Uttarkashi
बड़कोट में भालू के हमले से महिला जख्मी, यमुनोत्री हाईवे पर भालू दिखने से दहशत में लोग

Uttarkashi News: भालू के आतंक से दशहत में लोग, महिला पर हमला कर किया जख्मी
मुख्य बिंदु
Uttarkashi News: उत्तराखंड में भालुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रह है। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC Barkot) पहुंचाया।
उत्तरकाशी में जारी भालुओं का आंतक, महिला पर किया हमला
साथ ही यमुनोत्री हाईवे पर नगर पालिका क्षेत्र के दुबाटा और चौंदारी तोक में आज सुबह तीन भालुओं की चहलकदमी से लोगों में डर का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालुओं को पकड़ने और क्षेत्र को सुरक्षित करने की मांग की है।
बड़कोट में महिला पर हमला (UTTARKASHI BEAR ATTACK)
मंगलवार को रवांई रेंज, अपर वन प्रभाग बड़कोट में अमरा देवी, पत्नी गजेंद्र सिंह, ग्राम बड़कोट स्थित नोनीयाली तोक में अपनी छानियों में पशुओं को चारा देने जा रही थीं। तभी अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को भगाया। महिला को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट (CHC Barkot)लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉक्टर अंगद सिंह राणा के मुताबिक, महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, इसलिए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया।
यमुना वन प्रभाग के एसडीओ साधू लाल ने बताया कि महिला का इलाज जारी है और जरूरत पड़ने पर विभागीय वाहन से उन्हें हायर सेंटर भेजा जाएगा।
यमुनोत्री हाईवे पर भालुओं की चहलकदमी (Bears spotted on Yamunotri Highway”)
जबकि मंगलवार सुबह, यमुनोत्री हाईवे के नगर पालिका क्षेत्र के दुबाटा और चौंदारी तोक में तीन भालुओं की चहलकदमी देखी गई। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे पहले भी भटवाड़ी क्षेत्र के मल्ला गांव में जंगल से निकलकर एक भालू अपने दो बच्चों के साथ घर में घुस गया था। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से भालुओं की चहलकदमी देखी जा रही है। इससे न केवल उनका डर बढ़ा है, बल्कि लोग अपने पशुओं के लिए जंगलों में चारा लेने भी नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा के लिए मांग
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए। उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में भालुओं के हमले की खबरें आए दिन बढ़ती जा रही हैं। कई लोग भालुओं के हमले में घायल हो चुके हैं, जिससे लोगों में खौफ और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
Read More…
घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में एम्स दिल्ली में कराया गया भर्तीउत्तरकाशी के जोशीमठ में भालू के सिर में फंसा कनस्तर, वन विभाग के प्रयासों से बचाई गई जान….
युवाओं के लिए खुशखबरी, जिले में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
Uttarkashi
उत्तरकाशी से सीएम धामी ने कही बड़ी बात, उत्तराखंड बनेगा देश का ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन

Uttarkashi News : शीतकालीन चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा स्थानीय लोगों को वर्षभर रोजगार से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत तीन दिवसीय विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया।
Table of Contents
सीएम ने किया विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव का शुभारंभ
Uttarkashi में कॉनक्लेव में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सहयोग से देश के विभिन्न राज्यों से आए 50 टूर ऑपरेटर्स ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर से 50 और स्थानीय स्तर से भी 50 टूर ऑपरेटर्स ने कॉनक्लेव में भाग लिया। कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी एवं बड़कोट, ट्रैकिंग संगठन उत्तरकाशी और सांकरी के पंजीकृत प्रतिनिधियों की भी सक्रिय सहभागिता रही।
निम में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं पर मंथन किया गया तथा उत्तराखंड को वर्षभर पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया। तीन दिवसीय विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव के तहत मां गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखबा, मां यमुना का खरसाली और सांकरी में केदारकांठा ट्रैक बेस केम्प का देश भर के टूर ऑपरेटर भ्रमण करेंगे तथा शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा देंगे।
शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन पर्यटन को नई दिशा देने का प्रयास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विंटर टूरिज्म कान्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन केवल एक औपचारिक संवाद नहीं,बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा देने का एक साझा प्रयास है। उन्होंने टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटल व्यवसायियों, होम-स्टे संचालकों, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों, एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े लोगों का स्वागत और उत्साहवर्धन किया।
उत्तराखंड बनेगा देश का ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के बड़े शहर प्रदूषण, बढ़ते तापमान, ट्रैफिक और तनाव से जूझ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड देश का एक “नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन” बन सकता है और सरकार इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब केवल चारधाम यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वेलनेस, नेचर, एडवेंचर, कल्चर, योग, मेडिटेशन और सस्टेनेबल टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने टूर ऑपरेटर्स की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ट्रेंड बनाना और किसी डेस्टिनेशन को ब्रांड बनाना आप सभी के हाथ में है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड को केवल 4 या 6 महीने का नहीं, बल्कि 12 महीने का टूरिज्म स्टेट बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की शीतकालीन पर्यटन नीति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पहाड़ खाली न रहें, होटल बंद न हों, टैक्सियां खड़ी न रहें, होमस्टे सूने न रहें और युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े। जब 12 महीने पर्यटन सक्रिय रहेगा तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी व्यापक सुधार होगा।
Uttarkashi में टूरिज्म से जुड़े हितधारकों से भी किया संवाद
मुख्यमंत्री ने टूरिज्म से जुड़े सभी हितधारकों से संवाद करते हुए कहा कि चाहे परमिशन हो, कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर या मार्केटिंग सपोर्ट—सरकार हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम, डिजिटल अप्रूवल और निवेशकों के लिए फास्ट-ट्रैक सपोर्ट को और मजबूत किया जा रहा है।
Uttarkashi में मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन का अर्थ केवल बड़े होटल नहीं,बल्कि जब गांव की महिला का होमस्टे भरे, स्थानीय युवा टैक्सी चलाएं, पहाड़ी युवक ट्रेकिंग गाइड बनें, लोक कलाकारों को मंच मिले और किसान के उत्पाद सीधे पर्यटक तक पहुंचें—तभी पर्यटन सार्थक होगा। इसी उद्देश्य से सरकार ने होमस्टे नीति को सरल बनाया है, लखपति दीदी योजना से महिलाओं को जोड़ा है, लोकल गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए हैं और “वोकल फॉर लोकल” को पर्यटन से जोड़ा है।
Uttarkashi
उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक को सुरक्षित बाहर निकाला

