Breakingnews
मालरोड में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थाओं पर एसडीएम ने जताई नाराजगी, अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के दिये निर्देश।
देहरादून – मसूरी माल रोड में शौचालयों की कमी और पुराने शौचालयों के मरम्मत किये जाने को लेकर मसूरी नरेश दुर्गापाल ने मसूरी नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया वही माल रोड पर स्थित शौचालय पर हो रखे कब्जों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारियों को सभी शौचालयों से तत्काल कब्जों को हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका की संपत्ति पर लोग खुलेआम कब्जा कर रहे हैं परंतु नगर पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर भी लगातार अतिक्रमण कर लोग पटरी लगाने का काम कर रहे है जिससे मालरोड अव्यस्थित से लगने लगी है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से तत्काल माल रोड पर अनाधिकृत रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की निर्देश दिए। बता दे कि मसूरी माल रोड में शौचालय की भारी कमी है जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आती है ऐसे में हाल में ही भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक सहित अन्य चौकों पर शौचालय न होने को लेकर नाराजगी व्यक्त कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।
जिसके बाद एसडीएम मसूरी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मालरोड पर शौचालयों के निर्माण के लिये जगह को चिन्हित किया गया और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को सभी शौचालयों को मरम्मत करने के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने नगरपालिका को भी निर्देश दिए कि उनके अधीन आने वाले सभी शौचालयों को साफ सुथरा और बेहतर किया जाए जिससे लोगों के साथ पर्यटकों को मूलभूत सुविधाओं के लिये दिक्कत ना हो।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन के द्वारा मसूरी मालरोड मे र्प्यटकों के साथ स्थानीय लोगो को मूलभूत सुविधाये और शौचालयों को लेकर र्प्यटन सीजन शुरू किये जाने को सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका के अधिकारी काफी देर से जागे है। उन्होंने कहा कि जो काम दिसंबर जनवरी में होने थे वह काम पर्यटन सीजन शुरू होने पर किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि प्रशासन मसूरी की व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने को लेकर कोई ठोस रणनीति के तहत काम नहीं कर रहा है। मसूरी माल रोड मच्छी बाजार बन चुका है परंतु ना तो इस ओर नगर पालिका और ना ही स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मसूरी में प्रशासन सख्त होता तो मसूरी में अव्यवस्थाओं का आलम नही होता। उन्होने कहा कि प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा सीजन शुरू होने पर सब काम कराए जा रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में मसूरी के विकास के लिए नियोजित प्लान की जरूरत है जिसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से पहल करनी होगी अन्यथा हर साल इस तरीके की कार्रवाई और निर्णय लिए जाते हैं परंतु धरातल पर परिणाम शुन्य ही देखने को मिलेगा। एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल और अधिशासी अधिकारी यूडी रतूड़ी ने मसूरी में अव्यवस्थाओं ओर र्प्यटन सीजन में मालरोड का बेहतर बनाये जाने मेें हो रही देरी के मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आये।
Breakingnews
ग्राउंड जीरो से लेकर नीति तक: युवा संवाद में बोले सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार रात्रि को राजपुर रोड देहरादून स्थित होटल में समाचार चैनल चढ़ दी कला द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये |
कार्यालय से निर्देश जारी करने से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना – सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धराली आपदा हो या सिल्कयारा का संकट, मात्र कार्यालय से निर्देश जारी करने की बजाय वे ग्राउंड जीरो पर रहकर कार्य करने पर विश्वास करते हैं | शासन के उच्च अधिकारियों को भी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में कैंप कर करके स्थिति पर सीधी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे |
यूसीसी राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक महत्व का विषय – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है | उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करके बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर समेत संविधान सभा के सभी सदस्यों को अपनी भावांजलि दी हैं| सीएम ने कहा कि यूसीसी लागू होने के साथ ही उत्तराखंड के सभी निवासियों के अधिकार एक समान हो गए हैं| सभी धर्म की महिलाओं के लिए अब एक पूरा कानून है | यह किसी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं है| यह समाज में समानता लाने का कानूनी प्रयास है| इसमें किसी प्रथा को नहीं बदला गया है…बल्कि कुप्रथा को खत्म किया गया है |
देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओ में पारदर्शिता के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू है| पूरे हिंदुस्तान का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून कहीं लागू हुआ है तो वो उत्तराखंड में हुआ है| उन्होंने कहा कि आज पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हो रही हैं | गत चार वर्षो में 25000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है | राज्य की युवाओं में नया आत्मविश्वास आया है|
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखण्ड प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का भी नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प उत्तराखण्ड के विकसित होने से और उत्तराखण्ड के विकसित होने का संकल्प यहां के समाज, नागरिकों और प्रत्येक क्षेत्र के विकसित होने से ही साकार होगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल , अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |
Breakingnews
देहरादून जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम, सुखविंदर कौर बनीं अध्यक्ष

देहरादून: देहरादून जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है। सुखविंदर कौर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 17 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की…जबकि अभिषेक सिंह ने 18 मतों के साथ उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया।
कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर
सुखविंदर कौर की जीत के साथ ही कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक सिंह की जीत ने कांग्रेस की स्थिति और मजबूत कर दी है।
Breakingnews
बड़ी खबर: धामी सरकार में सुबोध उनियाल को मिली नई और अहम जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। नई जिम्मेदारी के तहत सुबोध उनियाल अब विधानसभा में सरकार के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सुबोध उनियाल पहले से ही प्रदेश में अपने सक्रिय कार्य और लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से सरकार की विधायी कार्यप्रणाली और अधिक मजबूत एवं प्रभावी होगी।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।