Uttarakhand
हिन्दू महापंचायत की तैयारियों में जुटे संगठन, जिला प्रशासन ने नहीं दी अनुमति !

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में 1 दिसंबर को होने वाली हिन्दू महापंचायत को लेकर हिन्दू संगठनों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक इस महापंचायत के आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं दी है, लेकिन हिन्दू संगठनों का कहना है कि वे किसी भी हालत में महापंचायत का आयोजन करेंगे।
महापंचायत के आयोजकों का दावा है कि इसमें हजारों लोग शामिल होंगे, जिसके लिए गाँव, शहर और मोहल्लों में पोस्टर लगाए गए हैं। इस महापंचायत का मुख्य मुद्दा जनपद उत्तरकाशी में स्थित एक मस्जिद से संबंधित है, जिसके कारण यह आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमा स्थिति को लेकर सतर्क है और महापंचायत के आयोजन को लेकर आगे की स्थिति का इंतजार कर रहा है। अभी तक किसी प्रकार की हिंसा की आशंका नहीं जताई गई है, लेकिन प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
#HinduMahapanchayat, #HinduOrganizations, #DistrictAdministration, #PermissionDenied, #UttarkashiProtest
Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पटना (बिहार) में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए सम्मिलित, दी शुभकामनाये

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पटना (बिहार) में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए सम्मिलित, दी शुभकामनाये
पटना/देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बिहार के गाँधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बिहार और उत्तराखंड के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई सरकार के नेतृत्व में बिहार राज्य नई ऊर्जा और संकल्प के साथ विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने देशभर से पहुंचे विभिन्न राज्यों के गणमान्य नेताओं से भी शिष्टाचार भेंट की और उनसे राष्ट्रीय विकास, सुशासन तथा समन्वित प्रगतिशील नीतियों पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने बिहार के जनता जनार्दन के उज्ज्वल भविष्य, राज्य की निरंतर प्रगति और नवगठित सरकार के सफल कार्यकाल की शुभकामनायें प्रेषित कीं।
Chamoli
भालू के हमले में महिला घायल, एयर एम्बुलेंस से किया हायर सेंटर एम्स रेफर

चमोली : उत्तराखंड में पहाड़ी जिले इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक की मार झेल रहे हैं। इनमें भी अधिकतर भालू के हैं। भालू के हमले की एक ऐसी ही खबर चमोली जिले से सामने आयी है। जहां भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद महिला को एयर एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।
चमोली में भालू के हमले से महिला बुरी तरह घायल
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के पाव गांव में बुधवार को जब एक महिला दोपहर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने महिला की ढूंढ खोज शुरू की। देर शाम तक जब महिला का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों में दर का माहौल बन गया। इसके बाद घटना की जानकारी पोखरी थाने में दी गई। फिर शाम भर से ग्रामीण, वन विभाग और पुलिस की टीम महिला की खोज बीन में लगे रहे।

एयर एम्बुलेंस की मदद से किया गया हायर सेंटर रेफर
जिसके बाद आज सुबह महिला जंगल में घायल अवस्था मे मिली। जहाँ से महिला को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया गया। महिला की हालत बिगड़ती देख देख स्थानियों ने बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद विधायक द्वारा जिलाधिकारी चमोली की मदद से एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
Udham Singh Nagar
काशीपुर कंट्रोल्ड ड्रग्स की तस्करी मामले में एक युवक गिरफ्तार, आठ लाख के इंजेक्शन बरामद
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में यूपी के एक नशा तस्कर से लाखों रुपयों की कंट्रोल्ड ड्रग्स बरामद की हैं। दो दिन पहले ही नशा मुक्त भारत की पांच वीं वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि- नशे का प्रसार वैश्विक स्तर पर एक ‘साइलेंट वॉर’ की तरह हो रहा है।
कंट्रोल्ड ड्रग्स की तस्करी मामले में एक युवक गिरफ्तार
काशीपुर पुलिस ने अवैध रूप से Controlled Drugs इंजेक्शन और सिरप की तस्करी करने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक से अवैध 5,000 इंजेक्शन और 326 सिरप बरामद हुई हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है जिसे पुलिस ने अवैध सामग्री के साथ स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है।
आरोपी बिना लाइसेंस ले जा रहा था कंट्रोल्ड ड्रग्स
इसके अलावा तीन अलग-अलग पेटियों में रखी कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन एचसीएल भी बरामद की गई। आरोपी लाइसेंस और बिल के बिना ले जा रहा था 326 बोतलें शक होने पर पुलिस ने रोका। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को बुलाया जिसमें पता चला कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं। इन्हे सिर्फ लाइसेंस प्राप्त ईकाइयां ही ले जा सकती हैं। अवैध रूप से तस्करी NDPS Act का गंभीर उल्लंघन है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी, ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी दीपक के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
























































