Haridwar
तीर्थयात्रियों ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में डाला डेरा, यात्रा पंजीकरण रद्द होने से है आक्रोशित..बोले बिना यात्रा किए नही लौटेंगे वापस।

हरिद्वार – यात्रा पंजीकरण रद्द होने से आक्रोशित यात्रियों ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ही डेरा डाल दिया है। यात्री वापस जाने को तैयार नहीं है। 300 से ज्यादा यात्री यहां फंसे हैं। जो इस बार अड़े हैं कि वह बिना यात्रा पूरी किए नहीं लौटेंगे।

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक रोक रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को समीक्षा बैठक में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्थगित रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि चारों धामों में निर्धारित संख्या के हिसाब से ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए।
जो श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें राज्य के अन्य धार्मिक, पौराणिक और पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया। उन्हें साफ कर दिया जाए कि चारों धामों में निर्धारित संख्या व तय मानकों के अनुसार ही दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने गढ़वाल कमिश्नर और आईजी को इसका डायवर्जन प्लान बनाने के निर्देश दिए है। चारधाम यात्रा के लिए भीड़ प्रबंधन का विशेष ध्यान रखे जाने के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि चारों धामों में श्रद्धालुओं की जो संख्या निर्धारित की गई है उसके अनुसार ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए।
मुख्यमंत्री ने टूर ऑपरेटरों के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टूर ऑपरेटर्स को ताकीद करें कि वे पर्यटन विभाग से समन्वय बनाकर ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए लाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 दिनों में चारधाम यात्रा के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं जो कमियां और दिक्कतें सामने आई हैं उनका विश्लेषण किया जाए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को निर्देश दिए कि वे 10 दिन के विश्लेषण के साथ ही दिक्कतों के समाधान की रिपोर्ट दें। रिपोर्ट में यात्रा प्रबंधन के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों का भी जिक्र हो।
सीएम ने कहा कि केदारनाथ और यमुनोत्री में शासन और पुलिस के जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है वे निरंतर फील्ड में रहें और व्यवस्थाओं में जिलाधिकारी और पुलिस का सहयोग करें। यात्रा मार्गों पर पर्याप्त चिकित्सकों और दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखें। उन्होंने ताकीद किया कि चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें।
Haridwar
कूड़ा फेंकने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी, देखकर हैरत में पड़े लोग, नगर आयुक्त दिए जांच के निर्देश

Haridwar : खुले में कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए अक्सर सरकार और प्रशासन द्वारा चेतावनी दी जाती है। इसके लिए दीवारों या सड़कों के किनारे पर स्लोगन भी लिखे जाते हैं। लेकिन हरिद्वार में ऐसी अभद्र चेतावनी लिखी गई जो चर्चाओं का विषय बन गई। मामले ने तूल पकड़ा तो नगर आयुक्त को मामले में जांच विठानी पड़ी।
Table of Contents
कूड़ा फेंकने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी चर्चाओं में
Haridwar के कनखल में रविवार सुबह राहगीर दीवार पर कूड़ा ना डालने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। दरअसल कनखल के लाटोवाली में एक दीवार पर उस स्थान पर कूड़ा ना डालने को लेकर एक चेतावनी अभद्र भाषा में लिखी गई थी। देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अभद्र चेतावनी को देखकर हैरत में पड़े लोग
अभद्र चेतावनी को देखकर लोग हैरन में पड़ गए। इस भी बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि चेतावनी नगर निगम हरिद्वार के हवाले से लिखी गई थी। जिसके बाद इस अभद्र चेतावनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसे लेकर चर्चाएं होने लगी। जिसके बाद देर शाम नगर निगम हरिद्वार की ओर से स्पष्ट किया गया कि ये चेतावनी नगर निगम हरिद्वार की ओर से नहीं बल्कि किसी अज्ञात के द्वारा लिखी गई है।

