Pithauragarh
तेरहवीं का सामान लाते वक्त सूरज की मौत, गांववालों का सरकार पर फूटा गुस्सा!

Suraj Dies in 300-Ft Fall, Villagers Blame No Road Access
(JanmanchTVNews)पिथौरागढ़: कभी किसी के घर में तेरहवीं की तैयारी हो रही थी, और अगले ही पल उसी घर में मातम पसर गया। ये कोई कहानी नहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मोना गांव का खौफनाक सच है..एक ऐसा गांव जो आज़ादी के 77 साल बाद भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है।
1 जुलाई की शाम, 22 वर्षीय सूरज सिंह भंडारी की मौत ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया…बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। सूरज अपनी दादी की तेरहवीं के लिए सामान लेकर पैदल लौट रहा था, जब गांव के पास एक संकरे रास्ते पर उसका पैर फिसला और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसके साथ चल रहा उसका चचेरा भाई कमल भंडारी उसे गिरते हुए देख सन्न रह गया। उसने तुरंत गांववालों को खबर दी…लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गांव के लोगों ने बताया कि सूरज तक पहुंचना आसान नहीं था। खाई इतनी गहरी थी और रास्ता इतना खतरनाक, कि उसे निकालने में ग्रामीणों को तीन घंटे से ज्यादा लग गए। रस्सियों के सहारे जब तक सूरज को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया….तब तक डॉक्टर उसे मृत घोषित कर चुके थे।
सिर्फ सूरज नहीं गया… सवाल भी पीछे छोड़ गया
गांव की करीब 200 से ज्यादा आबादी, वर्षों से सड़क के लिए गुहार लगा रही है। पाताल भुवनेश्वर से महज़ 2 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़ा है। ग्रामीण बताते हैं कि इस रास्ते पर पहले भी लोग खाई में गिरकर घायल हो चुके हैं…लेकिन सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
नीलम भंडारी पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष, बताते हैं, “जहां सूरज गिरा, वहां पहले भी तीन लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। ये सिर्फ एक सड़क नहीं, गांव की ज़िंदगी और मौत का सवाल है।
हमारे बच्चों को क्या मौत के लिए छोड़ दिया गया है?
सूरज की मौत के बाद गांव की महिलाएं जब उसके परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचीं, तो उन्होंने वीडियो बनाकर अपना आक्रोश जताया। वीडियो में महिलाएं सरकार और जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए कहती हैं…जब चुनाव आते हैं, तो वोट मांगने के लिए ये रास्ता छोटा नहीं लगता। लेकिन सड़क बनवाने की बात आती है तो सब गायब हो जाते हैं।
मुआवजे की मांग, लेकिन सवाल अब भी कायम
नीलम भंडारी ने सरकार से सूरज के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
सरकार को चाहिए कि सुने…समझे और संवेदनशील हो
मोना गांव की यह घटना किसी अकेले परिवार का दर्द नहीं…बल्कि एक पूरे सिस्टम की उदासीनता की तस्वीर है। क्या एक युवक की जान जाने के बाद भी अधिकारी जागेंगे? या फिर अगला सूरज किसी और घर का उजाला बनकर बुझ जाएगा?
Pithauragarh
पिथौरागढ़ पंचायत चुनाव से पहले बड़ा हादसा! पहाड़ी बूथ तक पहुंचते कर्मचारी की मौत

उत्तराखंड पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हुआ। पहाड़ी बूथ तक जाते समय एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि एक पीठासीन अधिकारी फिसलकर घायल हो गया।
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हैं। कल, गुरुवार 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होना है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी विकासखंड के पोलिंग बूथों तक पहुंचने के लिए मतदान पार्टियां मुश्किल और खतरनाक रास्तों से गुजर रही हैं।
मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पिथौरागढ़ में तैनात वरिष्ठ सहायक 44 वर्षीय मनीष पंत अपनी टीम के साथ मुनस्यारी के प्राथमिक विद्यालय गोल्फा में बनाए गए पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए। सड़क से चार किलोमीटर दूर इस बूथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय अचानक मनीष पंत को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह बेहोश हो गए। कुछ ही देर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। शुरुआत में उनका शव हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाने की योजना बनी….लेकिन खराब मौसम के कारण शव को सड़क मार्ग से ही पिथौरागढ़ लाया जा रहा है। मूल रूप से बेरीनाग निवासी मनीष पंत का परिवार इस समय पिथौरागढ़ में रहता है। इस घटना से कर्मचारियों और प्रशासन में शोक की लहर है।
इधर, एक और बूथ पर ड्यूटी के लिए जा रहे पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार चामी भी दुर्घटना के शिकार हो गए। भैंसकोट बूथ की ओर जाते वक्त बदहाल रास्ते पर फिसलकर उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्हें तुरंत रेस्क्यू कर नाचनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उनकी जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी को भेजा गया है।
आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) दिगंबर आर्या ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुनस्यारी ब्लॉक में हार्ट अटैक से एक मतदान कर्मी की मौत हुई है, वहीं एक पीठासीन अधिकारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। दोनों मतदान केंद्रों पर नई व्यवस्था कर दी गई है।
लगातार बारिश और दुर्गम भूगोल के बावजूद पोलिंग पार्टियां लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में जुटी हुई हैं, मगर यह ड्यूटी कई बार जानलेवा चुनौती भी बन जाती है।
Pithauragarh
पूर्व केंद्रीय मंत्री Meenakshi Lekhi घायल! आखिर कैलाश यात्रा के दौरान क्या हुआ ऐसा? पढ़िए….

पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री Meenakshi Lekhi तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। गिरने से उनकी कमर में गहरी चोट आई है। डॉक्टरों ने एक्स-रे में उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट की पुष्टि की है। अब उन्हें रेस्क्यू कर भारत वापस लाया जाएगा।
पिथौरागढ़ प्रशासन ने उन्हें धारचूला के नाभीढांग से हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि भारी बारिश के चलते सबकी निगाहें मौसम पर टिकी हुई हैं। अगर मौसम ठीक रहा तो हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाएगा, वरना रेस्क्यू में दिक्कत आ सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल तिब्बत के दारचिन पहुंचा था। इसी दौरान मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिर पड़ीं, जिससे उनकी कमर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में रीढ़ की हड्डी में चोट की जानकारी सामने आई।
रविवार को रेस्क्यू टीम उन्हें वाहन से लिपुलेख तक लेकर आएगी, फिर स्टेचर या अन्य साधनों के जरिए नाभीढांग पहुंचाया जाएगा। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें देहरादून लाया जाएगा।
कुछ दिन पहले ही मीनाक्षी लेखी उत्साह के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा दल में शामिल होने पिथौरागढ़ पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। लेकिन अब इस हादसे के कारण उनका आगे यात्रा कर पाना संभव नहीं है। तय हो गया है कि वह इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी नहीं कर पाएंगी।
Breakingnews
पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: मुवानी के पास खाई में गिरी मैक्स, 6 की मौत!

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के मुवानी के निकट भण्डारी गांव के पास अभी-अभी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि यह टैक्सी मुवानी से बोकटा की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
स्थानीय प्रशासन और राहत टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…