Dehradun
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, शिक्षक पदों पर जल्द होगी भर्ती

देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही प्राथमिक विद्यालयों में 2100 सहायक अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में अहम निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग को भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
बैठक के दौरान मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी, क्योंकि प्राथमिक शिक्षकों का संवर्ग जिला स्तर पर ही होता है। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द ही विज्ञप्ति जारी करें और चयन प्रक्रिया को गति दें।
एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए भी खुला रास्ता
धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयासरत है। पिछले दो वर्षों में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।
हालांकि एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को शामिल किए जाने को लेकर पूर्व में अदालत में कुछ याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिससे प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राज्य कैबिनेट द्वारा बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन के बाद वर्ष 2017 से 2019 के बीच प्रशिक्षित एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को भी भर्ती में शामिल होने का रास्ता मिल गया है।
आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों की होगी मरम्मत
बैठक में केवल भर्ती ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कई आपदा प्रभावित स्कूलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालयों की स्थिति का आंकलन कर बजट का प्रस्ताव तैयार करें, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।
स्थानांतरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने पर बल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की स्थानांतरण प्रणाली को पारदर्शी और त्वरित बनाया जाएगा। इसके लिए त्रिस्तरीय ढांचे को तैयार करने पर भी काम शुरू हो चुका है।
नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
उत्तराखंड में सरकारी शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद भर्ती प्रक्रिया जल्द ही जमीन पर उतरने वाली है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दें।
Breakingnews
PM Modi Dehradun Visit : पीएम मोदी पहुंचे दून, हजारों की संख्या में पीएम को सुनने पहुंचे लोग

उत्तराखंड आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड (PM Modi Dehradun Visit) आए हैं। पीएम मोदी एफआरआई (PM Modi Dehradun Visit) पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे एफआरआई
प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ ही देर में रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस से पहले पीएम ने एफआरआई में उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पीएम उत्तराखंडवासियों को 8140 करोड़ से सौगात देंगे। वो 8140 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम को सुनने के लिए पहुंचे हजारों लोग
पीएम मोदी थोड़ी देर में महिला उद्यमियों, विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वो जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग एफआरआई पहुंचे हैं। कई लोग पारंपरिक परिधान में पीएम को देखने के लिए पहुंचे हैं।
Breakingnews
PM Modi Dehradun Visit : राज्य स्थापना के 25 साल पूरे, आज रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

उत्तराखंड आज स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी उत्तराखंड को 8,260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
आज रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
उत्तराखंड को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी करेंगे।
11.30 बजे पहुंचेंगे देहरादून
PM Modi आज सुबह करीब 11:30 बजे एफआरआई पहुंचेंगे। यहां पर पीएम 11:45 बजे उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वो 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। और 12:30 बजे से रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वो एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
Dehradun
हिमालय निनाद उत्सव में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, कलाकारों के लिए की 4 घोषणाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर हिमालयन संस्कृति केंद्र गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित हिमालय निनाद उत्सव- 2025 में प्रतिभाग करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया तथा संस्कृति के उत्थान और कलाकारों के हित में चार घोषणाएं की।
हिमालय निनाद उत्सव में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग
सीएम धामी ने हिमालय निनाद उत्सव में कलाकारों के लिए चार बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों तथा लेखकों को जिन्होंने अपना पूरा जीवन कला, संस्कृति और साहित्य की आराधना में लगा दिया। लेकिन वृद्धावस्था व खराब स्वास्थ्य के कारण वह अपने जीविकोपार्जन में असमर्थ हो गए हैं, को देय मासिक पेंशन 3000 रूपए में वृद्धि करते हुए 6000 रुपए मासिक करने की घोषणा की।
जनपद स्तर पर प्रेक्षागृह का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग के अंतर्गत सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों का मानदेय एवं अन्य व्यवस्थाएं भारत सरकार के उपक्रम नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की तर्ज पर दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेश के समस्त जनपद स्तर पर प्रेक्षागृह का निर्माण करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व प्रदर्शन हेतु प्रदेश में एक राज्य स्तरीय संग्रहालय एवं कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में एक-एक मंडल स्तरीय संग्रहालय का निर्माण किए जाने की भी घोषणा की।
रजत उत्सव केवल उत्सव का नहीं बल्कि आत्ममंथन का अवसर
मुख्यमंत्री ने हिमालय निनाद महोत्सव- 2025 के अवसर पर सभी को राज्य के रजत उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये उत्सव मात्र एक सांस्कृतिक समारोह नहीं है बल्कि हिमालय की आत्मा, उसकी विविध परंपराओं, लोक धुनों और साझा चेतना का उत्सव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, यह हमारे राज्य के विकास, संघर्ष और स्वाभिमान का रजत जयंती वर्ष है। यह केवल उत्सव का नहीं बल्कि आत्ममंथन और नए संकल्प का भी अवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंच के माध्यम से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे हिमालय क्षेत्र की विविध संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोया गया है। तिब्बत की आध्यात्मिक परंपराओं, अरुणाचल और मणिपुर के जनजातीय गीत, हिमाचल का खोड़ा नृत्य, असम का बिहू, लद्दाख का जोब्रा नृत्य सबने इस मंच को जीवंत बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक संगम इस बात का भी प्रमाण है की भौगोलिक सीमाएं हमें बांट नहीं सकती, हम सब एक साझा विरासत और एक साझा हिमालय की चेतना से जुड़े हुए हैं।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..




















































