Chamoli
आपदा प्रभावितों ने रोका प्रभारी मंत्री का काफिला, भू-धंसाव से प्रभावित घरों को दिखाने की मांग, फिर मौके पर मंत्री जी ने घुमाया फ़ोन।

चमोली – मुख्यालय पर जिला योजना की बैठक लेकर प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लौट रहे थे कि कर्णप्रयाग आते हुए बदरीनाथ हाईवे पर बहुगुणानगर के आपदा प्रभावितों ने उनका काफिला रोक दिया। प्रभावितों ने प्रभारी मंत्री से भू-धंसाव से प्रभावित घरों को देखने की मांग की। कहा कि लोग यहां खतरे के साये में रह रहे हैं।

इस पर मंत्री बहुगुणानगर पहुंचे और मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके से डीएम को फोन किया और मामले में कार्रवाई करने व प्रभावितों को किराये पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बहुगुणानगर में भू-धंसाव के कारण 38 से अधिक परिवार प्रभावित हैं। मगर उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।
गोपेश्वर से कर्णप्रयाग लौटते समय प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह के काफिले को बहुगुणानगर के आपदा प्रभावितों ने रोक दिया और मकानों के निरीक्षण की मांग करने लगे। आपदा प्रभावित कमला रतूड़ी, राकेश खंडूड़ी, बीपी सती, पुष्कर सिंह, आरडी सती आदि ने कहा कि यहां सुरक्षात्मक कार्य नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विस्थापन किया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने डीएम को प्रभावितों को किराये पर शिफ्ट करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक अनिल नौटियाल, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी आदि मौजूद थे।
big news
चमोली के नारायणबगड़ में बड़ा हादसा, एक की मौत, तीन घायल

चमोली जिले के नारायणबगड़ में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
नारायणबगड़ के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त
चमोली जिले के नारायणबगड़ स्थित मींग गदेरा के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक गड़कोट मोटर मार्ग पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हैं।
हादसे में एक की मौत, तीन घायल
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके परर पहुंच गई है। इसके साथ ही हादसे की खबर पर राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। जबकि वाहन में सवार तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Chamoli
सीएम धामी पहुंचे देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025, सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

माणा गाँव में देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन — सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिकी को नई उड़ान
सीएम धामी बोले — “वाइब्रेंट गांवों की आर्थिकी को मिलेगा नया संबल”
सीमांत माणा गाँव में संस्कृति, परंपरा और देशभक्ति की अद्भुत संगम झलक
बद्रीविशाल के दर्शन कर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

बद्रीनाथ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देश के प्रथम गाँव माणा में आयोजित दो दिवसीय “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025” के समापन समारोह में पहुँचे| इस आयोजन में स्थानीय समुदायों, पर्यटकों और गणमान्य अतिथियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। महोत्सव का संचालन भारतीय सेना एवं उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

मुख्यमंत्री ने महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय जनता, सेना और प्रशासन के सुचारू समन्वय से यह आयोजन बेहद सफल रहा, जिसने सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिकी को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन व सेना द्वारा लगाए गए स्टालों एवं “नो योर आर्मी” प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय सेना और आम जनता के बीच विश्वास और सहयोग को और मजबूत करेगी। आर्मी द्वारा प्रदर्शित उपकरणों, मॉडल्स और सूचना सामग्री की उन्होंने विशेष सराहना की।

महोत्सव में स्कूली बच्चों ने पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और कहा कि गढ़वाली लोक संस्कृति की ये झलकियाँ देवभूमि के असली गौरव को दर्शाती हैं। गढ़वाली बैंड, स्थानीय कलाकारों व कारीगरों के प्रदर्शन ने भी सभी का मन मोह लिया।

स्थानीय शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पारंपरिक बुनाई, लकड़ी के हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद, स्थानीय व्यंजन और अन्य धरोहर सामग्री को पर्यटकों द्वारा खूब सराहा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं और महिलाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध करवाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में पर्यटन विकास, रोजगार सृजन, रिवर्स पलायन को बढ़ावा और सीमांत क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगा।कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने श्री बद्रीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश एवं देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
Accident
चमोली में भयावह हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार जलकर खाक, राहत-बचाव जारी l

चमोली: गोपेश्वर–पोखरी मोटरमार्ग पर देवखाल के समीप शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि चट्टान से टकराने के बाद वाहन में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं वाहन में सवार तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है। खाई की गहराई और आग लगने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































