Dehradun
उत्तराखंड: टाटा समूह ऊधमसिंह नगर जिले में बनाने जा रहा है इलेक्ट्रॉनिक सिटी, 10 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार।

देहरादून – देश का नामी औद्योगिक घराना टाटा समूह उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने जा रहा है। टाटा समूह ताइवान की कंपनियों के साथ मिलकर इस सिटी का निर्माण करेगा। जिले के खुरपिया फार्म में समूह के लिए 350 एकड़ भूमि आरक्षित कर ली गई है। उधर, इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद लगभग 10 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुल सकते हैं।

समूह के अधिकारी खुरपिया फार्म का निरीक्षण कर चुके हैं और अगले साल जनवरी 2025 में ताइवान की कंपनियों के प्रतिनिधि भी उत्तराखंड आएंगे। सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि पिछले साल वैश्विक निवेशक सम्मेलन में टाटा समूह ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस दिशा में समूह ने काम करना भी शुरू कर दिया है।
टाटा समूह ने अपने प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड में राहुल जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। माना जा रहा कि समूह अगले साल 2025 मध्य तक परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। टाटा के इलेक्ट्रॉनिक प्रमुख रणवीर ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम ने देहरादून में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव वित्त दिलीप जावलकर और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ एक दौर की वार्ता भी कर ली है।
इलेक्ट्रॉनिक सिटी के साथ टाटा समूह राज्य में एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने पर भी राजी है। राज्य सरकार ने समूह से यह अनुरोध किया था। केंद्र में राज्य के युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक सिटी और उद्योग जगत की मांग के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े क्षेत्र में अध्ययन कर रहे युवा यहां प्रशिक्षण ले सकते हैं। सिंगापुर सरकार के साथ भी राज्य में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने पर मंथन किया जा रहा है।
प्रदेश में जितनी भूमि पर टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने की योजना है, उसमें 10 हजार से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलने का अनुमान है। समूह कौशल विकास केंद्र बनाने पर भी सहमत है। इस केंद्र में प्रशिक्षित युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिटी में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
सचिव, मुख्यमंत्री एवं नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि टाटा समूह ऊधमसिंह नगर में इलेक्ट्रॉनिक सिटी विकसित करने के लिए तैयार है। यह प्रक्रिया अब आखिरी चरण में हैं। अगल साल जनवरी में टाटा की सहयोगी ताइवान कंपनियों की टीम भी उत्तराखंड मुआयना करने आएगी। इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनने से राज्य में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
Dehradun
सावधान ! देहरादून में जमीन की खरीद-फरोक्त में हो रही धोखाधड़ी, 2 मामले आए सामने

DEHRADUN: थाना नेहरु कॉलोनी में जमीन को लेकर धोखाधड़ी के दो मामले, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की
मुख्य बिंदु
देहरादून (DEHRADUN): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dehradun property scam रिटायर्ड अधिकारी से 63 लाख रुपये की ठगी
पहले मामले में नेशविला रोड निवासी जयकृत सिंह, जो सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, ने पुलिस को बताया कि वो देहरादून में जमीन खरीदना चाहते थे। इसी दौरान 4 सितंबर 2023 को उनकी मुलाकात प्रदीप सकलानी नाम के एक व्यक्ति से हुई। आरोपी ने अजबपुर कला में 241 वर्ग मीटर जमीन और उसके डाक्यूमेंट्स भी दिखाए, जिससे पीड़ित को उस पर भरोसा हो गया।
इसके बाद 1 अक्टूबर 2023 को गवाह की मौजूदगी में करीब 74 लाख 71 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में कुल 63 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। लेकिन, रकम लेने के बाद आरोपी लगातार रजिस्ट्री टालता रहा।
जांच में सामने आई आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि
जब काफी समय तक रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ित ने जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि आरोपी प्रदीप सकलानी पहले से ही कई मामलों में वांछित है और जमानत पर बाहर है। इसके बाद पीड़ित ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में महिला समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज
इसके आलावा दूसरे मामले में केदारपुरम निवासी कैलाश चंद जोशी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने जमीन खरीदने के लिए अजबपुर कला निवासी राजेश देवी और उसके पति अशोक कुमार से संपर्क किया था। आरोपियों ने केदारपुरम में एक प्लॉट दिखाकर उनसे 33 लाख 44 हजार रुपये ले लिए।
पैसे लेने के बाद जमीन किसी और को बेच दी
कुछ समय बाद आरोपियों ने जमीन के दाम बढ़ाने की बात कही और बाद में पता चला कि वही प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया गया है। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dehradun
देहरादून: 26 जनवरी पर घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, ये क्षेत्र रहेंगे प्रतिबंधित

