Champawat
तीन युवकों ने पहले नाबालिग का अपरहण…फिर ट्रक में डालकर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार।

चंपावत – चंपावत के अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों पर नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप लगा है। युवकों ने नाबालिग (16) का अपहरण कर ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों ने पहले नाबालिग को बहलाकर अपहरण किया और फिर ट्रक में बैठा लिया। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। कोतवाली पीएस नेगी ने बताया परिजनों की तहरीर के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 137, 127, 142, 70, 74 और पॉक्सो के तहत रबीश भट्ट, संजय भट्ट और योगेश थ्वाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रबीश भट्ट और योगेश भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपित युवक योगेश थ्वाल फारार है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जबकि आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मामले की जांच दरोगा राधिका भंडारी कर रही है। दो आरोपियों की मेडिकल जांच भी की गई। तीन नये कानूनों में बदलाव के बाद बीएनएस 2023 में यह पहला मामला है, जो पुलिस ने दर्ज किया है।
Accident
टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर सड़क हादसा, एक युवक की मौत, पांच घायल !

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले से बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर गेंडाखाली के समीप एक तेज रफ्तार मैक्स जीप ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के पास खड़े पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मैक्स जीप का चालक भी घायल हो गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान निर्मल सिंह (25 वर्ष) पुत्र शिवराज सिंह, निवासी कार्की फार्म, टनकपुर के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में घायल व्यक्तियों की सूची….
योगेश सिंह (24) पुत्र स्व. कल्याण सिंह, निवासी गेंडाखाली
पवन सिंह कनवाल (25) पुत्र विशन सिंह, निवासी गेंडाखाली
महेश बोहरा (24) पुत्र राजेंद्र बोहरा, निवासी टनकपुर
मोहित कनवाल (28) पुत्र हीरा सिंह, निवासी गेंडाखाली
राकेश बोहरा (35) पुत्र रतन सिंह, निवासी उचौलीगोठ (मैक्स जीप चालक)
घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. नौनिहाल ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें से दो घायलों को गंभीर स्थिति के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। मैक्स चालक का इलाज फिलहाल जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की वजह मानी जा रही है।
#Champawatroadaccident #TanakpurPurnagiricrash #Speedingvehiclecollision #Fataljeepcaraccident #Uttarakhandtrafficmishap
Champawat
नैनीताल की प्रियंका भट्ट को चंपावत में मिली पहली प्रशासनिक जिम्मेदारी

चंपावत/नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की बेटी और 2022 बैच की उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की अधिकारी प्रियंका भट्ट ने अपने प्रशासनिक करियर की पहली ज़िम्मेदारी चंपावत जिले में जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) के रूप में संभाल ली है। उन्होंने मंगलवार को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग की ओर से उनका स्वागत किया गया। अब तक चंपावत जिले का कार्यभार प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी मनोज साह संभाल रहे थे।
जिला पूर्ति अधिकारी पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले प्रियंका भट्ट उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की वर्ष 2022 बैच की अधिकारी के रूप में मुख्यालय में तैनात थीं। अब उन्हें चंपावत जिले के जिला पूर्ति विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
प्रियंका भट्ट ने कहा कि उनकी प्राथमिकता चंपावत जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को अधिक पारदर्शी, सुलभ और लाभार्थी-केंद्रित बनाना रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राशन वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की E-POS मशीनों से संबंधित दिक्कतें, भाड़े की दरें और अन्य मांगें विभाग की प्राथमिकता में रहेंगी और इन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
चंपावत जिले को करीब एक वर्ष बाद पूर्णकालिक जिला पूर्ति अधिकारी मिली हैं। इससे पूर्व यहां प्रभारी स्तर पर कार्य चल रहा था। चंपावत को दूसरी बार महिला DSO मिली हैं। इससे पहले शिल्पी शुक्ला अप्रैल 2020 तक इस पद पर कार्यरत थीं।
प्रियंका भट्ट मूल रूप से नैनीताल जिले से हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा उत्तराखंड में ही प्राप्त की और लगातार प्रयासों से राज्य सिविल सेवा में सफलता हासिल की। मुख्यालय में अपनी पूर्व तैनाती के बाद अब उन्हें पहली नियुक्ति चंपावत में मिली है…जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण चरण है।
#DistrictSupplyOfficerUttarakhand #PriyankaBhattPostingChampawat #PublicDistributionSystem #UKPSC2022BatchOfficer
Accident
टनकपुर-चंपावत हाईवे पर बड़ा हादसा: मिनी ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत…

चंपावत: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। अमरु बैंड के पास एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा गुरुवार देर शाम उस वक्त हुआ जब दिल्ली नंबर का मिनी ट्रक (DL 1 LMB 8241) चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहा था। अमरु बैंड के पास ट्रक अचानक सड़क से फिसलकर कई सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और खाई में उतरकर ट्रक चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत 108 एंबुलेंस से टनकपुर उप-जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर आफताब अंसारी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आदेश कुमार (35 वर्ष), पुत्र सुरेश कुमार, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना वाहन की तकनीकी खराबी के कारण हुई या चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
#ChampawatAccident #MiniTruckCrash #TanakpurHighway #DriverDeath #RoadAccident
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…