Rishikesh
चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में आई कमी, प्रशासन ने पंजीकरण से पहले की टोकन व्यवस्था को किया ख़त्म।

ऋषिकेश – चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आ गई। इससे यात्रा प्रशासन ने पंजीकरण से पहले की टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया है। ट्रांजिट कैंप में प्रतिदिन औसतन 2,600 से 2,700 तीर्थयात्री पंजीकरण के लिए काउंटरों पर पहुंच रहे हैं।

एक जून से यात्रा प्रशासन की ओर से 1,500 तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण का स्लॉट बनाया गया था। कुछ दिन बाद 2,000 का स्लॉट जारी किया गया फिर 3,000 किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चार हजार का स्लॉट जारी करने की घोषणा कर दी। बाद में यह बाध्यता भी खत्म कर दी।
बीते तीन दिनों ट्रांजिट कैंप में औसत 2,600 से 2,700 तीर्थयात्री काउंटर पर पंजीकरण कराने के लिए पहुंच रहे हैं। ट्रांजिट कैंप परिसर में तीर्थ यात्रियों की भीड़ नजर नहीं आ रही है। कम तीर्थ यात्रियों के आने से यात्रा प्रशासन ने अब पंजीकरण से पहले टोकन देने की व्यवस्था खत्म कर दी है। अब तीर्थयात्री सीधे काउंटर पर आकर पंजीकरण करवाकर चारधाम की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
चारधाम यात्रा प्रशासन ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि टोकन व्यवस्था को खत्म किया गया है। प्रतिदिन औसतन 2,600 से 2,700 तीर्थयात्री पंजीकरण करवाकर सीधे चारधाम की यात्रा पर जा रहे हैं।
Accident
ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर में कुंजापुरी के पास सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमें से पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 20 घायल बताए जा रहे हैं जिनको क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।
ऋषिकेश में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर के पास कुंजापुरी में सड़क हादसे का शिकार हो गयी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस में 28 लोग सवार थे। जिनमें से पांच कि मौके पर ही मौत हो चुकी है, 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है। राहत और बचाव दल तेज़ी के साथ कार्य कर रहे हैं। 
तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया
घायल यात्रियों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि राहत और बचाव के काम तेज गति से किया जा रहे हैं सबसे पहले घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है और अगर जरूरत पड़ती है तो हायर सेंटरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सचिव आपदा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में गुजरात के अलावा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के यात्री सफल कर रहे थे।

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बस के ब्रेक में कोई प्रॉब्लम हुई है, उसके बाद ही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे में 20 लोग घायल है। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। घायलों में दो से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही है। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है।
-अजय सिंह, देहरादून एसएसपी-
Rishikesh
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग से कर रहे शराब तस्करी ,ऋषिकेश से आया चौंकाने वाला मामला।
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग में मिली शराब की बोतलें, ऋषिकेश में आबकारी विभाग की बड़ी करवाई।
ऋषिकेश: जहाँ एक ओर प्रदेश भर के लोग तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शराब तस्करी के एक अनोखे मामले ने सबको चौंका दिया है। अवैध शराब तस्कर पुलिस ओर आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने ऋषिकेश में एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है।
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से कर रहा था शराब तस्करी
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट को चंद्रेश्वर नगर में अवैध शराब की बिक्री की खबर मिली। उसके बाद टीम ने एक दुकान पर छापा मारा, तो उन्हें वहां एक नामी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से एक पेटी से ज़्यादा शराब के क्वाटर बरामद हुए।
ऑनलाइन डिलीवरी बैग से रहा था पुलिस को झांसा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित कुमार बताया। आरोपी अंकित कुमार ने खुलासा किया कि वह पुलिस और आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहा था। ऑनलाइन डिलीवरी बैग का उपयोग करने के कारण वह आसानी से पुलिस की गिरफ्त से बचकर अवैध शराब तस्करी को अंजाम दे रहा था।
Rishikesh
निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, SDRF की तलाश जारी

ऋषिकेश: ऋषिकेश के प्रतिष्ठित लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। निर्माणाधीन बजरंग सेतु (कांच का पुल) से एक युवक गुरुवार देर रात गंगा में गिर गया। युवक अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आया था, और घटना के वक्त पुल पर चढ़ा हुआ था। हादसे के बाद से युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पुल के उस हिस्से पर चला गया था जहां शीशे का काम अधूरा था…और वहीं से फिसलकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुल निर्माण में लगे मजदूर भी सकते में हैं।
चेतावनियों के बावजूद रुका नहीं आवागमन
हालांकि प्रशासन और निर्माण एजेंसी द्वारा बार-बार चेतावनी और रोक-टोक की जा रही थी…लेकिन इसके बावजूद पर्यटक लगातार निर्माणाधीन पुल पर चढ़ते रहे। कोई सेल्फी लेता मिला, कोई टहलता, तो कोई वीडियो बनाते हुए देखा गया।
मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ के कारण पुल का कार्य बार-बार बाधित हो रहा था। कई बार पर्यटक रोकने पर विवाद करते थे, और कुछ तो वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत की धमकी तक देते थे। यहां तक कि दशहरे के दिन भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ डाले थे। प्रशासन की ओर से कोई सख़्त कदम न उठाए जाने के चलते पुल अव्यवस्थित बना रहा…और अंततः एक दर्दनाक हादसे का कारण बन गया।
निर्माण कार्य कर रही एजेंसी का कहना है कि पुल अब अंतिम चरण में है…लेकिन भीड़ और अव्यवस्था के कारण समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो रहा है। एजेंसी ने प्रशासन से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान पर्यटकों की आवाजाही सीमित की जाए…और निर्धारित समय में ही लोगों को पुल क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाए।
big news15 hours agoखटीमा में दो गुटों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी से इलाके में हड़कंप, एक युवक की मौत
Dehradun9 hours agoDIT यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, उद्यमिता और नशामुक्त समाज का दिया संदेश
Dehradun13 hours agodehradun weather : देहरादून में बादलों के साथ हुई दिन की शुरूआत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Cricket14 hours agoADKR vs DC Dream11 Prediction | ILT20 2025-26, 13वां मैच
big news13 hours agoUttarakhand BJP ने की इस जिले के मोर्चा अध्यक्षों के नाम की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट
Dehradun10 hours agoCM DHAMI ने महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारंभ, हजारों किसानों को मिलेगा लाभ
big news11 hours agoIMA Passing Out Parade की थल सेनाध्यक्ष ने ली सलामी, देश को मिले 491 जाबांज अफसर
big news16 hours agoIMA की पासिंग आउट परेड आज, देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें बाहर





