Republic Day Traffic Plan Dehradun: दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान किया जारी, घर से निकलने से पहले देख लें एक बार
Republic Day Traffic Plan Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था की है। इसे लेकर पुलिस ने अपना ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। अगर आप भी गणतंत्र दिवस पर अपने घरों से बाहर निकलें तो एक बार अपनी सहूलियत के लिए ये ट्रैफिक प्लान अवश्य देखें।
मुख्य बिंदु
गणतंत्र दिवस समारोह के सुचारु और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परेड ग्राउण्ड के साथ उसके आसपास विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत आम नागरिकों से उत्तराखंड पुलिस ने सहयोग की अपील की है।
Dehradun today traffic plan – परेड ग्राउण्ड क्षेत्र में प्रतिबंध
- सबसे पहले, परेड ग्राउण्ड के चारों तरफ सभी प्रकार के वाहनों, ठेलियों एवं रेहड़ियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इसके साथ ही, गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ये क्षेत्र जीरो-जोन घोषित किया गया है। - वीआईपी और अधिकारीगणों के लिए प्रवेश व्यवस्था
- इसी कड़ी में, वीआईपी और अधिकारीगण ई.सी. रोड से सर्वे चौक होते हुए रोजगार तिराहा पार कर कान्वेंट तिराहे की ओर बढ़ते समय दाहिनी ओर स्थित वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट संख्या-01) से प्रवेश करेंगे।
परेड प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए व्यवस्था
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल सभी प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री बल, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस प्रतिनिधि एवं आम दर्शक अपने वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज अथवा काबुल हाउस (सर्वे चौक के निकट) में पार्क करेंगे। इसके बाद सभी को पैदल दून लाइब्रेरी से लगभग 20 मीटर आगे स्थित प्रवेश द्वार से परेड ग्राउण्ड में प्रवेश करना होगा।
पार्किंग व्यवस्था (26 January Parking Dehradun)
- सबसे पहले, वीआईपी एवं अधिकारीगण के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे निर्धारित रहेगी।
- इसके अलावा, परेड प्रतिभागियों, सुरक्षा बलों, प्रेस और बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज एवं काबुल हाउस क्षेत्र में पार्क किए जाएंगे।
- धर्मपुर, दर्शनलाल चौक एवं दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर ग्राउंड में पार्क होंगे।
- वहीं, सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग निर्धारित की गई है।
- राजपुर रोड से आने वाले प्रतिभागियों एवं दर्शकों के वाहन घंटाघर से दर्शनलाल चौक होते हुए रेंजर ग्राउंड भेजे जाएंगे।
- पासधारकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए डूंगा हाउस तथा स्मार्ट सिटी ग्राउंड में सैड पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
विक्रम वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
- रायपुर रूट (02 नंबर) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस मोड़े जाएंगे।
- धर्मपुर रूट (03 नंबर) के विक्रम तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे।
- आईएसबीटी रूट (05 नंबर) एवं कांवली रूट (08 नंबर) के विक्रम रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
- प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से लौटाए जाएंगे।
- राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार के रास्ते पुनः राजपुर रोड की ओर भेजे जाएंगे।
सिटी बसों के लिए डायवर्जन
- आईएसबीटी से राजपुर रोड जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए आगे बढ़ेंगी।
- रिस्पना की ओर से आने वाली बसें तहसील चौक से दून चौक एवं एमकेपी चौक होते हुए आराघर की ओर मोड़ी जाएंगी।
- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्त्रधारा रोड, आईटी पार्क होते हुए राजपुर रोड एवं घंटाघर की ओर भेजी जाएंगी।
बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउण्ड के चारों ओर यातायात नियंत्रण हेतु आउटर एवं इनर बैरियर लगाए जाएंगे।
- आउटर बैरियर प्वाइंट
- ई.सी. रोड सर्वे चौक
- मनोज क्लिनिक
- बुद्धा चौक
- दर्शनलाल चौक
- ओरिएंट चौक
- पैसिफिक तिराहा
यहां से केवल सीमित संख्या में वीआईपी एवं पासधारक वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी।
- इनर बैरियर प्वाइंट
- रोजगार तिराहा
- कनक चौक
- डूंगा हाउस
- लैंसडाऊन चौक
- कान्वेंट तिराहा
इन प्वाइंट्स से पासधारक एवं वीवीआईपी को छोड़कर किसी भी वाहन को परेड ग्राउण्ड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। आम नागरिक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े कर पैदल प्रवेश करेंगे।
Dehradun
रोज़गार मेले में 253 युवाओं का हुआ चयन, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Dehradun News: शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार देहरादून में “रोजगार मेला 2026” का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अजय टम्टा शामिल हुए।
Table of Contents
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने युवाओं को संबोधित करते हुए आज समस्त भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
जिसमें 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। युवाओं को रोज़गार देने के लक्ष्य की प्राप्ती हेतु इस तरह के रोज़गार मेलों के आयोजनों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उसके बाद उनकी तैनाती होगी।

रोज़गार मेले में हुआ था सभी 253 युवाओं का चयन
रोजगार मेले के माध्यम से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सीमाद्वार कैम्प में विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं अन्य संगठनों जैसे कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, डी.एफ.एस., एफ.एस.आई. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (ऋषिकेश) और इसरो में चयनित 253 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं भी दी गईं।

विभिन्न विभागों में तत्परता से हो रहा है काम
मुख्य अतिथि टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नवनियुक्त युवाओं की तरफ से आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से विभिन्न विभागों में तत्परता से कार्य हो रहा है। जिसके फलस्वरूप रोजगार मेले जैसी मुहिम से सरकारी नौकरियों में युवाओं को अवसर प्राप्त हो रहे है।
Dehradun22 hours agoदेहरादून: 26 जनवरी पर घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, ये क्षेत्र रहेंगे प्रतिबंधित
Kotdwar22 hours agoडेढ़ साल की मासूम बनी गुलदार का निवाला, आँगन में खेलते समय किया हमला
Rudraprayag21 hours agoरुद्रप्रयाग जिले में तैनात DSP प्रबोध कुमार घिल्डियाल को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
Dehradun21 hours agoसावधान ! देहरादून में जमीन की खरीद-फरोक्त में हो रही धोखाधड़ी, 2 मामले आए सामने





































