Politics
‘शपथ पत्र दें या देश से मांगें माफ़ी’ — फर्जी मतदाता मामले में चुनाव आयोग की राहुल गांधी को सख्त चेतावनी l

चुनाव आयोग ने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए आधिकारिक घोषणा या सबूत हैं तो उन्हें तुरंत प्रस्तुत करें, अन्यथा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को फर्जी मतदाता मामले में सख्त लहजे में चेतावनी दी है। आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी या तो अपने आरोपों के समर्थन में स्पष्ट घोषणा और शपथ पत्र प्रस्तुत करें या फिर अपने “भ्रामक और झूठे आरोपों” के लिए देश से सार्वजनिक माफ़ी मांगें।
राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता मौजूद हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ मतदाता दो-दो जगहों पर पंजीकृत हैं और दोनों जगह मतदान कर चुके हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट की स्लाइड्स भी दिखाई थीं, जिनमें एक पते पर 80 से ज्यादा मतदाता दर्ज होने की बात कही गई थी।
इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आयोग का कहना है कि राहुल गांधी ने जिस “आदित्य श्रीवास्तव केस” का हवाला दिया, उस पर पहले ही 2018 में कार्रवाई हो चुकी है। आयोग ने राहुल के आरोपों को “तथ्यहीन और भ्रामक” बताते हुए कहा कि इससे ECI की निष्पक्षता और लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
ECI ने दो टूक कहा है कि किसी भी जिम्मेदार नेता को सार्वजनिक मंच से बयान देने से पहले तथ्यों और साक्ष्यों की पुष्टि करनी चाहिए। यदि राहुल गांधी के पास अपने आरोपों के समर्थन में कोई आधिकारिक दस्तावेज़ या सबूत है, तो उन्हें सार्वजनिक करें—अन्यथा देश से माफी मांगें।
Politics
उत्तराखंड में चुनावी सख्ती: 6 राजनीतिक दलों को डीलिस्ट किया, 11 निष्क्रिय दलों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस

उत्तराखंड में निष्क्रिय राजनीतिक दलों पर निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई — 6 दल डीलिस्ट, 11 को नोटिस, पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम
देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड में निष्क्रिय हो चुके 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) को 9 अगस्त 2025 को डीलिस्ट कर दिया है। ये वे दल हैं जो पिछले छह वर्षों से न तो किसी चुनाव में शामिल हुए और न ही उनके पते का भौतिक सत्यापन हो पाया। आयोग ने इन दलों को आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिन के भीतर अंतिम अपील का अवसर भी प्रदान किया है।
डीलिस्ट किए गए 6 राजनीतिक दल:
भारतीय जनक्रान्ति पार्टी – जनपद देहरादून
हमारी जनमंच पार्टी – जनपद देहरादून
मैदानी क्रान्ति दल – जनपद देहरादून
प्रजा मण्डल पार्टी – जिला पौड़ी गढ़वाल
राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी – जनपद हरिद्वार
राष्ट्रीय जन सहाय दल – जनपद देहरादून
दूसरे चरण में 11 दलों को भेजा गया नोटिस:
निर्वाचन आयोग ने राज्य में 6 वर्षों से निष्क्रिय 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों को 27 अगस्त 2025 तक जवाब देने का समय दिया गया है, जिसके बाद अंतिम निर्णय डीलिस्टिंग पर लिया जाएगा। यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के तहत की जा रही है।
नोटिस प्राप्त 11 दल:
भारत कौमी दल – ग्राम लाठरदेवा हुण, झबरेड़ा, हरिद्वार
भारत परिवार पार्टी – करछा, ज्वालापुर, हरिद्वार
भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी – भगत सिंह कॉलोनी, देहरादून
भारतीय सम्राट सुभाष सेना – कनखल, हरिद्वार
भारतीय अन्तोदय पार्टी – प्रीत विहार, देहरादून
भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी – आमवाला तल्ला, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट – मोहब्बेवाला, देहरादून
पीपल्स पार्टी – सुभाष नगर, रुड़की, हरिद्वार
प्रजातंत्र पार्टी ऑफ इंडिया – रामनगर, नैनीताल
सुराज सेवा दल – फतेहपुर, हल्द्वानी, नैनीताल
उत्तराखण्ड जनशक्ति पार्टी – हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून
निर्वाचन आयोग का उद्देश्य इस कवायद के जरिए राजनीतिक व्यवस्था का शुद्धिकरण और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है।
Kotdwar
तिरंगा हर घर लहराएगा, क्रांतिकारियों की याद दिलाएगा : ऋतु खण्डूड़ी भूषण

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के आह्वान पर कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भव्य तिरंगा रैली में भाग लिया।
कोटद्वार: कोटद्वार भाभर के मोटाढांग से मालवीय उद्यान तक आयोजित कार एवं बाइक रैली में श्रीमती खण्डूड़ी भूषण ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच देश के हर नागरिक को एक सूत्र में जोड़ने की है। हर घर पर तिरंगा फहराना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा, “तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम कोटद्वार से यह संदेश दे रहे हैं कि हम सभी एकजुट हैं, और अपने वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाते रहेंगे, ताकि वे देश की सीमाओं पर उसी साहस और निष्ठा से रक्षा करते रहें। इस अवसर पर हमने उत्तरकाशी के धराली में हाल ही में आई आपदा के पीड़ितों को भी याद किया और उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।”
जिलाध्यक्ष श्री राज गौरव नौटियाल ने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे गर्व, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है। कोटद्वार की जनता ने आज अद्भुत एकता और देशभक्ति का परिचय दिया है।”
मेयर श्री शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा, “तिरंगा यात्रा से देशभक्ति का जो ज्वार उमड़ा है, वह हमारे बच्चों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करेगा।”
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री राजेंद्र अन्थवाल, इफको डायरेक्टर श्री उमेश त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री जगमोहन रावत, मण्डल अध्यक्ष श्री आशीष रावत, श्री विकाशदीप मित्तल, श्रीमती प्रेमा खंतवाल, पार्षद श्री सौरव नौडियाल, श्री राजेंद्र बिष्ट, श्री शशिकांत जोशी, श्री प्रमोद केष्टवाल, श्री रजनीश बेबनी, श्रीमती नीरू बाला खंतवाल, श्रीमती सिमरन बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
Delhi
राहुल गांधी के खुलासे से मचा हड़कंप, जानिए पूरा सच

JanmanchTVNews नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात फिर से कही है। उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 5 महीनों में 5 साल से ज्यादा पुराने मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। इसके बाद शाम 5 बजे के बाद वोटिंग में अचानक बढ़ोतरी हुई। राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन साफ हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में उनका गठबंधन सबसे ज्यादा था। ये सब बहुत संदिग्ध लगता है।
राहुल गांधी ने बताया कि फर्जी पते तीन तरह के होते हैं या तो पता मौजूद नहीं, या पता “0” लिखा है, या पता सही तरह से जांचा नहीं गया। उन्होंने कहा कि कुछ मतदाता एक ही कमरे में दर्ज हैं, लेकिन वहां जाकर देखा तो कोई नहीं मिला।
उन्होंने यह भी कहा कि 11,965 लोग ऐसे हैं जो डुप्लीकेट मतदाता हैं। एक व्यक्ति के नाम से कई जगह वोट डाले गए।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उन्होंने वोटर लिस्ट नहीं दी और चुनाव के सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें विश्वास हुआ कि चुनाव में धांधली हुई है और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव को गड़बड़ाया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि हर लोकतंत्र में सत्ता-विरोधी लहर होती है…लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जो सत्ता-विरोधी लहर से प्रभावित नहीं होती।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो