Uttarakhand
हिन्दू महापंचायत की तैयारियों में जुटे संगठन, जिला प्रशासन ने नहीं दी अनुमति !

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में 1 दिसंबर को होने वाली हिन्दू महापंचायत को लेकर हिन्दू संगठनों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक इस महापंचायत के आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं दी है, लेकिन हिन्दू संगठनों का कहना है कि वे किसी भी हालत में महापंचायत का आयोजन करेंगे।
महापंचायत के आयोजकों का दावा है कि इसमें हजारों लोग शामिल होंगे, जिसके लिए गाँव, शहर और मोहल्लों में पोस्टर लगाए गए हैं। इस महापंचायत का मुख्य मुद्दा जनपद उत्तरकाशी में स्थित एक मस्जिद से संबंधित है, जिसके कारण यह आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमा स्थिति को लेकर सतर्क है और महापंचायत के आयोजन को लेकर आगे की स्थिति का इंतजार कर रहा है। अभी तक किसी प्रकार की हिंसा की आशंका नहीं जताई गई है, लेकिन प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
#HinduMahapanchayat, #HinduOrganizations, #DistrictAdministration, #PermissionDenied, #UttarkashiProtest
Rudraprayag
गुप्तकाशी में महिला की करंट लगने से मौत, पेड़ से पत्तियां काटते वक्त हुआ हादसा

Rudraprayag: केदारघाटी के नाला गाँव में महिला की करंट लगने से हुई मौत
मुख्य बिंदु
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag): उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी से एक महिला की करंट लगने से मौत की दुखद खबर समाने आई है. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने मवेशियों के चारे के लिए पेड़ से पत्तियां काट रही थी .
रुद्रप्रयाग में केदारघाटी के नाला गाँव में महिला को लगा करंट
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में गुप्तकाशी नगर पंचायत से सटे गाँव नाला में एक महिला अपने मवेशियों के चारे के लिए पेड से पत्तियां काट रही थी. उसी वक्त पेड़ की टहनी के पास हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आने से महिला पेड़ पर ही अचेत अवस्था में लटक गई . हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई .
ये भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग : बर्फ़बारी न होने से औषधीय पौधों पर मंडरा रहा संकट, भेड़-बकरी पालकों के सामने भी समस्याएं
करंट लगने से महिला की हुई मौत
आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी . जिसके बाद गुप्तकाशी पुलिस, बिजली विभाग और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची. सबसे पहले विद्युत आपूर्ति बंद करके महिला को पेड़ से उतारकर हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे में मृत महिला की पहचान
- बिनीता देवी पत्नी कुशलानंद तिवारी, निवासी- नाला, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग
घटना के बाद से परिजनों में मातम
घटना के बाद पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है . वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है . घटना के बाद से पूरी केदार घटी में शोक की लहर है .
ये भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
Chamoli
चमोली जिले में स्कूली छात्रों पर सरिया से हमला, एक के सिर पर आए 14 टांके

