Haridwar
हरिद्वार: मानसून की पहली बारिश ने दिखाया ट्रेलर, गंगा का बढ़ा जलस्तर…बहा ले गयी कई गाड़िया।

Haridwar
Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक, लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान

Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां जंगली हाथी खेतों के आस-पास वाले इलाकों में नजर आ रहे थे। तो वहीं अब बीते कुछ समय से आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं।
Table of Contents
Haridwar News : रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक
हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार घुसते नजर आ रहे हैं। आए दिन हरिद्वार में जंगली हाथियों के उत्पात की खबरें (Haridwar News) सामने आ रही हैं। शनिवार को मिसरपुर में भी दो जंगली हाथी रिहायशी कॉलोनी में चहल कदमी करते हुए नजर आए। घरों के बाहर विशालकाय हाथी को गुजरते देख लोगों में अपरा तफरी मच गई।
लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान
शनिवार को भी हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत मच गई। इस से पहले भी जंगली हाथी कॉलोनी में पहुंचे थे और एक घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया था। जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने के कारण लोगों में डक का माहौल है।
एलीफेंट प्रूफ ट्रंच बनाने की तैयारी में वन विभाग
वन विभाग लगातार मिल रही शिकायतों और आगामी कुंभ मेले से पहले इन इलाकों में जंगली हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए एक एलीफेंट प्रूफ ट्रंच यानी हाथी को रोकने के लिए खाई बनाने जा रहा है। डीएफओ का कहना है कि योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।
प्रभावित इलाकों में 8 किलोमीटर की बनाई जाएगी खाई
योजना के मुताबिक ज्यादा प्रभावित इलाकों में करीब 8 किलोमीटर की खाई बनाई जाएगी। इसके साथ ही सोलर फेंसिंग भी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी लगातार पहुंचकर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों में भी वन विभाग के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।
big news
Haridwar Accident : हरिद्वार में तेज रफ्तार ने ली 3 जानें, मौके का मंजर देख कांप उठे लोग !

हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा (Haridwar Accident) हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।
Haridwar Accident में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
हरिद्वार में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ है हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा है। बुधवार को भी कुछ मजदूर यहां पर काम कर रहे थे। मशीन चलाने के लिए हाईवे पर किनारे एक जनरेटर रखा गया था। चश्मदीदों के मुताबिक मजदूर यहां पर काम कर रहे थे।
देहरादून की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जनरेटर पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोकदार थी कि कार केे परखच्चे उड़ गए। हादसे में 20 वर्षीय अर्पित सैनी नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जनरेटर के किनारे खड़े दो मजदूर भी कार की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की भी मौत हो गई।
big news
हरिद्वार में पुलिस और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स किए गए सीज

Haridwar : हरिद्वार में पुलिस और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां अवैध एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोरों को सीज किया गया है।
Haridwar में पुलिस और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए जाने को लेकर अधिकारियों को सख्त आदेश दे रखे हैं। जिसमें हरिद्वार जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है।

एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर सीज
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चेकिंग की गई। जिसमें 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर कुछ मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई है। जिसमें अवैध एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोरों को सीज किया गया है।
कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप
Haridwar police और ड्रग विभाग की कार्रवाई की भनक होने पर कुछ मेडिकल चालक मौके से फरार हो गए थे। ऐसे मेडिकल स्टोर्स मौके पर ही सील किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तम मेडिकल स्टोर्स के द्वारा दवाइयों के स्टॉक चेक कर ड्रग विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Featured23 hours agoजलवायु परिवर्तन और मानवीय गतिविधियों से हिमालयी जैव विविधता खतरे में
Haridwar5 hours agoHaridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक, लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान
Breakingnews23 hours ago47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग
Dehradun7 hours agoछात्रों को संरचना विहीन संस्थान में रखना पड़ा भारी, सुभारती कॉलेज को 87.50 करोड़ का वसूली वारंट जारी
Dehradun6 hours agoऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ, DG सूचना बंशीधर तिवारी को मिला ये बड़ा सम्मान
Uttarakhand23 hours agoUttarakhand : गैर-मौसमी व एग्जॉटिक सब्जियों की खेती पर फोकस, सगंध पौध क्लस्टर्स का होगा विस्तार
big news4 hours agoउत्तराखंड में शुरू होगी स्नो लेपर्ड साइटिंग, लद्दाख मॉडल पर किया जाएगा इसे शुरू, जानें क्यों है खास
big news2 hours agoरामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो घायल







































