Almora
सांस्कृतिक नगरी द्वाराहाट, अल्मोड़ा में ढोल दमाऊ के साथ हुआ धाकड़ धामी का स्वागत, पीएम मोदी का जन जन तक पहुंचा रहे प्रणाम।

अल्मोड़ा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊ दौरे पर है लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार गरमा रहे है साथ ही पीएम मोदी का प्रणाम भी जन-जन तक पहुंचा रहे है पीएम मोदी का प्रणाम लेकर सीएम धामी सांस्कृतिक नगरी द्वाराहाट, अल्मोड़ा पहुंचे जहाँ ढोल दमाऊ के साथ धाकड़ धामी का जोरदार स्वागत हुआ।

इस बीच सीएम धामी भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में रोड शो किया…रोड शो में विशाल जन सैलाब उमड़ा, जिसके बाद सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया वही स्थानीय लोगों में भाजपा के प्रति असीम उत्साह दिखाई दे रहा है।
Almora
अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़, करन माहरा बोले- धामी सरकार की चुप्पी असहनीय

Almora News : अल्मोड़ा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में कांग्रेसजनों, मातृशक्ति, युवाओं और बड़ी संख्या में आम नागरिकों शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Table of Contents
अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़
कांग्रेस ने आज अल्मोड़ा में Ankita Bhandari न्याय यात्रा निकाली। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ये केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता, स्वाभिमान और हमारी बहन-बेटियों की इज़्ज़त के लिए उठी निर्णायक आवाज़ है। प्रदेश की जनता अब स्पष्ट रूप से कह रही है कि न्याय के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सरकार अगर निर्दोश है तो जांच से कैसा डर ?
Ankita Bhandari हत्याकांड में आज भी सबसे गंभीर और मूल सवाल अनुत्तरित है कि आख़िर किस ‘वीआईपी’ को बचाने के लिए सरकार ने सच्चाई पर पर्दा डाला? क्यों सरकार सीबीआई जांच से लगातार बच रही है? क्या पुष्कर सिंह धामी की कुर्सी उसी वीआईपी की बैसाखियों पर टिकी है? अगर सरकार निर्दोष है, तो निष्पक्ष जांच से डर किस बात का?

माहरा ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक औरर मंत्री से जुड़ा कथित ऑडियो, जिसे उनकी ही कथित पत्नी द्वारा सार्वजनिक किया गया है, सरकार के सामने मौजूद है। उस ऑडियो में पूर्व विधायक द्वारा ‘गट्टू’ का नाम लिया जाना सरकार की कथनी और करनी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। इतने महत्वपूर्ण संकेतों के बावजूद जांच को आगे न बढ़ाना, सत्ताधारी दल की मंशा को उजागर करता है। सरकार को और क्या सबूत चाहिए?
जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा
करन माहरा ने कहा कि ये सरकार इसे अपनी कुर्सी बचाने की राजनीति समझ सकती है, लेकिन हमारे लिए ये हमारी बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय का सवाल है। उत्तराखंड की जनता ने राज्य निर्माण इसलिए नहीं किया था कि रसूख़दारों को बचाने के लिए कानून को मोड़ा जाए और पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित रखा जाए।
सत्ता का संरक्षण, जांच से पलायन और चुप्पी..ये सब जनता को स्वीकार्य नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि जब तक अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
Almora
अल्मोड़ा में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सल्ट में 13 लाख के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Almora News: नशे के खिलाफ अल्मोड़ा में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। सल्ट में पुलिस ने 13 लाख का गांजा बरामद किया है। इसके साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
Table of Contents
Almora के सल्ट में 13 लाख के गांजा बरमाद
अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के विरुद्ध जीरो टालरेन्स नीति अपनाते नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की है। जिसमें एसओजी व सल्ट पुलिस टीम द्वारा नैल तिराहा के पास चेकिंग के दौरान सराईखेत की तरफ से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार में सवार तीन युवकों के कब्जे से कुल 51.950 किलो गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने दो तस्कर भी किए गिरफ्तार
तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए Almora के थाना सल्ट में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। पूछताछ करने पर पता चला है कि तीनों ये गांजा सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे।पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
Breakingnews
नए साल की खुशियां बदली मातम में, अल्मोड़ा में महिला को बाघ ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत शव बरामद

Almora News : उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अल्मोड़ा में बाघ ने एख महिला को अपना निवाला बना लिया। महिला का क्षत-विक्षत शव घर से थोड़ी ही दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था पर पड़ा मिला।
Table of Contents
अल्मोड़ा में महिला को बाघ ने बनाया निवाला
नए साल के जश्न के बीच Almora से ऐसी खबर सामने आई जिसने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। अल्मोड़ा के सल्ट में 31 दिसंबर की देर रात एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक सल्ट विकासखंड के खोल्यों–टोटाम गांव में बुधवार देर रात बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
घर के बाहर से ही घसीट ले गया गुलदार
मिली जानकारी के मुताबिक खोल्यों–टोटाम गांव निवासी महिला देर रात अपने घर से बाहर निकली थी। तभी उस पर घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया। महिला की चीखें सुन ग्रामीणों ने शोर मचाया लेकिन जब तक वो वहां पहुंच पाते बाघ महिला को जंगल की ओर घसीटकर ले जा चुका था।
इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत वन विभआग को दी गई। जिसके वनकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला की तलाश शुरू की गई। कुछ समय बाद महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
Almora के खोल्यों–टोटाम गांव में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने मांग की है पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और प्रभावित क्षेत्र में बाघ की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ ही ग्रामीण बिना डर के जी सकें इसके लिए बाघ को आबादी से दूर सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई की जाए।
Pithoragarh16 hours agoपिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
Cricket15 hours agoJSK vs PR Dream 11 Prediction: जोबर्ग vs पार्ल आज का मैच रिपोर्ट, टीम, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स
Uttarkashi13 hours agoउत्तरकाशी में जन सेवा शिविर से नदारद रहे अधिकारी, DM ने मांगा स्पष्टीकरण, 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश
Udham Singh Nagar11 hours agoUTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Dehradun9 hours agoविधानसभा चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, 30 रिटायर्ड कर्मचारियों ने ली सदस्यता
Cricket11 hours agoहॉबर्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, BBL 2025-26 28वां मुकाबला…
Entertainment13 hours agoFriday OTT Release 9 Jan : इस वीकेंड कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीमिंग हो रही हैं?
health and life style10 hours agoCoffee Butter Benefits: त्वचा के लिए कॉफी बटर के 6 फायदे, पढें इस्तेमाल और सही तरीका…











