Uttarkashi news: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त
मुख्य बिंदु
Uttarkashi news: उत्तरकाशी जिले के नौगांव में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुराडी खड के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जानकारी के मुताबिक वाहन चालक बड़कोट थाने में तैनात है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी।
नौगांव में यमुनोत्री हाईवे पर कार दुर्घटना ग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, नौगांव में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर एक कार मुराडी के पास अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क से बाहर गिर गई। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक नौगांव से बड़कोट की और आ रहा था। और मुराडी के पास कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को बाहर निकाला गया।
वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक बड़कोट थाने में तैनात कर्मी है। जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Read More….
Uttarkashi में शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत
ठण्ड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, 2 साल की मासूम समेत चार लोग बेहोश
पिता की कार के नीचे आया चार साल का मासूम, दर्दनाक मौत के बाद से परिवार में कोहराम
Uttarkashi
उत्तरकाशी के युवाओं के लिए खुशखबरी, जिले में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Uttarkashi News : उत्तरकाशी के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब उत्तरकाशी में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Table of Contents
उत्तरकाशी में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार जगह जगह ऐसे स्थानों की तलाश कर रही है जहां पर्यटन के साथ साहाषिक शीतकालीन खेलों को भी बढ़ावा मिल सके। इसी कड़ी में जनपद में शीतकालीन खेलों के लिए उत्तरकाशी में जगह का चयन किया गया है। यहां ice skating प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

हिमाचल और लद्दाख की तर्ज पर उत्तराखंड में भी होंगे खेल
उत्तराखंड आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष शिव पैन्यूली ने अगले साल से यहां पर आइस स्केटिंग प्रतियोगिता सुरू करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल और लद्दाख की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कई जिलों में स्केटिंग के सुटेविल जगह ओर उत्तरकाशी में जनपद मुख्यालय के नजदीक जगह का चुनाव कर लिया गया है।
जिला अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा इस पर सहमति प्रदान कर दी गई है जिसके लिए जल्द ही रैम्प के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी और आने वाले समय में यहां के युवाओं को प्रशिक्षित कर ice skating प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
Pithoragarh23 hours agoOM Parvat पर मंडराया जलवायु संकट: जनवरी में बर्फ के बिना दिखा पवित्र ॐ पर्वत, बढ़ी हिमालय की चिंता..
Ramnagar23 hours agoरामनगर में युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, खून से लतपत मिला शव
Rudraprayag22 hours agoअगस्त्यमुनि में डोली के प्रवेश को लेकर गरमाया मामला, लोगों ने गेट तोड़ने का किया प्रयास
big news3 hours agoउत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Haridwar4 hours agoरात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला
Haridwar21 hours agoकुंभ से पहले हरिद्वार में गैर-हिंदू प्रवेश निषेध की मांग तेज, गंगा सभा ने अधिकारियों-पत्रकारों से की ये अपील
Breakingnews21 hours agoधामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, 19 प्रस्तावों को मिली मंत्रिमंडल की मंजूरी, यहां पढ़ें फैसले
big news2 hours agoउपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब मिलेगा…










































