकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सीएम धामी को “कुशल प्रशासक” बताते हुए लिखा कि उत्तराखंड में इतने बड़े पैमाने पर निवेश की ग्राउंडिंग संभव हो सकी है, तो इसका श्रेय उनके निर्णायक नेतृत्व, पारदर्शी कार्यशैली और विकास के प्रति प्रतिबद्ध दृष्टिकोण को जाता है। कई प्रतिक्रियाओं में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री धामी के विजन के चलते ही आज उत्तराखंड निवेश, नवाचार और नौकरियों का केंद्र बनता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान ₹3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश करार किए गए थे। उस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्तिगत रूप से देश और विदेश के निवेशकों से संवाद किया, रोड शो किए और उत्तराखंड को निवेश के अनुकूल राज्य के रूप में प्रस्तुत किया। उन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज ₹1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है।
इस निवेश से प्रदेश में 81,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। यह पहली बार है जब प्रदेश में किए गए निवेश करारों का 33% से अधिक हिस्सा धरातल पर उतरने में सफल हुआ है। इससे उत्तराखंड देश के निवेश मानचित्र पर एक भरोसेमंद और सक्रिय राज्य के रूप में उभरा है।
Dehradun
पीएम मोदी संग सीएम धामी की शानदार कैमिस्ट्री का कमाल, निवेश में उत्तराखंड ने लगाई ऊंची छलांग

देहरादून : पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की गजब की कैमिस्ट्री है। इस कैमिस्ट्री का कमाल ही है कि निवेश के मामले में उत्तराखंड ने ऊंची छलांग लगाई है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम ने कड़ी मेहनत की है। निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और माहौल देने के लिए उनके प्रयासों पर अब सफलता का रंग चढ़ रहा है। पीएम सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली जाकर सीएम लगातार मिलते रहे हैं। केंद्र की सहायता से उत्तराखंड को अपने संकल्प को पूरा करने में खासी मदद मिली है।
Dehradun
बंपर निवेश पर अमित शाह की सीएम धामी को सुपर शाबासी, बार-बार लिया नाम, नीतियों और व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ

सीएम धामी को सुपर शाबासी, पल-पल झलका विश्वास
केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कई बार नाम लेकर की तारीफ
नीतियों का किया जमकर प्रचार, व्यवस्थाओं को खूब सराहा
रुद्रपुर – वर्ष 2023 में निवेशक सम्मेलन के समापन में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से एक खास चर्चा की थी। यह चर्चा पराक्रम से संबंधित थी। तब गृह मंत्री ने कहा था-निवेश के एमओयू लाने में पराक्रम नहीं है। असल पराक्रम निवेश के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने में है। करीब डेढ़ साल बाद निवेश उत्सव के मौके पर उत्तराखंड के इस पराक्रम को केंद्रीय गृह मंत्री ने खुले दिल से मान्यता दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी को सुपर शाबासी दी। यह भी विश्वास दिला दिया कि उत्तराखंड के इस तरह के हर प्रयास में केंद्र की मोदी सरकार मजबूती से उसके साथ खड़ी है।
निवेश उत्साह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह ने वर्ष 2023 के निवेशक सम्मेलन के समापन का खास तौर पर जिक्र किया। रूद्रपुर के कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों और लोगों को बताया कि किस तरह से उन्होंने पराक्रम दिखाने का सीएम से आह्वान किया था। शाह ने खुले दिल से स्वीकार किया कि निवेश प्रस्तावों को तीस फीसदी तक धरातल पर उतार देना सचमुच बहुत बड़ी उपलब्धि है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार के बेहतरीन प्रदर्शन को गृह मंत्री ने एक बार नहीं, बल्कि बार-बार सराहा। सीएम के नाम का खास तौर पर उल्लेख करते हुए उन्होंने कभी भाई कहा, तो कभी लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री बताया। उत्तराखंड की सराहना करते हुए शाह ने अपने गृह राज्य गुजरात की भी चर्चा की और पहाड़ में निवेश के संबंध में चुनौती को दिलचस्प ढंग से सामने रखा। उन्होंने उत्तराखंड में निवेश लायक बने बेहतरीन माहौल के पीछे छिपी बुनियादी बातों का जिक्र किया। साथ ही, सिलसिलेवार उन नीतियों की ब्रांडिंग भी कर डाली, जिनसे आर्थिक विकास को गति मिल रही है।
गृह मंत्री के वे शब्द, जो बने विश्वास के प्रमाण
01
-मैं पूरे उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में पुष्कर सिंह धामी जी और उनकी टीम को बधाई और साधुवाद देना चाहता हूं, क्योंकि आज एक लाख करोड़ का निवेश जमीनी सच्चाई बन गया है।
02
-पहाड़ी राज्यों में निवेश लाने में पहाड़ चढ़ने जितनी कठिनाई होती है, लेेकिन धामी जी ने सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। आज उत्तराखंड में एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आने के साथ ही 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है।
03
-धामी जी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच में संतुलन भी स्थापित किया है। रोजगार को स्थायित्व देने का काम किया है। नीतियों में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तीव्रता और दृष्टि में दूरदर्शिता के साथ ही उत्तराखंड के समग्र विकास का खाका खींचा है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…