Kotdwar
जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, स्पीकर ऋतु खण्डूडी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह वे युवाओ का बढाया हौसला।

देहरादून – कोटद्वार जीजीआईसी इंटर कॉलेज में देवभूमि विकास संस्थान द्वारा भारत के अमर सपूत एवं भारत देश के प्रथम सीडीएस पद्म भूषण से सम्मानित जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर जनरल बिपिन रावत की पुण्यस्मृति में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कोटद्वार में बड़ी संख्या में युवाओं ने उनको याद करते हुए रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया और उनकी सराहना की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आज विभिन्न बीमारियों में, दुर्घटनाओं के वक्त, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के दौरान, खून की कमी से जूझ रहे थै लेसीमिया और हिमोफीलिया जैसे रोगों में बड़ी संख्या में रक्त की जरूरत होती है। कई बार अस्पताल और ब्लड बैंक में रक्तदान की उपलब्धता ना होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को बड़े संकट से जूझना पड़ता है। ऐसे में स्वैच्छिक रक्तदान कर इन दिक्कतों से उभरा जा सकता है।
इस दौरान नगर निगम सभारगार सीडीएस जनरल विपिन रावत की पुण्यस्मृति में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे जनरल विपिन रावत के देश के प्रति किए कार्यों पर चर्चा किया गई। गोष्ठी कार्यक्रम में जनरल विपिन रावत की छोटी पुत्री तारिणी रावत भी मौजूद रही कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जनरल विपिन कुमार को याद करते हुए कहा की जनरल रावत, जो एक दूरदर्शी नेता, एक विद्वान सैनिक और एक सैन्य सुधारक होने के साथ-साथ, अपनी व्यावसायिकता, सिद्धांतों, दृढ़ विश्वास और निर्णायकता के लिए जाने जाते थे। चार दशकों से अधिक लंबे कैरियर में, जनरल रावत की उपलब्धियां सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय थीं।
उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है तथा भारतीय सेना के गौरवमयी इतिहास में उत्तराखण्ड के सैनिकों का विशिष्ट योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत की मातृभूमि के लिए चार दशकों की निःस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और रणनीतिक कौशल से परिपूर्ण थी।
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिपिन रावत को याद करते हुए कहा की देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने महान योगदान दिया। देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाए रखने के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश सदैव याद रखेगा। सीडीएस जनरल बिपिन रावत की परवरिश उत्तराखंड के छोटे से गांव में हुई।
वह अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए ।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी, जनरल बिपिन रावत की सुपुत्री तारिणी रावत, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत,लेंसडोन विधायक महंत दिलीप , विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, देहरादून निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा,राज्यमंत्री राजेंद्र अंथवाल, मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला आदि मौजूद रहे।
Kotdwar
स्ट्रीट लाइट से लेकर कैंसर जांच तक: BEL की CSR के तहत कोटद्वार को मिले दो नए तोहफे

कोटद्वार: कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स लगाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की CSR योजना के तहत आयोजित स्ट्रीट लाइट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
इस अवसर पर अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सेवा, समर्पण और ईमानदारी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें और प्रदेशवासियों को कोटद्वार की जनता की ओर से शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी 2024 में उन्होंने BEL से कोटद्वार के लिए स्ट्रीट लाइट्स की मांग की थी, जिस पर अब कार्यवाही हुई है और BEL द्वारा 1500 स्ट्रीट लाइट्स कोटद्वार नगर निगम को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे शहर के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।
ऋतु खण्डूडी ने कहा कि कोटद्वार में स्थित BEL एक ऐसा संस्थान है, जहां से बने उत्पाद न सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान BEL कोटद्वार द्वारा तैयार डिफेंस सिस्टम का उपयोग हमारी बैलिस्टिक मिसाइलों में हुआ, जिससे देश की सुरक्षा मजबूत हुई।
उन्होंने कहा कि BEL ने पहले भी मेरे निवेदन पर कोटद्वार में कई जनहित के कार्य किए हैं, जैसे—पूरे शहर में CCTV कैमरे लगवाना और झंडीचौड़ अस्पताल में प्रसूति गृह का निर्माण। अब BEL की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल में करीब 2 करोड़ की लागत से मेमोग्राफी लैब बनाई जा रही है, जिससे महिलाओं को स्तन कैंसर की समय पर जांच की सुविधा मिल सकेगी।
अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल की लैब को आधुनिक बनाने का काम भी BEL के सहयोग से चल रहा है। साथ ही उन्होंने BEL से आगे 2000 सोलर स्ट्रीट लाइट्स, नदियों में साफ-सफाई और निगरानी के लिए कैमरे लगाने व अन्य विकास कार्यों में सहयोग का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के महाप्रबंधक अम्बरीश त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी के प्रयासों से ही BEL की CSR योजनाओं के माध्यम से कोटद्वार को लगातार लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऋतु खण्डूडी मैडम जो भी सुझाव देती हैं, उस पर BEL गंभीरता से काम करता है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु को देखते हुए साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर का कूड़ा नदियों या नालों में ना फेंकें और स्वच्छता का संदेश बच्चों तक पहुंचाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की भी सराहना की।
Kotdwar
कोटद्वार में बस अड्डे की जगह बना गड्ढा, सिस्टम की लापरवाही ने बना दिया बीमारी और भ्रष्टाचार का अड्डा

