Delhi
कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट….

दिल्ली : भारत में सर्दियों का मौसम आ चुका है, और कोहरे की वजह से कई जगहों पर दृश्यता कम हो रही है। सर्दियों में कोहरा सड़क पर चलने को भी मुश्किल बना देता है, और यही स्थिति रेलवे नेटवर्क पर भी देखने को मिल रही है। कोहरे के चलते कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, और भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है।
अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करना बेहद जरूरी है। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह ट्रेनें हुईं कैंसिल:
- 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (30 दिसंबर 2024 से 2 मार्च 2025 तक)
- 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस (30 दिसंबर 2024 से 24 फरवरी 2025 तक)
- 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (30 दिसंबर 2024 से 22 मार्च 2025 तक)
- 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (30 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक)
- 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (30 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक)
- 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (30 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक)
- 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस (30 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक)
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह जानकारी जारी की है, ताकि लोग अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकें और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
#IndianRailways #FogEffect #TrainCancellation #WinterFog #TravelAlert #RailwayUpdates #FoggyWeather #TrainTravel #TrainDelay #IndianWeather #WinterSeason
Delhi
राहुल गांधी के खुलासे से मचा हड़कंप, जानिए पूरा सच

JanmanchTVNews नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात फिर से कही है। उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 5 महीनों में 5 साल से ज्यादा पुराने मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। इसके बाद शाम 5 बजे के बाद वोटिंग में अचानक बढ़ोतरी हुई। राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन साफ हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में उनका गठबंधन सबसे ज्यादा था। ये सब बहुत संदिग्ध लगता है।
राहुल गांधी ने बताया कि फर्जी पते तीन तरह के होते हैं या तो पता मौजूद नहीं, या पता “0” लिखा है, या पता सही तरह से जांचा नहीं गया। उन्होंने कहा कि कुछ मतदाता एक ही कमरे में दर्ज हैं, लेकिन वहां जाकर देखा तो कोई नहीं मिला।
उन्होंने यह भी कहा कि 11,965 लोग ऐसे हैं जो डुप्लीकेट मतदाता हैं। एक व्यक्ति के नाम से कई जगह वोट डाले गए।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उन्होंने वोटर लिस्ट नहीं दी और चुनाव के सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें विश्वास हुआ कि चुनाव में धांधली हुई है और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव को गड़बड़ाया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि हर लोकतंत्र में सत्ता-विरोधी लहर होती है…लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जो सत्ता-विरोधी लहर से प्रभावित नहीं होती।
Delhi
SSC परीक्षा रद्द! हज़ारों छात्रों का गुस्सा फूटा, दिल्ली में सड़कों पर बवाल

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की चयन पद परीक्षा (Phase‑13) में आई तकनीकी गड़बड़ियों और अव्यवस्थाओं के चलते हज़ारों छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दिल्ली के जंतर‑मंतर और CGO कॉम्प्लेक्स पर विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए। खास बात यह रही कि इस बार छात्रों के साथ लोकप्रिय शिक्षिका नीतू मैम भी सड़क पर उतरीं और अभ्यर्थियों का समर्थन किया।
परीक्षा के दौरान अव्यवस्था से बढ़ा गुस्सा
SSC Phase‑13 परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक होनी थी। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने पर पता चला कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। कुछ जगहों पर कंप्यूटर खराब थे या सर्वर क्रैश हो गया, तो कई छात्रों को गलत परीक्षा केंद्र आवंटित हो गया। महीनों‑सालों की मेहनत के बाद जब परीक्षा देने पहुंचे तो सिर्फ़ निराशा और असमंजस हाथ लगा।
“नीतू मैम पर भी चला डंडा” – छात्रों का आरोप
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ छात्र कहते दिखे कि “नीतू मैम जैसी शिक्षिका पर भी डंडा चला, ये तो अन्याय है।” छात्रों ने इसे शांतिपूर्ण आंदोलन बताते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।
नीतू मैम ने कहा, “जब छात्रों का भविष्य अधर में हो, तो शिक्षक का धर्म है उनके साथ खड़ा होना। मैं न डरने वाली हूं, न झुकने वाली।”
नया परीक्षा वेंडर भी निशाने पर
अभ्यर्थियों ने SSC पर ही नहीं, बल्कि परीक्षा आयोजित करने वाली नई एजेंसी पर भी नाराज़गी जताई। छात्रों का दावा है कि इसी वेंडर की लापरवाही से परीक्षा प्रभावित हुई। उनका कहना है कि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में भी यही हालात हो सकते हैं, इसलिए SSC को तुरंत इस एजेंसी से अनुबंध खत्म करना चाहिए।
लंबी यात्रा, लेकिन परीक्षा नहीं
कई छात्रों ने बताया कि वो सैकड़ों किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन परीक्षा रद्द हो गई। एक छात्र ने कहा, “एक प्रतियोगी के लिए कुछ मिनट भी बहुत मायने रखते हैं, पर हमें तो परीक्षा देने ही नहीं दी गई।”
छात्रों की प्रमुख मांगें
परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच
रद्द परीक्षाओं की नई तारीख जल्द घोषित हो
खराब प्रदर्शन करने वाले परीक्षा वेंडर को हटाया जाए
परीक्षा केंद्रों की निगरानी और जवाबदेही तय हो
शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की जांच
सोशल मीडिया पर भी उठा विरोध
ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #SSCMisManagement, #JusticeForAspirants, #NeetuMaam जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई छात्रों ने परीक्षा केंद्रों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपनी परेशानी बताई।
SSC की चुप्पी से बढ़ी चिंता
अभी तक SSC की ओर से रद्द हुई परीक्षाओं या प्रदर्शन पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे छात्रों में और भी असंतोष है।
अभ्यर्थियों की उम्मीद है कि जल्द ही सरकार या SSC कोई ठोस फैसला लेगी, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों से बचा जा सके और सभी छात्रों को न्याय मिल सके।
Delhi
राज्यसभा में हंगामा: JP Nadda के बयान पर कांग्रेस का विरोध, फिर मांगी माफी

JP Nadda के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को उस वक्त जोरदार हंगामा हो गया जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “आप मानसिक संतुलन खोकर ऐसी टिप्पणियां करते हैं।
नड्डा ने कहा कि खरगे का वक्तव्य लंबा जरूर था, लेकिन उनके कद के हिसाब से उसमें इस्तेमाल की गई भाषा स्तरहीन थी। नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, यह हम सबके लिए गौरव का विषय है। लेकिन कांग्रेस की चिंता सिर्फ अपनी पार्टी तक सीमित रह गई है, जिसमें देश का विषय गौण हो जाता है।
इस टिप्पणी पर कांग्रेस सांसदों ने तीखी आपत्ति जताई और सदन में शोरगुल होने लगा। खरगे ने नड्डा से माफी की मांग की। माहौल गरमाने पर नड्डा ने कहा, “अगर आपको ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन आप भी प्रधानमंत्री की गरिमा का ध्यान रखते तो बेहतर होता।
कुछ देर के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। हालांकि, नड्डा ने अपने कहे शब्द कार्यवाही से हटाने की अपील भी की।
इस घटनाक्रम ने दिखा दिया कि संसद के मानसून सत्र में सियासी गर्मी अपने चरम पर है और सत्ता पक्ष–विपक्ष के बीच टकराव फिलहाल थमने वाला नहीं है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो