Dehradun
DM Savin Bansal ने खुद चढ़ी पहाड़ की खड़ी चढ़ाई! चकराता अस्पताल को लेकर लिया बड़ा फैसला

DM Savin Bansal ने खुद दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर चढ़कर चकराता अस्पताल का निरीक्षण किया।
देहरादून: चकराता क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चकराता का स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द ही यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनहित को देखते हुए वर्तमान सीएचसी की सीमित जगह और संकरे बाजार में मौजूदगी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक नई जगह पर आधुनिक और विस्तृत सीएचसी भवन बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इस नए सीएचसी में ओपीडी, फार्मेसी, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड, लैब, रजिस्ट्रेशन और दवा वितरण काउंटर के अलावा डॉक्टरों और स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा भी प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:
वर्तमान सीएचसी में महिला प्रसूति कक्ष के लिए एलईडी फोकस लाइट लगाने के लिए तुरंत धनराशि स्वीकृत की।
पंजीकरण काउंटर और ओपीडी का विस्तार कर मरीजों की भीड़ को कम करने के निर्देश दिए।
आरवीजी एक्स-रे मशीन की मरम्मत जल्द कराने और भवन में लाइटिंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभागीय इंजीनियर के जरिए प्रस्ताव बनाने को कहा।
नए भवन के लिए चिन्हित भूमि का सीमांकन और जियोलॉजिकल सर्वे कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएचसी परिसर में आए स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। स्थानीय निवासियों ने अस्पताल को वर्तमान जगह से ग्वासा पुल के पास शिफ्ट किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वहां सार्वजनिक परिवहन की पर्याप्त सुविधा नहीं है और यह क्षेत्र सैकड़ों गांवों के लिए सुलभ भी नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने ग्वासा पुल (डाकरा) के पास प्रस्तावित नए सीएचसी स्थल का भी दौरा किया और वहां की भौगोलिक स्थिति, मिट्टी की गुणवत्ता और अन्य पहलुओं का अध्ययन करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके शर्मा, एसीएमओ डॉ दिनेश चौहान और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का मानना है कि नए और बेहतर सीएचसी के निर्माण से चकराता और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक लाभ मिलेगा।
Dehradun
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 24 और 28 जुलाई को रहेगी छुट्टी

देहरादून: देहरादून ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सविन बंसल ने अहम आदेश जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक, जिले के विकास खंडवार पहले चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 (गुरुवार) और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को होगा। मतदान के इन दिनों संबंधित विकासखंड क्षेत्रों में आने वाले सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्ध-निकायों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सवेतन सार्वजनिक अवकाश मिलेगा।
इसके अलावा मतदान वाले दिन निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सभी कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।
यह आदेश राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के पत्र और सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखंड शासन की अधिसूचना के आधार पर जारी किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूत बनाना है।
Dehradun
मुख्यमंत्री धामी की पहल से बड़ी राहत! दून-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के लिए बनेगा सस्ता विश्राम गृह

मुख्यमंत्री धामी की बड़ी पहल: दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सस्ते विश्राम गृह, तीमारदारों को मिलेगी राहत
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं सेवादान आरोग्य संस्था के बीच MoU(समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। यह MoU राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं देहरादून में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह निर्माण कार्य से संबंधित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनने से बड़ी सुविधा होगी। भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रात्रि विश्राम एवं ठहरने की समस्या का समाधान मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सेवादान आरोग्य संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी यह व्यवस्था करने की बात कही, जिस पर संस्था ने सहमति व्यक्त की। इस MoU के तहत सेवादान आरोग्य फाउंडेशन, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं देहरादून में तीमारदारों के लिए विश्राम गृहों का निर्माण करेगा। दोनों मेडिकल कॉलेजों में 350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण प्रस्तावित है। इन विश्राम गृहों (रैन बसेरों) में रात्रि विश्राम के लिए शयनागार में ₹55 प्रति बिस्तर तथा दो बिस्तरों वाले कमरे ₹300 प्रति कक्ष की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, नाश्ता ₹20 तथा भोजन ₹35 की सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इन विश्राम गृहों का संचालन एवं रखरखाव सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा 1750 वर्गमीटर एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा 1400 वर्गमीटर भूमि विश्राम गृहों के निर्माण हेतु प्रदान की जाएगी। यह MoU आगामी 20 वर्षों के लिए वैध रहेगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव विनय शंकर पाण्डेय, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना तथा सेवादान आरोग्य संस्था से अभिषेक सक्सेना, आनंद सिंह बिसेन एवं अमित दास उपस्थित थे।
Dehradun
प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी बने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति

देहरादून: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति गुरमीत सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिनियमावली 2009 के परिनियम-4 के अंतर्गत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल में से की गई है। आदेश के मुताबिक, प्रो. लोहनी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्ष की अवधि या फिर अग्रिम आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
इस आदेश की प्रतिलिपि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सचिव उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली, वर्तमान कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी और कुलसचिव उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…