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार शहर का मोटर नगर इलाका इन दिनों सरकार और प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बना हुआ है। जहां एक समय पर आधुनिक बस अड्डे का सपना दिखाया गया था, वहां आज केवल एक गहरा गड्ढा पड़ा है…जो अब लोगों के लिए परेशानी, बीमारियों और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई साल पहले मोटर नगर में एक बड़ा और सुविधाजनक बस अड्डा बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए अच्छी-खासी रकम भी मंजूर हुई और खुदाई कर दी गई। लेकिन निर्माण शुरू होने से पहले ही प्रोजेक्ट विवादों में फंस गया और काम रोक दिया गया।
अब बरसात के मौसम में यह गड्ढा बारिश का पानी जमा कर लेता है, जिससे चारों तरफ गंदगी फैल रही है। मच्छरों की भरमार हो गई है और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऊपर से लोग इसमें कचरा फेंकने लगे हैं…जिससे यह इलाका अब बदबू और संक्रमण का अड्डा बन गया है।
स्थानीय निवासी महेश नेगी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही गड़बड़ियां थीं। आज लोग इसे ‘मोटर नगर घोटाले’ के नाम से जानते हैं। मामला कोर्ट में है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
लोग अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच ईडी या सीबीआई से होनी चाहिए…ताकि सच्चाई सामने आ सके।
Kotdwar Bus Stand Scam, Uttarakhand Infrastructure Failure
Abandoned Government Project Kotdwar
Kotdwar
कोटद्वार का दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार और देहरादून जैसे बड़े शहरों से कटा सम्पर्क, आवाजाही ठप !

कोटद्वार : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-534) का एक हिस्सा नजीबाबाद से पहले खैरा ढाबे के पास भारी बारिश के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि छोलिया नाले में फिर से तेज बहाव आने से प्रशासन द्वारा तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग भी सोमवार को बह गया। दोपहर 11:30 बजे के बाद कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच आवाजाही पूरी तरह से रुक गई…जिससे दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार और देहरादून जैसे बड़े शहरों से कोटद्वार का संपर्क कट गया।
मार्ग अवरुद्ध होने के कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रही…और कई यात्रियों को पैदल या अन्य वाहनों से लिफ्ट लेकर किसी तरह कोटद्वार पहुंचना पड़ा। हालात को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने तुरंत वैकल्पिक मार्गों गुमखाल और दुगड्डा से ट्रैफिक डायवर्ट किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह डायवर्जन तब तक जारी रहेगा जब तक मुख्य राजमार्ग की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती।
रेल स्टेशन पर भीड़, टिकट काउंटरों पर अफरा-तफरी
सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण अब रेल ही एकमात्र विकल्प बचा है। इस वजह से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्लेटफॉर्म पर यात्री टिकट और रिजर्वेशन को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं…और अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।
#KotdwarNajibabadHighwayCollapse #UttarakhandHeavyRainfallUpdate #RoadBlockedinUttarakhand
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…