Haldwani
VIDEO: भारत पाक वॉर के वीर योद्धा ने केबल ट्रॉली से की अंतिम यात्रा, सिस्टम को आइना दिखाती यह तस्वीर

हल्द्वानी – हल्द्वानी रानीबाग के दानीजाला गांव में मूसलाधार बारिश में केबल ट्रॉली से लेकर जाना पड़ा शव, अंतिम संस्कार में हुई देरी, रानीबाग के दानीजाला गांव में मूसलाधार बारिश के बीच एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में देरी हो गई, क्योंकि गांववासियों के लिए शहर की ओर आने के लिए अभी तक ब्रिज नहीं बन पाया है, जिससे भारी बारिश के बीच गौला नदी उफान पर होने से बुजुर्ग के शव को केबल ट्रॉली के माध्यम से लाया गया।
गांव वालों ने नाराजगी जताते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि दशकों से सरकार गांव उनकी उपेक्षा कर रही है। जानकारी के मुताबिक,1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में प्रतिभाग करने वाले वीर योद्धा गोपाल जंग बस्नेत का बीते कल निधन हो गया। गोपाल जंग रानीबाग के दानीजाला में रहते थे, बीमारी के बाद 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके दो बेटे सेना में सेवारत हैं। गांव वालों ने बताया कि यहां करीब 20 परिवार रहते हैं, लेकिन फिर भी आज तक झूलापुल को लेकर पूरे गांव की दशकों की मांग अधूरी ही है। हल्द्वानी शहर से कुछ ही दूरी पर बसे इस गांव ने ब्रिटिश आर्मी से लेकर अब तक भारतीय सेना में देश की सेवा की है। आज भी लगभग एक दर्जन से अधिक युवा देश की सेवा के लिए सेना में सेवाएं दे रहे हैं। फिर भी अभी तक अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित हैं।
इस दौरान सेना से सेवानिवृत ग्रामवासी मेजर राजेंद्र सिंह, जीवन थापा, गोपाल सिंह थापा, राम सिंह थापा, विनोद थापा, किशन सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभात वस्नेत, मनीष वस्नेत, नरेंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Haldwani
सिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो

दिनदहाड़े IG और SSP आवास से 100 मीटर दूर लाखों की चोरी से हड़कंप
Haldwani News : हल्द्वानी में चोरों के हौंसलें बुलंद नजर आ रहे हैं। IG आवास और एसएसपी आवास से मात्र 100 मीटर दूर चोरों ने एक बुजुर्ग के घर चोरी की है। दिनदहाड़े लाखों की चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Table of Contents
IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी
Haldwani में आईजी और एसएसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर पॉज इलाका बद्रीपुर में दिनदहाड़े एक चोर ने बुजुर्ग के घर में घुसकर समान और जेवरात रखे बक्से को लेकर फरार हो गया। भारी भरकम स्टील के बक्से में बुजुर्ग महिला का जेवरात और कपड़े के अलावा नगदी रखा हुआ था।
CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
दिनदहाड़े हुई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि घर में घुसकर चोर बक्से को उठाया और अपने कंधों पर ले गया। बद्रीपुर निवासी दया नेगी ने बताया कि दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति कमरा किराए पर लेने आया।
बुजुर्ग महिला ने अपने नीचे फ्लोर का कमरा उसको दिखाने लगी इस दौरान चोर ने कहा कि वो अपनी पत्नी को बुलाकर ला रहा है। इस दौरान चोर मौका पाकर बुजुर्ग महिला के ऊपर फ्लोर में पहुंच गया और बुजुर्ग का भारी भरकम बक्सा कंधे पर उठाकर चंपत हो गया। महिला जब कमरे में आई तो बक्सा नहीं होने पर उसके होश उड़ गए।

Haldwani पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल
बुजुर्ग महिला ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद रवि जोशी को दी। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पार्षद रवि जोशी ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किए हैं। पार्षद ने आरोप लगाया कि आईजी और एसएसपी आवास के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का आवास है और वहां से 100 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े चोरी हो जाती है।
घर में अकेले रहती है बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला अपने Haldwani में अकेली रहती है जबकि उसके दो बेटे बाहर जॉब करते हैं। महिला ने कहा कि चोर ने उसको झांसे में लेकर कमरा किरा लेने की बात कही। इस दौरान वह कमरा दिखाने गई तो मौका पाकर वह घर में चोरी कर डाला। बुजुर्ग महिला ने पुलिस से चोर को पकड़ने की मांग की है।
500000 से अधिक के जेवरात चोरी – बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला ने बताया कि करीब 500000 से अधिक के जेवरात और सामान चोरी हुआ है। जिस बक्से को चोर ले गया उसी में उसका सारा कीमती सामान था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जहां देखा जा सकता है कि भारी भरकम बक्से को चोर कंधे पर लेकर जा रहा है।
big news
इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को मिली जमानत, विवादित टिप्पणी में हुआ था मुकदमा
Haldwani news: इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को मिली सशर्त जमानत, पाँच दिन बाद मिली राहत
मुख्य बिंदु
Haldwani news: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को आखिरकार जमानत मिल गई है। हल्द्वानी की एसीजे (द्वितीय) कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनकी सशर्त जमानत मंजूर कर दी। बता दें कि Jyoti Adhikari बीते पाँच दिनों से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थीं। उन पर उत्तराखंड के देवी–देवताओं और कुमाऊं की महिलाओं के बारे में विवादित टिप्पणी करने के साथ-साथ खुलेआम दराती लहराने के आरोप लगे थे। अब कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है।
8 जनवरी से जेल में थीं ज्योति अधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति अधिकारी को 13 जनवरी को जमानत का आदेश मिला। इससे पहले वो 8 जनवरी से जेल में बंद थीं। सिविल और दंड न्यायालय हल्द्वानी के अपर मुख्य सिविल जज (द्वितीय) की अदालत में सुनवाई के दौरान जमानत याचिका पर विचार किया गया और फिर कोर्ट ने जमानत मंजूर कर दी। उनके खिलाफ उत्तराखंड की महिलाओं और देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी मामला काफी तूल पकड़ गया था।
विवादित टिप्पणी और दराती लहराने के वीडियो से भड़का विवाद
दरअसल, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन चल रहा था। इस आंदोलन में Jyoti Adhikariभी सक्रिय रहीं। इसी दौरान उनके कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें वे हाथ में दराती लेकर नज़र आ रही थीं। साथ ही, उन पर महिलाओं और देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप भी लगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर विरोध तेज हो गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी।

शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
हल्द्वानी निवासी जूही चुफाल ने ज्योति अधिकारी के बयानों पर गंभीर आपत्ति लेते हुए मुखानी थाना पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और नोटिस भी जारी किया। नोटिस मिलने के बाद ज्योति के कुछ वीडियो फिर सामने आए, जिनमें वो इस मामले में कोर्ट में जाने की बात करती दिखाई दीं।
Jyoti Adhikari Bail- गिरफ्तारी के पाँच दिन बाद मिली जमानत
बाद में 8 जनवरी को मुखानी थाना पुलिस ने ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके बाद उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत याचिका दायर की गई। आज 13 जनवरी को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने जमानत मंजूर कर दी। इससे ज्योति अधिकारी और उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली।
Read more…
व्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, पहाड़ की महिलाओं और देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी
रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
Haldwani
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों को दी डिग्री

HALDWANI NEWS : राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया UOU दीक्षांत समारोह का उद्घाटन
HALDWANI NEWS : राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सोमवार को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कुल 18,146 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा स्तर की उपाधियाँ प्रदान की जबकि 6 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को मिली उपाधियाँ
इस अवसर पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों को युवा दिवस की बधाई देते हुये कहा कि सत्य, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों के साथ निरंतर सीखते रहने का संदेश दिया। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्यों की सराहना की तथा कहा कि विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को घर घर पहुँचाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अच्छा कार्य कर रहा है, विश्वविद्यालय ने कई शिक्षण संस्थान, कारागार, सेना, आईआईटी रुड़की जैसे संस्थानों से समझौता कर सभी को उच्च शिक्षा से जोड़ने का काम किया है।

शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया
राज्यपाल ने विभिन्न विधाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों से कहा कि आप लोग क्रान्तिकारी है अपने ज्ञान को प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों तक पहुच कर शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोई राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक कि शिक्षा को अपना मुख्य आधार न बनाए।
राज्यपाल ने कहा कि उठो जागो, तब तक जागो जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो। राष्ट्र सर्वाेपरि है और अपने आप में परिवर्तन लायें तथा अपने सपनों को लक्ष्य के रूप में परिभाषित करें।
युवा दिवस पर दिया प्रेरक संदेश
उन्होंने कहा शिक्षा एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है जीवन में सीखने की वृत्ति एक विद्यार्थी के भीतर हमेशा होनी चाहिए। जिज्ञासा का उदय व उसके शमन हेतु निरंतर अन्वेषण एक शिक्षार्थी का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा आज के युग में डिजिटल शिक्षा हमारी आवश्यकता है राष्ट्र की प्रगति शिक्षा व्यवस्था से तय होती है।

डिजिटल शिक्षा को बताया समय की आवश्यकता
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2027 विकसित भारत का संकल्प लिया गया है उसे साकार करने हेतु यह शिक्षण संस्थान भी अपने स्तर से अमृत कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसकी शिक्षा से तय होती है
60 देशों के 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी जुड़े
शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ने का कार्य इस विश्वविद्यालय द्वारा नियंत्रित तौर पर किया जा रहा है। 60 से अधिक देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षणार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साइबर सुरक्षा डिजिटल जैसे पाठ्यक्रम यहां संचालित हो रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला प्रदेश का यह प्रथम विश्वविद्यालय है ।इस पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी बधाई दी इस अवसर पर विभिन्न पत्रिकाओं वार्षिक कैलेंडर हिंदी वेबसाइट का भी लोकार्पण किया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नवीन चन्द्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विस्तार, शोध गतिविधियों एवं शिक्षण गुणवत्ता सुदृढ़ीकरण के प्रयासों की जानकारी दी।
दीक्षांत समारोह में विद्यापरिषद के सदस्य प्रो. पी.एस. बिष्ट, डॉ. एच.सी. पुरोहित एवं कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. बी.एस. राजपूत, रमेश चंद्र बिंजोला और डॉ. अजय कुमार गुप्ता, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम एस चौहान, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी, प्रो. एच पी शुक्ला, प्रो. उमा जोशी उपस्थित थे।
big news5 hours agoउत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Rudraprayag23 hours agoअगस्त्यमुनि में डोली के प्रवेश को लेकर गरमाया मामला, लोगों ने गेट तोड़ने का किया प्रयास
Haridwar6 hours agoरात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला
Haridwar23 hours agoकुंभ से पहले हरिद्वार में गैर-हिंदू प्रवेश निषेध की मांग तेज, गंगा सभा ने अधिकारियों-पत्रकारों से की ये अपील
Breakingnews23 hours agoधामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, 19 प्रस्तावों को मिली मंत्रिमंडल की मंजूरी, यहां पढ़ें फैसले
big news4 hours agoउपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब मिलेगा…
uttarakhand weather22 hours agoउत्तराखंड में 16 जनवरी बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
Uttarakhand21 hours agoबागेश्वर में SARRA की अहम बैठक, गरुड़ गंगा समेत जल स्रोतों के पुनर्जीवन पर जोर




































