Kedarnath
केदारनाथ में विधायक का सख्त कदम , गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी…..

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। इस बात की जानकारी स्थानीय विधायक आशान नौटियाल ने दी है। उन्होंने बताया कि कुछ गैर हिंदू लोग केदारनाथ धाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां पर मांस, मछली और शराब परोसने जैसी गतिविधियाँ हो रही हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए इन लोगों को चिन्हित करते हुए प्रतिबंध लगाया जाएगा।
विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ धाम की पवित्रता और सम्मान को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों का उद्देश्य है कि धाम के आसपास ऐसे कार्यों को रोककर उसकी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को बनाए रखा जाए।
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी इस मुद्दे पर बैठक की थी, जिसमें यह सुझाव आया था कि गैर हिंदू जो केदारनाथ धाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
विधायक ने कहा कि इस कदम से केदारनाथ धाम की पवित्रता बनी रहेगी और श्रद्धालुओं को शांति और सुरक्षा का माहौल मिलेगा। इस निर्णय से क्षेत्र में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को भी मजबूत किया जाएगा।
Kedarnath
केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद, अब शीतकालीन गद्दीस्थल पर होंगे दर्शन

केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भैया दूज के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण और परंपरागत विधि-विधान के साथ केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मां यमुना के धाम यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
भैया दूज के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त में बाबा केदार के धाम केदारनाथ के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। सुबह 8:30 बजे बाबा की पंचमुखी डोली जैसे ही मंदिर से बाहर निकली तो पूरी केदारपुरी “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान सीएम धामी के साथ ही हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
शुभ मुहूर्त में यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद
आज भाईदूज के पावन पर्व पर मां यमुना के धाम यमुनोत्री धाम के कपाट छह महीने के लिए बंद कर दिए गए हैं। धाम के कपाट बंद होने के बाद मां यमुना की डोली खरसाली गांव के लिए रवाना हो गई है। शीतकाल में अगले छह महीने मां यमुना खरसाली गांव में दर्शन देंगी।
Kedarnath
चारधाम यात्रा: 12 दिनों में 5.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 27 लाख से पार पहुंचा पंजीकरण |

उत्तराखंड : उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। मौसम की चुनौतियों के बावजूद केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटन विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल से 11 मई तक चारों धामों में 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

केदारनाथ धाम में अब तक सबसे अधिक 2.27 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, जहां प्रतिदिन करीब 19 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ धाम में 1.17 लाख, गंगोत्री में 94,251 और यमुनोत्री में 1.13 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इस दौरान यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा भी 27 लाख के पार पहुंच गया है।
#ChardhamYatra #Kedarnath #Badrinath #Yamunotri #Gangotri #Uttarakhand #SpiritualJourney #Pilgrimage #Himalayas #CharDham2025 #Devbhoomi #IncredibleIndia #FaithAndDevotion
Kedarnath
हर दिन 140 श्रद्धालु ही जा पायेंगे रुद्रनाथ यात्रा , ऐसे होगा समय निर्धारित |

उत्तराखंड : रुद्रनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अधिकारियों और हकहकूकधारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया की रुद्रनाथ यात्रा पर हर दिन दो बजे तक अधिकतम 140 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से परमिट दिए जाएंगे।
वहीं जिलाधिकारी द्वारा बैठक में वन विभाग को पैदल मार्ग के सुधारीकरण और मार्ग पर साइनबोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए और रुद्रनाथ मंदिर में रोटेशन पर एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड कर्मी की तैनाती के निर्देश भी दिए . साथ ही स्वास्थ्य विभाग को वॉलिंटियर तैनात करते हुए उसे फर्स्ट एड व ऑक्सीजन सिलिंडर यूज करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।
सुचना के अनुसार यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल की कनेक्टिविटी की व्यवस्था के भी निर्देश जारी किये गए । डीएम ने संबंधित विभागों और यात्रा से जुड़ी समितियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा, जिससे यात्रा को सुगमता से संचालित किया जा सके |
Uttarkashi6 hours agoउत्तरकाशी में जन सेवा शिविर से नदारद रहे अधिकारी, DM ने मांगा स्पष्टीकरण, 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश
Pithoragarh8 hours agoपिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
Cricket8 hours agoJSK vs PR Dream 11 Prediction: जोबर्ग vs पार्ल आज का मैच रिपोर्ट, टीम, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स
Udham Singh Nagar3 hours agoUTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Dehradun1 hour agoविधानसभा चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, 30 रिटायर्ड कर्मचारियों ने ली सदस्यता
Cricket3 hours agoहॉबर्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, BBL 2025-26 28वां मुकाबला…
आस्था5 hours ago14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्राति ?, यहां जानें makar sankranti 2026 की सही डेट और मुहूर्त
Dehradun7 hours agoअंकिता भंडारी के माता-पिता से मिले सीएम धामी, कहा- उन्हें न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता






































