Haridwar
विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम न्यूयार्क में लगेगीं योगऋषि बाबा रामदेव की मोम की प्रतिमा, बने पहले भारतीय संन्यासी।

हरिद्वार – योगऋषि स्वामी रामदेव ऐसे पहले भारतीय संन्यासी बन गए हैं, जिनकी मोम की प्रतिमा विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम न्यूयार्क में नजर आएगी। उनकी प्रतिमा का अनावरण दिल्ली में किया गया। भारतीय संस्कृति, संन्यास और सनातन योग परंपरा के वैश्विक प्रसार के दृष्टिकोण से इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दिल्ली पहुंचे स्वामी रामदेव ने अपने संदेश में कहा कि मैडम तुसाद म्यूजियम न्यूयॉर्क में 200 से ज्यादा बड़ी हस्तियों के स्टैच्यू लगे हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा तथा शाहरूख खान आदि भी शामिल हैं। इनमें शामिल होने पर भारत के एक संन्यासी को जिस गर्व की अनुभूति हो रही है, उससे ज्यादा देशवासियों को है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत के योग व आयुर्वेद पर हैं। अब तो अमेरिका में भी मेड इन यूएस और मेड बाई अमेरिका के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी को लेकर जो गतिविधियां पतंजलि की ओर से चलाई जा रही हैं, उसे अब पूरी दुनिया अपना रही है।
स्वामी रामदेव ने कहा कि इस प्रतिकृति को बनाने में लगभग 200 कलाकारों का पुरुषार्थ तथा लगभग दो करोड़ रुपये की लागत आई है। यह कास्ट का विषय नहीं हैं, यह एक कॉन्सेप्ट है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व की पूजा करो, चित्र नहीं चरित्र की पूजा करो। इसलिए हमने इसको न कोई मूर्ति बोला, न इसकी पूजा की और न ही कोई प्राण प्रतिष्ठा की, यह मात्र प्रेरणा के लिए है।
Haridwar
हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियां हुई तेज, पूरे मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

आगामी कुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। तैयारियों को लेकर हरिद्वार की कुंभ मेलाधिकारी सोनिका ने कहा कि इस बार प्रशासन का प्रमुख ध्यान स्थायी प्रकृति के कार्यों को पूरा करने पर है। ताकि मेले के बाद भी उनका लाभ स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को मिलता रहे।
हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियां हुई तेज
मेलाधिकारी ने बताया कि कुंभ मेले के लिए मूलभूत अवसंरचना को मजबूत करने पर तेज़ी से काम चल रहा है। जिसमें निम्नलिखित कार्य शामिल हैं घाटों का निर्माण एवं सुधार सड़कों का विकास नए पुलों का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जायेंगे।मेलाधिकारी सोनिका ने जानकारी दी कि इन स्थायी कार्यों के लिए अब तक 15 से 16 कार्यों के लिए सरकारी आदेश जारी किए जा चुके हैं, और इतने ही अन्य कार्यों को जल्द ही मंज़ूरी मिलने की प्रक्रिया में हैं।सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेने की योजना बनाई है।
पूरे मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
मेलाधिकारी ने बताया की”पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। साथ ही, एआई-आधारित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके इन कैमरों की 24×7 मॉनिटरिंग की जाएगी।”इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और यातायात जाम की स्थिति पर नज़र रखना और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
मेलाधिकारी सोनिका ने विश्वास जताया कि हाल के बड़े पर्वों और स्नानों में भारी भीड़ को देखते हुए, आगामी कुंभ में भी श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी मात्रा में बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसी अनुमान के आधार पर अपनी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर रहा है। कुछ अन्य निर्माण कार्यों के संबंध में निर्णय प्रक्रिया में है। जिसकी घोषणा जल्द ही उचित निर्देश मिलने के बाद की जाएगी।
Dehradun
पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट, पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे और गनर पर आरोप

देहरादून : पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन का परिवार एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार चर्चाएं उनके बेटे दिव्य प्रताप को लेकर तेज हैं। पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और उनके गनर पर पूर्व मुख्यसचिव के बेटे से मारपीट के आरोप लगे हैं।
मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट के गंभीर आरोप
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन निवासी ओल्ड मसूरी रोड ने 15 नवंबर को थाना राजपुर, देहरादून में शिकायत दर्ज करवाई कि 14 नवंबर को जब वो दिलाराम चौक से साईं मंदिर की तरफ जा रहे थे। तभी पैसिफिक मॉल के पास पीछे से आ रही दो कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन जगह कम होने की वजह से वो दोनों करों को साइड नहीं दे पाए। इसके बाद मसूरी डायवर्जन पर एक सफेद रंग की लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
पूर्व खानपुर विधायक के बेटे पर हैं मारपीट के आरोप
आरोप है कि लैंड क्रूजर से एक व्यक्ति और गनर नीचे उतरे इनके साथ गाड़ी में कुछ और लोग भी मौजूद थे। इनमें से कुछ युवक बाहर आए और उन्होंने पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींच कर मारपीट शुरू कर दी। गनर पर आरोप है कि उसने पीड़ित को सड़क पर गिराकर लातें मारी। पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी। उनके शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी और फिर मारपीट करके फरार हो गए ।
मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार सवार व्यक्तियों की पहचान खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर कॉन्स्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी से पत्राचार किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के बाद हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Haridwar
लक्सर में बीच सड़क पर युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

हरिद्वार के लक्सर में दिनदहाड़े एक युवक को बीच सड़क पर बदमाशों ने गोली मार दी। युवक को बदमाशों ने ताबड़तोड़ी गोलियां मारी जिसमें से उसे दो गोलियां लगी हैं। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लक्सर में बीच सड़क पर युवक को बदमाशों ने मारी गोली
लक्सर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आने से सनसनी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक अपने दोस्तों के साथ गांव जा रहे एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें युवक को दो गोलियां लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। रंजिश के चलते ही युवक पर गोलियां चलाई गई हैं। पुलिस मामले की जाचं में जुट गई है और हमलावरों की तलाश कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को भी दे दी है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
















