नगर आयुक्त दिए जांच के निर्देश
नगर निगम के स्पष्टीकरण के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर तुरंत अभद्र भाषा वाली चेतावनी को पेंट से मिटाया गया। छुट्टी के बावजूद कर्मचारी पहुंचे और स्लोगन को दोबारा से पेंट किया। इस पूरे मामले में नगर आयुक्त नंदन कुमार का कहना है कि सार्वजनिक रूप से अभद्र चेतावनी लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।
Haridwar
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ व्यापारियों का हल्लाबोल, हिल बाईपास मार्ग पर भ्रष्टाचार के आरोप

Haridwar News : हरिद्वार में मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग और पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण में धांधली को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
Table of Contents
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ व्यापारियों का हल्लाबोल
हरिद्वार में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज लोगो ने सड़कों पर उतरकर कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मुख्यमंत्री की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को ठेंगा दिखाते हुए अधिकारी और ठेकेदार मिलकर जनता के टैक्स के पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं।

Haridwar के हिल बाईपास मार्ग पर भ्रष्टाचार के आरोप
Haridwar के हिल बाईपास मार्ग पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद विकास के नाम पर केवल ‘खानापूर्ति’ की जा रही है। वरिष्ठ समाजसेवी जे.पी. बडोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और ब्यूरोक्रेट्स की मिलीभगत से पुराने पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और मानक विहीन कार्य हो रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के पास नहीं है तकनीक
व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पहाड़ों से गिरी मिट्टी को वैज्ञानिक तरीके से हटाने के बजाय उसे पास की खाई में डाला जा रहा है। जो आने वाले मानसून में शहर के लिए बड़ी तबाही का कारण बन सकता है। व्यापारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के पास इस पहाड़ को संभालने की तकनीक नहीं है।
Haridwar
बढ़ते अपराध और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल, विधायक आवास घेराव के दौरान कई गिरफ्तार

Haridwar News : धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ते अपराधों और नशे के अवैध कारोबार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
Table of Contents
बढ़ते अपराध और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल
Haridwar में बढ़ते अपराध और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने हल्लाबोल किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक मदन कौशिक के आवास का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोककर गिरफ्तार कर लिया।
विधायक आवास घेराव के दौरान कई गिरफ्तार
विधायक आवास की ओर कूच कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया। जब कार्यकर्ता नहीं माने और आगे बढ़ने पर अड़ गए। तो पुलिस ने एहतियातन कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूथ कांग्रेस का कहना है कि यदि जल्द ही अपराधों पर लगाम नहीं लगी और नशे के सौदागरों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो वे अपने आंदोलन को और अधिक उग्र करेंगे।
शहर में लगातार बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ लगातार
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि Haridwar में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अनामिका शर्मा जैसे गंभीर मामलों में अभी तक न्याय की गति धीमी है।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों का जाल तेजी से फैल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने मांग की कि पुलिस और प्रशासन इन नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करे और शहर में शांति व्यवस्था बहाल करे।
National20 hours agoकौन थे स्वामी विवेकानंद, जानिए सम्पूर्ण जीवन परिचय, शिक्षा Read More……
big news3 hours agoदेहरादून में AI से नियंत्रित होगी ट्रैफिक व्यवस्था, अब AI तय करेगा कब रुकेगी और चलेगी गाड़ी
Udham Singh Nagar2 hours agoकिसान आत्महत्या मामले में सीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, कई लोगों पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
Ramnagar22 hours agoरामनगर में दर्दनाक हादसा, डंपर में पेट्रोमैक्स से हाथ सेक रहे सोए चाचा-भतीजे की मौत
Roorkee22 hours agoभारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान, मांगे पूरी ना होने पर टोल प्लाज़ा पर ही करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
big news1 hour agoकिसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, SO और उपनिरीक्षक सस्पेंड
Haridwar21 hours agoभ्रष्टाचारियों के खिलाफ व्यापारियों का हल्लाबोल, हिल बाईपास मार्ग पर भ्रष्टाचार के आरोप
Haridwar2 hours agoकूड़ा फेंकने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी, देखकर हैरत में पड़े लोग, नगर आयुक्त दिए जांच के निर्देश






































