Tehri Garhwal
CHARDHAM YATRA 2025: अब टिहरी गढ़वाल में तेज रफ्तार पर लगेगी लगाम, NH-7 पर स्पीड मीटर से निगरानी…

टिहरी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है और जिला प्रशासन ने यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-34, भद्रकाली में परिवहन और पुलिस की चेक पोस्ट, खारास्रोत पार्किंग, तपोवन में परिवहन चेकपोस्ट, बजरंग सेतु आदि का निरीक्षण किया।
एनएच-34 पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चोपड़ियाली, खाड़ी, ताछिला और बगड़धार जैसे संवेदनशील स्थानों पर मरम्मत कार्यों की जानकारी ली। बीआरओ के अधिकारियों से सड़क मरम्मत कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। खाड़ी में मलबा हटाने, झाड़ी कटान और सड़क किनारे नालियों की सफाई के साथ-साथ ब्लैक कोडिंग, क्रैश बैरियर और साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहन स्पीड मीटर की व्यवस्था पर भी चर्चा की। ताछिला में लगे स्पीड मीटर का निरीक्षण करने के बाद, जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर स्पीड मीटर लगाने का आदेश दिया।
भद्रकाली चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बैरियर लगाने, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि यात्रा मार्ग की सभी तैयारियां 15 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, एंबुलेंस और दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। 1 अप्रैल से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा और जगह-जगह बोर्ड-बैनर लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को बेसिक जानकारी मिल सके।
Tehri Garhwal
IMD ने उत्तराखंड के इस जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की

नई टिहरी: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 5, 6 और 7 अक्टूबर को टिहरी जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और तूफान की संभावना जताई है। इस चेतावनी के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी टिहरी, एके सिंह ने सभी अधिकारियों को हर स्तर पर पूरी तत्परता बनाए रखने, सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने और आवागमन पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं।
एडीएम सिंह ने कहा कि किसी एके भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए। सभी संबंधित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। यदि किसी मोटर मार्ग या विद्युत-पेयजल सेवाओं में बाधा आती है…तो उसे तुरंत सुचारू कराने का प्रबंध किया जाए।
राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पुलिस विभाग और अग्निशमन केंद्रों को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन प्रणाली के तहत कंट्रोल रूम से जुड़े रहने को कहा गया है। संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
अधिकारी और कर्मचारी अपने मोबाइल फोन चालू रखें और आपात स्थिति में खाद्य सामग्री व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर बरसाती, टार्च, हेलमेट, छाता आदि जरूरी उपकरण अपने साथ रखने के निर्देश दिए हैं।
स्कूलों में भी छात्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। भारी बारिश और तूफान की चेतावनी के कारण उच्च क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाई जाएगी। नदियों और नालों के जलस्तर की सतत निगरानी की जाएगी और खतरे वाले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाएगी।
भूस्खलन के प्रति संवेदनशील मार्गों पर पहले से उपकरण लगाए जाएंगे और पंचायत सचिवों के जरिए ग्राम पंचायतों में चेतावनी प्रसारित की जाएगी। नगरों व कस्बों में नालियों व कलवों के अवरोध हटाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
आखिर में सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे किसी भी आपदा की सूचना तुरंत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र और आपदा नियंत्रण कक्ष को दें।
तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार से तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।
Tehri Garhwal
नई टिहरी: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फायरिंग, इलाके में हड़कंप

नई टिहरी: कलेक्ट्रेट क्षेत्र के ई ब्लॉक में बीती रात भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। मैच के जोश में एक व्यक्ति ने रायफल से तीन राउंड फायरिंग कर दी….जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एक गोली करीब 150 मीटर दूर एक बिल्डिंग की पानी की टंकी में जा लगी।
फिलहाल फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की बात कह रही है।
Accident
धनौल्टी हादसा: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस पलटी, 2 की मौत

धनौल्टी (टिहरी): पहाड़ों की यात्रा एक बार फिर दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। टिहरी जनपद में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर चंबा के पास नगणी के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना गंभीर था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 13 यात्री घायल हो गए हैं।
हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन, SDRF कोटी कॉलोनी, और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कुछ घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नरेंद्रनगर और खाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बस जा रही थी घनसाली से हरिद्वार
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, बस घनसाली से हरिद्वार की ओर जा रही थी और इसमें कुल 20 यात्री सवार थे। मृतकों में दो पुरुष शामिल हैं, जिन्हें निजी वाहन के ज़रिए जिला अस्पताल बौराड़ी ले जाया गया।
घायलों की सूची जारी
रीना देवी पत्नी दिनेश निवासी जाजल टिग
प्रियाशी पुत्री दिनेश सजवाण, निवासी जाजल टिग।
अमन रावत, पुत्र शिव सिंह रावत, निवासी बीजागां घनसाली
आशा देवी, पत्नी राजेंद्र निवासी बीड़ कोट, टिहरी
बचनी देवी, पत्नी इंद्र सिंह, चुपड़ीयाल. चंबा टिहरी
संसार सिंह पंवार, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी संकरी घूतू घनसाली
लक्ष्मी देवी पत्नि, संसार सिंह
समीर सिंह, पुत्र सुन्दर सिंह, निवासी मगरो कोटि घनसाली
कुशल सिंह, पुत्र जॉन सिंह निवासी, सेलकोटि, प्रताप नगर
कुसुम, पुत्री ख़ुशहाल सिंह
बिजेंद्र प्रसाद, पुत्र गोपाल दत, निवासी पसली अंजलिसैंण
रघुवीर सिंह, पुत्र मेहरबान सिंह, भाववाला देहरादून
रीमिता राणा, पत्नी प्रीतम सिंह, चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी
धन बहादुर, पुत्र आई बहादुर, निवासी टीमली शेर नागनी
राजी देवी, रेफर हायर सेंटर
रीना देवी , निवासी जाजल रेफर
सुनील नौटियाल, निवासी निवासी ग्राम चौराहा थाना जखोली, रुद्रप्रयाग, परिचालक
सुमित विष्ठ, पुत्र जोहरी विष्ट, निवासी नेपाली मूल
विनोद सिंह पुत्र अष्तरा सिंह, ग्राम पडाकली घनसाली
गुलशन, पुत्र हनीफ निवासी आईपुर हरिद्वार
प्रशासन ने हादसे में घायल यात्रियों के नाम-पते सार्वजनिक किए हैं, जिसमें टिहरी, चंबा, घनसाली, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग से आए यात्री शामिल हैं। कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के कारणों की पड़ताल
प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस के पलटने की वजह तेज रफ्तार और संभवतः सड़क की खराब हालत मानी जा रही है। पहाड़ों पर तीव्र मोड़, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और खराब गाड़ियों की वजह से ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं।
सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा
इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ों में सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी है। आए दिन पहाड़ी इलाकों में हो रही दुर्घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि क्या जागरूकता अभियानों, पुलिस चेकिंग और सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे प्रयासों का कोई असर हो रहा है? सड़कों की दशा सुधारने और ड्राइवरों को ट्रेन्ड करने की कितनी जरूरत है, यह इस हादसे ने फिर साबित कर दिया है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana2 years ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..