Uttarakhand
उत्तरकाशी में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, कई रास्ते बंद, स्कूलों में छुट्टी

उत्तरकाशी: 2 सितंबर: उत्तराखंड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर उत्तरकाशी जिले में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते कई राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटर मार्ग बाधित हो गए हैं। एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सबसे ज्यादा प्रभावित
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग
डबरानी के पास भारी मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
हालांकि नालू पानी और धरासू के पास मार्ग अब यातायात के लिए सुचारू बताया गया है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग
झर्जर गाड़, जंगलचट्टी, बनास, नारदचट्टी, कल्याणी, हरेती और फेडी के पास भारी मलबा और पत्थर आने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध है।
एनएच विभाग की मशीनें मौके पर मौजूद हैं और रास्ता खोलने का काम जारी है, लेकिन बारिश के चलते कार्य में लगातार बाधा आ रही है।
बाकी प्रमुख मार्गों की स्थिति
बड़कोट-डामटा-विकासनगर मोटर मार्ग
यह मार्ग पूरी तरह से खुला हुआ है, अभी तक किसी प्रकार के अवरोध की सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी-सुवाखोली-देहरादून मोटर मार्ग
यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। मार्ग सुचारू है।
उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग
यह मार्ग भी पूरी तरह से चालू है, और कहीं से बंद होने की खबर नहीं है।
स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन सतर्क
बारिश की गंभीरता और रास्तों की खराब हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। एसडीआरएफ, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार मॉनिटरिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं।
प्रशासन की अपील
यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे पहाड़ी मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचें।
किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
Chamoli
भालू के हमले में महिला घायल, एयर एम्बुलेंस से किया हायर सेंटर एम्स रेफर

चमोली : उत्तराखंड में पहाड़ी जिले इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक की मार झेल रहे हैं। इनमें भी अधिकतर भालू के हैं। भालू के हमले की एक ऐसी ही खबर चमोली जिले से सामने आयी है। जहां भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद महिला को एयर एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।
चमोली में भालू के हमले से महिला बुरी तरह घायल
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के पाव गांव में बुधवार को जब एक महिला दोपहर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने महिला की ढूंढ खोज शुरू की। देर शाम तक जब महिला का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों में दर का माहौल बन गया। इसके बाद घटना की जानकारी पोखरी थाने में दी गई। फिर शाम भर से ग्रामीण, वन विभाग और पुलिस की टीम महिला की खोज बीन में लगे रहे।

एयर एम्बुलेंस की मदद से किया गया हायर सेंटर रेफर
जिसके बाद आज सुबह महिला जंगल में घायल अवस्था मे मिली। जहाँ से महिला को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया गया। महिला की हालत बिगड़ती देख देख स्थानियों ने बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद विधायक द्वारा जिलाधिकारी चमोली की मदद से एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
Udham Singh Nagar
काशीपुर कंट्रोल्ड ड्रग्स की तस्करी मामले में एक युवक गिरफ्तार, आठ लाख के इंजेक्शन बरामद
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में यूपी के एक नशा तस्कर से लाखों रुपयों की कंट्रोल्ड ड्रग्स बरामद की हैं। दो दिन पहले ही नशा मुक्त भारत की पांच वीं वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि- नशे का प्रसार वैश्विक स्तर पर एक ‘साइलेंट वॉर’ की तरह हो रहा है।
कंट्रोल्ड ड्रग्स की तस्करी मामले में एक युवक गिरफ्तार
काशीपुर पुलिस ने अवैध रूप से Controlled Drugs इंजेक्शन और सिरप की तस्करी करने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक से अवैध 5,000 इंजेक्शन और 326 सिरप बरामद हुई हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है जिसे पुलिस ने अवैध सामग्री के साथ स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है।
आरोपी बिना लाइसेंस ले जा रहा था कंट्रोल्ड ड्रग्स
इसके अलावा तीन अलग-अलग पेटियों में रखी कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन एचसीएल भी बरामद की गई। आरोपी लाइसेंस और बिल के बिना ले जा रहा था 326 बोतलें शक होने पर पुलिस ने रोका। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को बुलाया जिसमें पता चला कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं। इन्हे सिर्फ लाइसेंस प्राप्त ईकाइयां ही ले जा सकती हैं। अवैध रूप से तस्करी NDPS Act का गंभीर उल्लंघन है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी, ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी दीपक के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
big news
देहरादून एडीजी लॉ एंड आर्डर की अधिकारियों के साथ बैठक, ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर नियम सख्त

देहरादून में 12 मुख्य मार्ग नो वेंडिंग जाने घोषित
वर्ष 2024 एवं वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा कार्यवाही का शीर्षकवार तुलनात्मक विवरणः-
गोष्ठी के बाद एडीजी द्वारा दिया गए अधिकारीयों को आदेश
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

















































