Dehradun
ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई: एमडीडीए ने छह बहुमंजिला इमारतें की सील !

देहरादून/ऋषिकेश: ऋषिकेश में वर्षों से चले आ रहे अवैध निर्माण के खेल पर अब मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में की गई सख्त कार्रवाई के तहत सोमवार को छह बहुमंजिला अवैध भवन सील कर दिए गए।
यह कार्रवाई तब हुई जब बीते सप्ताह करीब डेढ़ दर्जन अवैध निर्माण चिह्नित किए गए थे। क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बन रही बहुमंजिला इमारतों को लेकर स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे थे। अब उपाध्यक्ष तिवारी के सख्त रुख के बाद यह कार्रवाई की गई है।
कौन-कौन से भवन सील हुए?
सुनीत पशुलोक क्षेत्र के निर्मल ब्लॉक में सुमित मल्होत्रा का छह मंजिला भवन
इसी क्षेत्र में करमवीर सिंह का पांच मंजिला भवन
पुरानी चुंगी के पास हर्षित पांडे का निर्माण
देहरादून रोड पर सुनील सैनी का भवन
मालवीय नगर में कृष्णा फर्नीचर
गुमानीवाला में विजय पालीवाल का अवैध निर्माण
इन सभी को सोमवार को सील कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश हैं कि बिना किसी दबाव के अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि “अब बिना नक्शा पास कराए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं, बल्कि देहरादून में भी एमडीडीए की टीम ने सोमवार को शिव मंदिर के पास राजन, मेहूंवाला में साकिर और अशरफ के अवैध निर्माणों को सील कर दिया।
#RishikeshSeal #MDDAAction #IllegalBuild #UrbanCrackdown #Uttarakhand Demo
Dehradun
भानियावाला फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा! डिवाइडर से टकराई कांवड़ियों की बाइक, दो की मौके पर मौत !

देहरादून: सावन माह की आस्था यात्रा उस वक्त मातम में बदल गई जब आज सुबह भानियावाला फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार में जा रही कांवड़ियों की बाइक अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्प्लेंडर बाइक पर सवार पांच कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर देहरादून की ओर लौट रहे थे। तभी भानियावाला फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत दून अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि एक अन्य घायल को सीएचसी डोईवाला भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
डोईवाला कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक के डिवाइडर से टकराने के चलते दो कांवड़ियों की मौत हुई है और अन्य घायल हुए हैं। मृतक व घायल कांवड़िए देहरादून के रायपुर क्षेत्र की छह नंबर पुलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।
सावन में भोले के जयकारों के बीच हुए इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखें और वाहन धीरे चलाएं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
Dehradun
देहरादून की पॉश कॉलोनी पॉम सिटी में तीसरी बार S S Tomar को सौंपी गई कमान, निर्विरोध बने अध्यक्ष।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की पॉश कॉलोनी में सुमार पॉम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तीसरी बार अध्यक्ष बने एस एस तोमर (S S Tomar)
देहरादून: देहरादून की पॉश कॉलोनी पॉम सिटी के निवासियों ने 2025-26 के कार्यकारणी के चुनाव में एसएस तोमर को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। वह पहले भी दो बार निर्विरोध अध्यक्ष व दो बार सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं।
उनकी कार्य कुशलता और क्षमता को देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए निर्विरोध चुना है।
अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर एस एस तोमर ने सोसाइटी के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में काम किया। उससे दुगनी ऊर्जा के साथ इस कार्यकाल में भी सभी सदस्यों के साथ मिलकर बेहतर कार्य करेंगे।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष पर पद पर कर्नल दिनेश बहुगुणा, सचिव अनिल गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रदीप चंद्र खंडूरी, कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी, सह कोषाध्यक्ष विशाल वर्मा, सांस्कृतिक सचिव सरिता नौटियाल, के साथ-साथ कार्यकारणी के सदस्य के रूप में अमित मांगलिक, आनंद गुप्ता, अनिरुद्ध काला, डॉ आशुतोष सिंह एडवोकेट, किशोर सिंह पुंडीर, लक्ष्मी अरोड़ा, नरेंद्र कुमार गंगवार, नवनीत कपूर, संजीव अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लोगों ने एक बार फिर सुखदेव सिंह तोमर पर अध्यक्ष पद के लिए भरोसा जताया है।
देखिए सूची……..
जनमंच टीवी की और भी ख़बरे देखने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे……
Dehradun
अलर्ट! देहरादून में कल झमाझम बारिश….जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग और एनडीएमए द्वारा जारी ताज़ा चेतावनी के बाद देहरादून प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जनपद के सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 21 जुलाई 2025 को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि 21 जुलाई को देहरादून जिले के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, तेज़ गर्जना, आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा) की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते भूस्खलन जैसी आपदाओं की भी आशंका जताई गई है।
जिला मजिस्ट्रेट देहरादून, सविन बंसल द्वारा जारी आदेश में साफ़ कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह अवकाश घोषित किया जा रहा है। साथ ही, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएँ।
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और आपदा की किसी भी स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0135-2726066 या 1077 पर तुरंत संपर्क करें।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…