Dehradun
सीएम धामी ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की ली बैठक, दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास के दिए निर्देश।

देहरादून – सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास करने के लिए मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन कारणों से सड़क दुघर्टनाएं अधिक हो रही हैं, इनको रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। चिन्हित मार्गों पर क्रैश बैरियर के कार्यों की धीमी प्रगति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जन सुरक्षा से संबधित ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनपदों में जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, और वे अभी तक चिन्हित नहीं हुए हैं, सभी जिलाधिकारी जल्द ही ऐसे स्थलों को चिन्हित कर लें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लघु फिल्में बनाकर व्यापक स्तर पर प्रचार और प्रसार किया जाए। स्कूलों में भी सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता की जानकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को सड़कां के किनारे हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके लिए पुलिस, नगर निगम, एमडीडीए और जिला प्रशासन लगतार कार्यवाही करें। जनपदों में भी जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सड़कों के किनारे लगने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जाए। पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा यातायात प्रबंधन के लिए जो कैमरे लगाये गये हैं, उनका इंटीग्रेशन किया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 165 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं, जिनमें से 129 का सुधार किया गया है एवं 29 के सुधारीकरण की कार्यवाही गतिमान है। 43 ब्लैक स्पॉट ऐसे हैं जिनमें सुधार किये जाने के बाद कोई दुर्घटना नहीं हुई। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित 52 हजार पुस्तकें शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं। जनपदों में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्कों की स्थापना की जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रैफिक आई -ऐप के माध्यम से जागरूकता, ट्रैफिक कार्टून बुक्स एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द बर्द्धन, डीजीपी श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री रविनाथ रमन, श्री एच.सी. सेमवाल, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Dehradun
लोकपर्व इगास बग्वाल आज, पहाड़ से लेकर देहरादून तक इगास की धूम

उत्तराखंड में दिवाली के 11 दिन बाद एक बार फिर से पहाड़ का उल्लास जाग उठा है। देहरादून से लेकर पौढ़ी गढ़वाल तक आज धूमधाम से इगास का पर्व मनाया जा रहा है। घरों में मीठे पकवान बन रहे हैं तो कहीं रात के लिए भैलो की तैयारी की जा रही है।
लोकपर्व इगास बग्वाल की हार्दिक शुभकामनाएं
उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल की सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सुबह से पहाड़ से लेकर दिल्ली तक घरों में रौनक देखने को मिल रही है। लोग घरों की साफ-सफाई के बाद मीठे पकवान बना रहे हैं। इसके साथ ही देवी-देवताओं की पूजा कर रहे हैं।
पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होता है भैलो
उत्तराखंड में दिवाली के 11 दिन बाद कार्तिक शुक्ल की एकादशी के दिन लोकपर्व इगास मनाया जाता है। इस दिन रात में भैला खेला जाता है। भैलौ या भैला चीड़ की लकड़ियों से बनाया जाता है। रात में इसे जलाकर गोल-गोल घुमाया जाता है। इसके साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर मिलकर सभी झूमते हैं।
Dehradun
बिल लाओ, इनाम पाओ मेगा लकी ड्रॉ: इलेक्ट्रिक कार जीतकर सोनिया और जसपाल बने मुख्य विजेता

देहरादून: उत्तराखंड के राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रजत जयंती समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने सचिवालय में आयोजित “बिल लाओ, इनाम पाओ” मेगा लकी ड्रॉ का उद्घाटन किया, जिसमें 1888 विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया।
इस ड्रॉ में नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती। मुख्यमंत्री ने दोनों विजेताओं से फोन पर संवाद कर उन्हें बधाई दी और योजना के निरंतर संचालन की बात कही।
सीएम धामी ने कहा कि यह योजना राज्य के राजस्व संग्रहण में नई ऊर्जा और जनभागीदारी को जोड़ने का सफल माध्यम साबित हुई है। 2022 में शुरू हुई इस पहल के तहत अब तक 6 लाख 50 हजार बिलों के जरिए 263 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना ने व्यापारियों में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा दिया और उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा की है। इसके जरिए राज्य सरकार व्यापार तंत्र को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
मेगा लकी ड्रॉ में कुल 2 विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 को कार, 20 को ई-स्कूटर, 50 को मोटरसाइकिल, 100 को लैपटॉप, 200 को स्मार्ट टीवी, 500 को टैब और 1000 को माइक्रोवेव व अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे हर खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें और लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि पिछले साल दीपावली पर मेगा लकी ड्रॉ नहीं निकाला जा सका था, इसलिए इसे 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया।
Dehradun
डीजीपी दीपम सेठ ने दिलाई एकता की शपथ, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस लाइन देहरादून में हुआ कार्यक्रम

देहरादून: देश के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय ने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।

पुलिस महानिदेशक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं…बल्कि हमारे राष्ट्रीय चरित्र और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता के बल पर देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और एकजुटता की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश की शांति, सुरक्षा और जनता की सेवा के प्रति समर्पण की भावना के साथ कार्य करें तथा अपने आचरण और सेवा से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने में योगदान दें।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