Chamoli: गणतंत्र दिवस परेड से घर लौट रहे छात्रों पर गंभीर हमला, दो छात्र हुए घायल
मुख्य बिंदु
चमोली (Chamoli): देवभूमि उत्तराखंड को एक शांत पहाड़ी राज्य के रूप में जाना जाता है. मगर अब यहाँ पर पहाड़ी जिलों में भी लगातार अपराधिक घटनाएँ बदती जा रही हैं . ताजा मामला चमोली जिले से सामने आया है . जहाँ पर पीपलकोटी में दो स्कूली छात्रों पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से हमला किया .
पढ़ें ये भी – देहरादून में दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार वाहन, टक्कर से घर में बैठी डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
चमोली जिले में स्कूली छात्रों पर गंभीर हमला
दरअसल, पूरा मामला चमोली जिले के पीपलकोटि से सामने आया है . जहाँ पर स्कूल की छुट्टी होने पर घर जा रहे दो छात्रों पर रस्ते में कुछ युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया .जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में पढ़ते हैं जो गणतंत्र दिवस परेड के बाद घर जा रहे थे. रास्ते में पीपलकोटी ग्रेफ कैंप के पास कुछ युवकों ने छात्रों पर जानलेवा हमला किया .
हमले में एक के सिर पर चोट लगने से 14 टांके
हमले के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल पहुंचाया. दोनों छात्रों के सिर पर गहरी चोट आई है. एक छात्र के सर पर गंभीर चोट आने से 14 टांके लगे हैं . दोनों छात्रों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है . लेकिन घटना ने माता-पिता की टेंशन बढ़ा दी है .
पढ़ें ये भी – चमोली में अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत
परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की
साथ ही मामले में छात्रों के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है. जिसमें तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं . परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही परिजनों ने इस तरह की घटना को लेकर चिंता जताई है.
पुलिस ने दोनों छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.“- पूनम खत्री, रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी पीपलकोटी
Uttarakhand
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 28 से 31 जनवरी के बीच ये ट्रेन्स हुई कैंसिल

Amritsar Haridwar Express: निर्माण कार्य के चलते कैंसिल हुई ट्रेन्स
मुख्य बिंदु
Amritsar Haridwar Express: उत्तराखंड में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। अंबाला मंडल में रेल कार्य के चलते 28 से 31 जनवरी तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते 31 जनवरी को अमृतसर–हरिद्वार एक्सप्रेस रद्द की गई है, जिसका असर लक्सर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें – इंतजार खत्म ! इसी महीने शुरू होगी Vande Bharat Sleeper ट्रेन, किराए से लेकर टाइमिंग जानें सब कुछ
निर्माण कार्य के चलते ये ट्रेन्स हुई कैंसिल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। अमृतसर–हरिद्वार–एक्सप्रेस और जालंधर–फिरोजपुर पैसेंजर को 31 जनवरी को पूर्ण रूप से निरस्त किया गया है। इसके अलावा अमृतसर–दिल्ली एक्सप्रेस 29 जनवरी को और दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस 31 जनवरी को नहीं चलेगी, जिससे पैसेंजर्स के यात्रा प्लान्स प्रभावित हो सकते हैं।
दूसरे रूट्स से चलेंगी ट्रेनें
इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। टाटा–जम्मूतवी एक्सप्रेस और पठानकोट–दिल्ली एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ये असुविधा अस्थायी है और भविष्य में रेल संचालन को और सुरक्षित व सुचारु बनाने के उद्देश्य से ये कार्य किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।
ये भी पढ़ें – ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, भारतीय रेलवे ने बढ़ाया इतना किराया
ये ट्रेनें चलेंगी वैकल्पिक रूट से
- टाटा–जम्मूतवी एक्सप्रेस (Muri Express Train 18101)
- पठानकोट–दिल्ली एक्सप्रेस (Pathankot-Delhi Express (Train No. 22430)
Cricket7 hours agoगुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला, संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स…
Uttarakhand7 hours agoउत्तराखंड में भारी बारिश ओर बर्फ़बारी का अलर्ट, इन जिलों में आज रहेंगे स्कूल बंद
Chamoli2 hours agoचमोली जिले में स्कूली छात्रों पर सरिया से हमला, एक के सिर पर आए 14 टांके
Uttarakhand5 hours agoरेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 28 से 31 जनवरी के बीच ये ट्रेन्स हुई कैंसिल
Cricket7 hours agoसाउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 आज , वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के लिए बड़ी परीक्षा…
Roorkee5 hours agoरूड़की में बच्चों के गेम को लेकर विवाद, फावड़े, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Rudraprayag1 hour agoगुप्तकाशी में महिला की करंट लगने से मौत, पेड़ से पत्तियां काटते वक्त हुआ हादसा
National4 hours agoUGC Act 2026 में बड़े बदलाव के बाद देशभर में बहस तेज, नए नियमों को लेकर उठा रहा विवाद…











































