Breakingnews
चारधाम यात्रा में पहली बार आधुनिक चिकित्सा सुविधा, 50 वर्ष से ऊपर यात्रियों की अनिवार्य जांच…

देहरादून: चारधाम यात्रा में इस बार तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पहली बार केदारनाथ धाम में 17 बेड का आधुनिक अस्पताल तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम सहित यात्रा मार्गों पर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
केदारनाथ में आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल
केदारनाथ में बन रहा 17 बेड का अस्पताल दो मंजिला होगा, जिसमें एक्सरे, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, मल्टी पैरामॉनीटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ऑर्थो विशेषज्ञों की भी तैनाती की जाएगी। अस्पताल का कार्य अंतिम चरण में है और यात्रा शुरू होने से पहले संचालन शुरू हो जाएगा।
फाटा और पैदल मार्ग पर भी मजबूत मेडिकल इंतजाम
फाटा अस्पताल में ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ और एक्सरे की सुविधा होगी। केदारनाथ के पैदल मार्ग पर 12 चिकित्सा इकाइयों में प्रशिक्षित चिकित्सक और फार्मेसिस्ट तैनात रहेंगे। 12 हेलिपैड और पार्किंग स्थलों पर स्क्रीनिंग टीमें लगाई जाएंगी।
गंगोत्री और यमुनोत्री में 28 अप्रैल से डॉक्टर तैनात
गंगोत्री और जानकीचट्टी जैसे स्थानों पर 28 अप्रैल से डॉक्टर और सहायक कर्मचारी रोस्टर के आधार पर तैनात होंगे। यात्रा मार्गों पर 108 एंबुलेंस भी सक्रिय रहेंगी।
चारधाम मार्ग पर 70 डॉक्टर पहले से तैनात हैं। अन्य जिलों से विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी रोटेशनल आधार पर भेजा जाएगा। इसके अलावा 121 स्टाफ नर्स, 26 फार्मासिस्ट, 309 ऑक्सीजन बेड, 6 ICU बेड, एक ब्लड बैंक और दो ब्लड स्टोरेज यूनिट भी तैयार किए गए हैं।
पुराने मेडिकल रिलीफ पोस्ट के साथ-साथ गौचर, लांगसू, मंडल, कटोरा और हनुमान चट्टी में नए MRP खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद संस्था की ओर से अलग स्क्रीनिंग सेंटर भी संचालित किया जाएगा।
बहुभाषी हेल्थ एडवाइजरी और होर्डिंग्स
श्रद्धालुओं को 13 भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए QR कोड युक्त बहुभाषी एडवाइजरी तैयार की गई है, जो होटल, रेस्टोरेंट और पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। यात्रा मार्गों पर बड़े होर्डिंग्स से भी जागरूकता फैलाई जाएगी।
खाद्य गुणवत्ता की होगी जांच, बिना लाइसेंस विक्रेताओं पर कार्रवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी। बिना पंजीकरण खाद्य विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एक मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन को भी तैनात किया गया है जो मौके पर ही खाद्य सैंपलों की जांच करेगी।
Breakingnews
आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, GST की नई दरों पर हो सकता है बड़ा ऐलान

आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, GST की नई दरों पर हो सकता है बड़ा ऐलान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालाँकि उनके संबोधन के मुद्दों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह भाषण जीएसटी की नई दरों से जुड़ा हो सकता है, जो सोमवार से देशभर में लागू की जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार की ओर से यह एक बड़ा आर्थिक फैसला माना जा रहा है, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। नई जीएसटी दरों के लागू होने से पनीर, घी, साबुन, शैंपू, कार, एसी सहित कई घरेलू उपभोग की चीजों की कीमतों में कमी आ सकती है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना है और महंगाई पर भी कुछ हद तक नियंत्रण आ सकता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 12 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने देश के वीर सैनिकों, सशस्त्र बलों और वैज्ञानिकों को समर्पित संदेश दिया था। प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया था और कहा था कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त जवाब देना जरूरी है। उन्होंने बताया था कि सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है।
अब जब देश एक नई आर्थिक व्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रहा है, तो प्रधानमंत्री का यह संबोधन जनता और व्यापार जगत के लिए दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।
Breakingnews
हरिद्वार में फायरिंग से हड़कंप! हरियाणा पुलिस का जवान घायल, बदमाश फरार

हरिद्वार: हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र स्थित रोडवेज बस अड्डे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हरियाणा से बदमाशों का पीछा करते हुए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। फायरिंग में हरियाणा पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
फायरिंग करने वाले आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल हरिद्वार पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस किसी आपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में हरिद्वार आई थी, तभी यह वारदात हुई।
Breakingnews
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी का हवाई सर्वे रद्द

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोपहर बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह (सेनि) ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरकाशी के धराली और चमोली के थराली जैसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम था। लेकिन क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण यह हवाई निरीक्षण फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
अब प्रधानमंत्री देहरादून एयरपोर्ट पर ही आपदा वीरों और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, स्टेट गेस्ट हाउस में एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभाग प्रमुख भी शामिल होंगे।
बैठक में राज्य सरकार प्रधानमंत्री को आपदा से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा और राहत-पुनर्वास कार्यों की जानकारी देगी। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
पीएम का यह दौरा भले हवाई निरीक्षण तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन यह साफ है कि केंद्र सरकार राज्य की आपदा से पूरी तरह अवगत है और स्थिति को गंभीरता से ले रही है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana2 years ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..